Madhya-Pradesh Labour Inspector Syllabus 2020 -2021 Important

Madhya-Pradesh Labour Inspector Syllabus

2020 – 2021

मध्यप्रदेश लेबर इंस्पेक्टर सिलेबस 2020-2021

नमस्कार दोस्तो, targetforstudy पर आप सभी का स्वागत है ! आज की हमारी यह पोस्ट सामान्य ज्ञान पर आधारित है ! इस पोस्ट में हम आपको Madhya-Pradesh Labour Inspector Syllabus 2020-21 की जानकारी उपलब्ध कराऐंगे , जो कि आपको आने वाली all competitive exam जैसे –mppsc,ssc,bank,railway and other competition exam में ली जाने वाली सभी परीक्षाओं में काम आयेगी ! दोस्तो ये पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण हैं , इसमें सभी विषय के प्रश्न उत्तर सम्मिलित हैं जो आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगे ! इसे अच्छे से पढिये !

!! All The Best !! Madhya-Pradesh Labour Inspector Syllabus 2020-21

MP लेबर इंस्पेक्टर सिलेबस 2020 -2021 (मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल) द्वारा लेबर इंस्पेक्टर के अंतर्गत विभिन्न पदों का सिलेबस इस पोस्ट में दिया गया है !

जो उम्मीदवार Madhya-Pradesh Labour Inspector भर्ती 2020 -21 की परीक्षा देने वाले है! उनके लिए यह जानना बहुत जरुरी है,की परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न आते है! और कौन से विषय शामिल है, और कौन से विषय से कितने अंक के प्रश्न पूछे जाते है!

Madhya-Pradesh Labour Inspector की परीक्षा प्रतिवर्ष होती है ! लेकिन 2016-17 से भर्ती नहीं हुई है अतः अनुमान यह है, की इस वर्ष 2020-21 में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती निकाली जायेगी ! अतः जो विधार्थी इस भर्ती का इंतजार कर रहे है! उनके लिए सुनहरा अवसर है, वो अपनी तैयारी निरंतर जारी रखे !

इस  पोस्ट में हम आपको यह बताने वाले है, कि Madhya-Pradesh Labour Inspector 2020-21 भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले है! जैसे कौन-से विषय में से किस बारे में पूछा जायेगा!

Madhya-Pradesh Labour Inspector 2020-21 से संबंधित जानकारी यहाँ targetforstudy.com पर उपलब्ध है ! इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी आपको नीचे बताई जा रही है ! जो इस प्रकार है –

MPPEB Labour Inspector Syllabus 2020-21 को विभाग ने दो भागो में बाटा गया है ! प्रथम भाग में विज्ञान, हिंदी, गणित, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न किये जाते है ! तथा द्वितीय भाग में अभिरुचि, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किक योग्यता, सामान्य प्रबंधन से संबंधित प्रश्न किये जाते है | MPPEB Labour Inspector Syllabus 2020-21 के अंतर्गत उपरोक्त विषय के बारे में पूछेंगे, आप सिलेबस को अच्छी तरह से समझ ले ! मप्र व्यापम लेबर इंस्पेक्टर की परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होते है! तथा कुल 200 अंक का पेपर होता है और एक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है!

भाग - A (100 अंक )विज्ञान, हिन्दी, गणित, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान
भाग - B (100 अंक )अभिरुचि, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किक योग्यता, सामान्य प्रबंधन !

Madhya-Pradesh Labour Inspector Syllabus 2020 -2021 मध्यप्रदेश लेबर इंस्पेक्टर सिलेबस 2020 -2021

Level of ExamPapersSubjectMarksDuration
GraduatePaper AHindi,
English,
Mathematics,
General Knowledge
10090 min.
Higher
Secondary
(10+2)
Paper BGeneral Awareness,
Computer Knowledge,
Logical Ability,
General Management
10090 min.
Total2003 Hrs.

Madhya-Pradesh Labour Inspector Syllabus 2020-21

HINDI (हिंदी) subject-

  • समानर्थी व् पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द में उत्तर
  • विलोम शब्द
  • मुहावरे
  • लोकोक्तियाँ
  • संधि विच्छेद
  • बहुवचन
  • शब्द निर्माण
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  • वाक्य अशुध्दि संसोधन के प्रश्न
  • अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध रूप में लिखना
  • शब्दों के स्त्रीलिंग
  • रचना और रचियता

Madhya-Pradesh Labour Inspector Syllabus 2020-21

MATHEMATICS (गणित) Subject –

  • अनुक्रम
  • बहुपद
  • सरलीकरण
  • निर्देशांक ज्यामिति
  • त्रिकोणमिति
  • प्रतिशत
  • लघुगणक
  • सरल और चक्रवर्द्धि ब्याज
  • कार्य समय
  • संख्या प्रणाली
  • युगो पर समस्या
  • डाटा पर्याप्त
  • सरलीकरण
  • समय और कार्य
  • लाभ और हानि
  • अंश और दशमलव
  • लघुत्तम समापवर्तक
  • महत्तम समापवर्तक
  • समय और दुरी
  • औसत
  • मिश्रण और आरोप
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृध्दि ब्याज
  • डाटा व्याख्या
  • सेट
  • त्रिभुज
  • स्पर्श रेखा इत्यादि |
  • Number System
  • Squares and Square Roots
  • HCF and LCM
  • Percentage and Averages
  • Cubes and Cube Roots
  • Profit, Loss and Discount
  • Simple Interest and Compound Interest.
  • Ratio and Proportion
  • Partnership
  • Geometry
  • Algebra
  • Statistics
  • Trigonometry

    Madhya-Pradesh Labour Inspector Syllabus 2020 - 2021 मध्यप्रदेश लेबर इंस्पेक्टर सिलेबस 2020-2021
    Madhya-Pradesh Labour Inspector Syllabus
    2020 – 2021
    मध्यप्रदेश लेबर इंस्पेक्टर सिलेबस 2020-2021

Madhya-Pradesh Labour Inspector Syllabus 2020-21

ENGLISH (अंग्रेजी) Subject-

  • वर्तनी / पता लगाना
  • एक शब्द प्रतिस्थापन
  • प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष में रूपांतरण
  • वाक्य का सुधार
  • एक मार्ग में वाक्यों का फेरवेल
  • बोध मार्ग
  • समानार्थी / पर्यावाची
  • क्लोज पैसेज
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • खाली जगह भरे
  • विलोम शब्द
  • क्रियाओ की सक्रिय
  • निष्क्रिय आवाज, इत्यादि !
  • VERB
  • ADVERB
  • TENSES
  • Subject-Verb Agreement.
  • Error Correction.
  • Articles
  • Fill in the Blanks.
  • Sentence Rearrangement.
  • Comprehension.
  • Grammar.
  • Vovabulary.
  • Idioms & Phrases.
  • Unseen Passages.
  • Antonyms
  • Synonyms etc. Madhya-Pradesh Labour Inspector Syllabus 2020-21

General Knowledge & Awareness

(सामान्य ज्ञान एवं अभिरुचि) Subject-

  • संस्कृति
  • इतिहास
  • आर्थिक विज्ञान
  • मध्यप्रदेश का सामान्य ज्ञान
  • सामान्य निति
  • प्रमुख नदिया
  • प्रमुख वन्यजीव
  • राष्ट्रिय उद्धान
  • भारतीय संविधान
  • सिचाई की योजना
  • खेल
  • मध्यप्रदेश की प्रमुख हस्तियाँ
  • वैज्ञानिक अनुसन्धान
  • Indian Constitution.
  • History.
  • Geography.
  • Culture.
  • sports.
  • Current events.
  • Awards and Honors.
  • General Politics.
  • Current Affairs – National & International.
  • Important Financial & Economic News.
  • Important Days.
  • Science – Inventions & Discoveries.
  • Books and Authors.
  • India And Its Neighboring Countries.
  • General Policy Including Indian Constitution.
  • Economics Scene.
  • Scientific Research etc.

Madhya-Pradesh Labour Inspector Syllabus 2020-21

Computer Knowledge (कंप्यूटर – ज्ञान) Subject –

  • प्रस्तुति ज्ञान
  • स्प्रेड शीट
  • वर्ड प्रोसेसिंग
  • विंडोस
  • एमएस ऑफिस
  • नेटवर्किंग अवधारणा
  • कंप्यूटर फंडामेंटल इत्यादि Madhya-Pradesh Labour Inspector Syllabus 2020-21

Reasoning and Logical Abilities (तर्क शक्ति) Subject-

  • चित्रा शृंखला
  • न्याय
  • रैकिंग और समय क्रम
  • कथन और धारणाय
  • बैठक व्यवस्था
  • रक्त संबंध
  • निर्णय लेना
  • दिशा बोध परिक्षण
  • पहेली
  • शब्द गठन
  • संख्या
  • कारन और प्रभाव
  • वर्गीकरण
  • श्रंखला
  • समानता
  • कथन और निष्कर्ष
  • श्रखला परिक्षण
  • इनपुट और आउटपुट
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • वर्णमाला शृंखला, अभिकथन और तर्क इत्यादि  Madhya-Pradesh Labour Inspector Syllabus 2020-21

Logical Ability

  • Number Series
  • Non- Verbal Series
  • Coding Decoding
  • Arithmetical Reasoning
  • Number Ranking
  • Directions
  • Analogy
  • Mirror Images
  • Blood Relations
  • Alphabet Series
  • Embedded Figures
  • Clocks & Calendars
  • Decision Making
  • Statement Conclusion  Madhya-Pradesh Labour Inspector Syllabus 2020-21
  • Cubes and Dice etc.

दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं की ये पोस्ट आपको कैसी लगी! आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा धन्यवाद !

READ MORE :- 120 IMPORTANT ONE LINER GK QUESTIONS for mppsc,ssc, and other competitive exam

Leave a Comment