jiomart distributor registration se kamaye best for 2021-22

0
591
jiomart distributor registration se kamaye
jiomart distributor registration se kamaye

jiomart distributor registration se kamaye

जियो मार्ट डिस्ट्रीब्यूटर रजिस्ट्रेशन से कैसे कमाए

jiomart distributor registration se kamaye 

Jio Mart बना रहा डिस्ट्रिब्यूटर, जान लें पूरी प्रिक्रिया कैसे ऑनलाइन घर पर ही registration कर सकते है !

जियो-मार्ट क्या है ? what is jio mart ?

जियो-मार्ट एक तरह का शॉपिंग पोर्टल है जो आपको सभी चीजों की खरीदारी करने का मौका देगा, यह एक ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी सेवा है जिसकी मदद से ग्राहक घरेलू जरूरतों का सामान मंगवा सकते हैं यह एक ऑनलाइन तो ऑफलाइन मार्केट प्लस (online to offline market plus) है! जिसके तहत नजदीकी किराना स्टोर की मदद से ग्राहकों को किराने का सामान उपलब्ध कराया जाएगा ! अभी JioMart की सर्विस सिर्फ मुंबई के नवी मुंबई, ठाणे और कल्याण क्षेत्रों में ही है! jiomart distributor registration se kamaye 

अब बात करते है jio mart की 

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ई-कॉमर्स पोर्टल JioMart की शुरुआत कर चुकी है! इसके जरिए ग्राहक अन्य ऑनलाइन ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म के जैसे ही ग्रॉसरी ऑर्डर कर सकते हैं,हालांकि अभी जियोमार्ट की सर्विस मुंबई के नवी मुंबई, ठाणे और कल्याण क्षेत्रों में ही है! धीरे-धीरे देश के अन्य हिस्सों में भी इसके शुरू होने की उम्मीद है ! जियोमार्ट की ई-कॉमर्स में एंट्री होने से अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart), बिग बास्केट (Big Basket), ग्रोफर्स (Grofers) को टक्कर मिलने का अनुमान है!

JIO MART पर ऑर्डर प्लेस करने के लिए वॉट्सऐप को माध्यम बनाया गया है! इसके पीछे मकसद है,कि ग्राहक अपने आस पास की किराना दुकानों से भी सामान की डिलीवरी पा सकें जियोमार्ट के जरिए रिलायंस 3 करोड़ किराना दुकानदारों को जोड़ने की प्लानिंग किए हुए है! वॉट्सऐप के स्वामित्व वाली Facebook को उम्मीद है, कि JioMart और वॉट्सऐप की साझेदारी से WhatsApp किराना स्टोर्स और ग्राहकों के बीच संपर्क का प्राइमरी तरीका बन जाएगा !

overview of jio mart 2020 details

Name of Organization Reliance India Limited
Known As RIL
Name of App JIO Mart / Jiomart Kirana
Jiomart E-Commerce Platform
Product 50000 Product, Groceries and other essential Items
Objective will help the customers with their purchases
Details included Retailer, Seller, Vendor, Kirana, Franchise, Distributor
Official web site www.jio.com/jiomart

कैसे बन सकते हैं ? JIO MART डिस्ट्रीब्यूटर?

jiomart distributor registration se kamaye
jiomart distributor registration se kamaye
  • JioMart की शुरुआत होने के साथ अब कई किराना स्टोर इससे जुड़ना चाहेंगे! कंपनी के निर्धारित मानकों को पूरा कर जियोमार्ट पर डिस्ट्रीब्यूटर बना जा सकता है! जियो द्वारा अपने सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए निर्धारित मानक इस तरह हैं!
  • डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए इच्छुक पार्टी डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में होनी चाहिए और उसके पास जियो के साथ बिजनेस करने के लिए पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए!
  • इच्छुक फर्म के पास पर्याप्त फाइनेंस होना चाहिए! jiomart distributor registration se kamaye 
  • उसकी मार्केट में आवश्यकतानुरूप इक्विटी(equity) होनी चाहिए और रिटेलर्स के साथ अच्छे संबंध होने चाहिए!

Documents Required for JioMart Distributorship

JIO MART के आवश्यक document क्या है-

  • Two passport size photographs
  • Voter ID or Aadhar card photocopy
  • Address document
  • Firm certificates
  • PAN Card
  • GST certificate

JioMart डिस्ट्रीब्यूटर बनने का प्रॉसेस या प्रिक्रिया

jiomart distributor registration se kamaye
jiomart distributor registration se kamaye
  • jiomart distributor registration se kamaye
    jiomart distributor registration se kamaye

    https://partnercentral.jioconnect.com/ web/guest/distributors पर जाकर “I am interested” बटन पर क्लिक करें !

  • अब फॉर्म में नाम, ईमेल, शहर, पता, मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स भरकर कैप्चा डालकर सबमिट करें !
  • इसके बाद डिस्ट्रीब्यूटर बनने का आवेदन कंपनी तक पहुंच जाएगा!
  • जैसे-जैसे जियोमार्ट की सर्विस शुरू होगी, योग्यता के आधार पर डिस्ट्रीब्यूटरशिप मिलेगी!
  • RDS/डिस्ट्रीब्यूटर के प्रावधानों के अनुरूप कंपनी की लोकल सेल्स टीम डिस्ट्रीब्यूटर्स को मंजूरी देती!

READ MORE:- Top 100 Mixed Gk Questions and Answers for 2021-22 all competitive exam

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here