Top 100 Mixed Gk Questions and Answers for 2021-22 all competitive exam

Top 100 Mixed Gk Questions and Answers

नमस्कार दोस्तो, targetforstudy  पर आप सभी का स्वागत है ! आज की हमारी यह पोस्ट सामान्य ज्ञान पर आधारित है ! इस पोस्ट में हम आपको Top 100 Mixed Gk Questions and Answers  की जानकारी उपलब्ध कराऐंगे , जो कि आपको आने वाली all competitive exam जैसे – mppsc,ssc,bank,railway and other competition exam में ली जाने वाली सभी परीक्षाओं में काम आयेगी ! दोस्तो ये पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण हैं , इसमें सभी विषय के प्रश्न उत्तर सम्मिलित हैं जो आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगे ! इसे अच्छे से पढिये !

!! All The Best !! Top 100 Mixed Gk Questions and Answers

  1. पीड़कनाशियों का प्रयोग किया जाता है – कीटों के विनाश के लिए
  2. मछलियों के यकृत-तेल में प्रचुरता होती है – विटामिन-डी की  
  3. कम्प्यूटर का दिमाग (Brain) होता है । – सी.पी.यू. (CPU)
  4. किस कारण वायु-शीतन अधिक उपयुक्त होता है – गर्म और शुष्क जलवायु के लिए
  5. पारिस्थितिक तंत्र में नाइट्रोजन का परिसंचरण होता है – जीवाणु (Bacteria) द्वारा
  6. कुछ वायरसों में आर. एन. ए. होता है, परन्तु डी. एन. ए. नहीं, इससे पता चलता है – आर. एन. ए. आनुवांशिकी (R. N. A. Genetics) जानकारी को सम्प्रेषित करती है !
  7. एक्यूपंक्चर(Acupuncture) हैसुइयों के माध्यम से उपचार विधि
  8. आहार-नाल (Alimentary canal) में स्टार्च के पाचन में अंतिम उत्पाद होता है – माल्टोज (Maltose)
  9. भारत के दक्षिणतम छोर (Southern tip) का नाम है  – इन्दिरा पॉइन्ट (निकोबार द्वीप)
  10. पैमानों की खोज ने यह सिद्ध कर दिया है कि सिंधु घाटी के लोग माप और तौल से परिचित थे, यह खोज हुई थी । – हड़प्पा(Harappa) में      Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
  11. वह भाषा जिसका ज्यादा प्रयोग ‘बौद्धवाद’ के प्रचार के लिए किया गया – पाली (PALI)
  12. सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा कब आता है – सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) में
  13. बहुअंडपी (Multicarpillary) वियुक्तांडपी (Apocarpous) जायांगीयता (Gynoecium) से किस किस्म का फल प्राप्त होता है – गुच्छेदार (Tufted)
  14. ‘भारतीय अशांति का जनक’ किसे समझा जाता है – बालगंगाधर तिलक (Bal Gangadhar Tilak)
  15. मानव शरीर में विकिरण (X-किरणों या y-किरणों आदि) के कारण हुई क्षति को किसमें मापा जाता है। – रेम (Rems)
  16. जीवों के उनके पर्यावरण के संबंध में अध्ययन को क्या कहते हैं पारिस्थितिकी विज्ञान (Ecology)
  17. ऑक्टेन संख्या के लिए किस यौगिक का न्यूनतम मान होता है –  nहेप्टेन (n-heptane)
    Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
  18. आपूर्ति की मात्रा में वृद्धि किसे दर्शाती है आपूर्ति वक्र के दक्षिणपंथी आंतरण
  19. ध्वनि प्रदूषण (स्तर) की यूनिट क्या है  – डेसीबल (Decibel)
  20. औषधियों में स्वापक (एनीस्थीसिया) के रूप में यौगिकों के किस युगल का प्रयोग किया जाता है – नाइट्रस ऑक्साइड, क्लोरोफार्म (Nitrous oxide, chloroform)
  21. आभासी वृक्ष रहित विरल वनस्पति कहाँ पाई जाती है – टुंड्रा प्रदेश (Tundra region) में
  22. ‘चुम्बकीय क्षेत्र'(Magnetic field) की यूनिट क्या है – टेसला (Tesla)
  23. ‘लोकतांत्रिक केन्द्रीकरण’ किसकी महत्त्वपूर्ण विशिष्टता है – समाजवादी राज्य (Socialist state)
  24. किस राष्ट्रीय राजमार्ग को शेरशाह सूरी मार्ग कहते हैं – राष्ट्रीय राजमार्ग नं.-1(National Highway No.-1)
  25. केन्द्र और राज्य के बीच केन्द्रीय संसाधनों के निर्णय पर परामर्श करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा किस निकाय का गठन किया जाता है – वित्त आयोग (Finance Commission)
  26. भारत के संविधान में भारत को किस रूप में वर्णित किया गया है – राज्यों का संघ (Union of states)
  27. कम्प्यूटर में द्वितीयक संग्रहण सिस्टम के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है – फ्लॉपी (Floppy)
  28. डॉ. सी. वी. रमन को किस क्षेत्र में कार्य करने के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था – प्रकाश प्रकीर्णन (light scattering)      Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
  29. किसी परिवार द्वारा अपने निजी उपयोग के लिए मक्खन एवं घी तैयार करना किसका भाग है  – निजी लेखा निर्माण (Personal account creation)
  30. संक्रमण आयन (Transition ion) किसमें प्रकाश को अवशोषित कर लेते हैं – दृश्य क्षेत्र (visual field)
  31. ढलवाँ लोहे में कार्बन का प्रतिशत कितना होता है – 3 से 5%
  32. यूरोप में आलू की पैदावार किसने शुरू की थी – पुर्तगीज (Portuguese)
  33. एल्फा कण किसके परमाणु का नाभिक होता है – हीलियम (Helium)  Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
  34. प्रोग्रामिंग में कुछ कथनों की बार-बार पुनरावृत्ति को प्रायः क्या कहते हैंलूपिंग (Looping)
  35. भारत में आजकल नं. 1 पर चल रही सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ‘फेसबुक(Facebook)’ के निर्माता कौन हैं  – मार्क जुकरबर्ग (Mark zuckerberg)
  36. सिलिकॉन किसका पॉलिमर है डाएऐल्किल डाइक्लोरी सिलेन (Di-alkil Di-chlori Silen)
  37. दाँत और हड्डियाँ किससे मजबूती और दृढ़ता प्राप्त करते हैं कैल्सियम (Calcium)
  38. शार्क (Shark) में किस प्रकार की पूँछ पाई जाती है  – विषमपालि पूँछ (Skeleton tail)
  39. सिग्मारूपी बृहदांत्र किसका भाग है – बड़ी आँत (Large intestine)
  40. धारा का वहन करने के समय सुचालक कैसा होता है – ऋणात्मकतः आवेशित
  41. विटामिन B-12 में कोबाल्ट की उपस्थिति को सर्वप्रथम किसके द्वारा सिद्ध किया गया था – स्पेक्ट्रोस्कोपी (Spectroscopy)    Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
  42. तेल बिखराव के शोधन के लिए आनुवंशिक हेर-फेर द्वारा प्राकृतिक आइसोलेटों से उत्पन्न किस जीवाणु प्रभेद का प्रयोग किया जा सकता है नाइट्रोसोमोनस (Nitrosomonas)
  43. ठोस अपशिष्ट पर अप्रवेश्य पदार्थ के विलेपन को क्या कहते हैं  – संपुटन (Encapsulation)
  44. जल उपचार में पराबैंगनी किरणों का प्रयोग किस रूप में किया जा सकता है – रोगाणुनाशक (Germicide)
  45. डी. एन. ए. में थायामिडाइन द्विभाजी संरचना किसके कारण होती है – यू.वी.-किरणों (UV rays)
  46. भारत में कौन-सी नदी विभ्रंश-घाटी में बहती है – नर्मदा (Narmada)
  47. दो बड़े भू-समूहों को जोड़ने वाली संकीर्ण भू-पट्टी को क्या कहते हैं । – भू-संधि (स्थलडमरूमध्य)
  48. चूना-पत्थर के ढाँचे बनाने वाले छोटे-छोटे समुद्री जीवों को क्या कहते हैं –  मूंगा चट्टान
  49. अपातनी कहाँ का मुख्य जनजातीय समूह है – अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)    Top 100 Mixed Gk Questions and Answers

    Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
    Top 100 Mixed Gk Questions and Answers    Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
  50. कौन-सा पादप रंजक रक्त एवं सुदूर-रक्त प्रकाश क्षेत्र में अवशोषित हो जाता है – फाइटोक्रोम (Phytochrome)
  51. मदनमोहन मालवीय को ‘महामना’ की पदवी किसने दी थीमहात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)
  52. यू० एस० हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में सेनेटर के रूप में प्रवेश करने वाला पहला हिन्दू-अमेरिकन कौन है – तुलसी गब्बार्ड (Tulsi Gabbard)    Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
  53. अमोनियम सल्फेट में उपस्थित नाइट्रोजन का प्रतिशत कितना है – 21 प्रतिशत
  54. 1923 ई. में स्वराज पार्टी बनाने के लिए मोतीलाल नेहरू के साथ मिलने वाला कांग्रेस का अन्य नेता कौन था – चितरंजन दास (Chittaranjan Das)
  55. भारतीय संविधान के किस भाग में मूल कर्त्तव्य निर्धारित किए गए हैं  – IV-A
  56. स्टील, रबर से अधिक प्रत्यास्थ है, क्यों  – स्टील को अधिक विरूपण बल चाहिए
  57. मौखिक गर्भनिरोधक के रूप में प्रयुक्त हार्मोन कौन-सा है – प्रोजेस्ट्रोन (Progesterone)
  58. सीमापार प्रदूषण या अम्ल वर्षा का क्या कारण है – नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाइ-ऑक्साइड (Nitrogen oxide and sulfur dioxide)
  59. मदन मोहन मालवीय ने ‘दि हिन्दुस्तान टाइम्स’ की अर्थव्यवस्था के लिए किस बैंक से ऋण लिया था – पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)      Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
  60. रुधिर वर्ग (Blood group) का पता किसने लगाया था  – लैंडस्टीनर (Landsteiner) ने
  61. डीपीटी वेक्सीन किन बीमारियों से बचाव के लिए दिया जाता है डिप्थीरिया, काली खाँसी एवं टिटेनस (Diphtheria, whooping cough and tetanus)
  62. हीरकों का दाम जल से अधिक होता है, क्यों क्रेताओं के लिए उनकी सीमांत उपयोगिता जल से अधिक होती है
  63. 5% जल वाले एथनॉल को क्या कहते हैं – परिशोधित स्पिरिट (Refined spirit)
  64. ‘वन स्ट्रॉ रेवोल्यूशन (One straw revolution) ‘ किसने लिखा था – मेसनोबू फुकुओका (Masonobu Fukuoka) ने
  65. प्राकृतिक आपदा जिसमें गहरी झील के जल से कार्बन डाइ-ऑक्साइड सहसा फूटती है, क्या कहलाती है। – लिमिनिक (Liminic)
  66. ‘चाहे मुझे आपका मत मिला या नहीं, मैंने आपको सुना है, मैंने आपसे सीखा है,आपने मुझे बेहतर राष्ट्रपति बनाया है’ किसने कहा था  – बराक ओबामा (Barack Obama) ने
  67. किसानों की कुल जनसंख्या को उपलब्ध कृषि-योग्य भूमि के क्षेत्रफल से विभाजित करने पर मिलता है – कृषि घनत्व (Agricultural density)
  68. किस प्रक्रिया द्वारा श्वसन के दौरान गैसें रुधिर में प्रवेश करती हैं और फिर उसे – छोड़ती है। – विसरण (Diffusion)    Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
  69. हृदय वंचित (Deprived of heart) है – ऐच्छिक पेशी (Elective muscle) से
  70. मृदा की लवणता मापी जाती है  – चालकता मापी से  
  71. दाद कौन-सा रोग है । – कवकी (Fungi) 
  72. उपकरणों को किससे घेरकर उन्हें बाह्य चुम्बकीय प्रभावों से बचाया जा सकता है।पीतल का शील्ड (Brass shield)
  73. अपकेन्द्री बल (Centrifugal force) कैसा बल है – आभासी बल (Virtual force)
  74. ऑटोमोबाइलों में प्रयुक्त द्रव चालित ब्रेक एक प्रत्यक्ष अनुप्रयोग है – पास्कल के नियम (Pascal’s law) का
  75. पूर्णतः अंतर संयोजित नेटवर्क संस्थिति (Fully interconnected network topology) के लिए एक अन्य नाम है – मेश (Mesh)    Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
  76. एमाइडों को किस अभिक्रिया द्वारा एमाइनों में बदला जा सकता है – हॉफमान (Hoffmann)
  77. प्रति-अम्ल (Anti-acid) के रूप में प्रयोग किया जाने वाला क्षारक (Base) होता है  – मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड (Magnesium hydroxide)
  78. आयरन को जंग लगने से रोकने के लिए कौन-सी प्रक्रिया लाभकारी नहीं है – अनीलन (Anilan)
  79. विकृतीकृत एल्कोहल (Denatured alcohol)पीने के लिए ठीक नहीं होता क्योंकि इसमें विषैले पदार्थ होते हैं
  80. प्रदूषकों के रूप में फीनोलिक्स (Phenolics) को गंदे पानी से किसका प्रयोग करके निकाला जा सकता है – बहुलक अधिशोषक (Polymer adsorbent)
  81. लेओन वालरस, अल्फ्रेड मार्शल, जेएम कीन्स एवं लियोनेल रॉबिन्स में से ‘आंशिक विश्लेषण’ का मास्टर मानते हैं – लेओन वालरस (Leon Walrus) को
  82. यह विनिर्दिष्ट करने का अधिकार किसके पास है कि किन जातियों को अनुसूचित जातियाँ माना जाएगा  – राष्ट्रपति (President)
  83. ध्रुवीय भालुओं (Polar bears) में किसके लिए उपचार होता है – वृक्क की खराबी (Kidney failure)
  84. किसी जल विद्युत शक्ति केन्द्र में ऊर्जा का चरम स्रोत है –  जल की गतिज ऊर्जा (Kinetic energy of water)      Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
  85. भारत अन्य देशों के साथ ‘दोहरा कर परिहार समझौता (Double avoidance agreement) ‘ (डीटीएए) किसको बढ़ाने के लिए कर रहा है । – द्विपक्षीय व्यापार (Bilateral trade)
  86. केरल उच्च न्यायालय की पीठ स्थित है – एर्नाकुलम (Ernakulam) में
  87. वायु प्रदूषण के फलस्वरूप लोगों को फुफ्फुस कैंसर (Lung cancer) से अधिक मारने वाला रोग है – वातस्फीति (Emphysema)
  88. भारत में सबसे घनी आबादी (Most densely populated) वाला राज्य है  – बिहार (BIHAR)
  89. प्रतिभा पलायन का कारण है – रोजगार के अवसरों की कमी (Lack of employment opportunities)
  90. मानव विकास सूचकांक किसने बनाया था – UNDP (United Nations Development Programme) 
  91. सौरमण्डल में सबसे बड़ा ग्रह है – बृहस्पति (Jupiter)      Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
  92. प्रायद्वीपीय भारत में क्षेत्रीय मृदा कौन है – वन मृदा (Forest soil)
  93. वैदिक कविताओं का गद्य संग्रह है – संहिताएँ (Codes)
  94. जनसंख्या (Population) के अध्ययन को कहते हैंजनांकिकी (Demographics)
  95. दूधिया चूना : सोडियम सल्फेट, सज्जी (ग्लॉबर साल्ट)-कैल्सियम सल्फेट, साल्ट पीटर : पोटैशियम नाइट्रेट एवं जिप्सम : कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड में से किस युग्म का मिलान सही है  – साल्ट पीटर : पोटैशियम नाइट्रेट (Salt Peter: Potassium Nitrate)
  96. पुस्तक ‘पाकिस्तान : बियॉण्ड द क्राइसिज स्टेट (Beyond the Crisis State)’ का लेखक कौन है  – मलीहा लोथी (Maleeha Lodhi)    Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
  97. जड़त्व की माप (Measurement of inertia ) क्या है – द्रव्यमान (The mass)
  98. कौन -सा ईधन न्युनतम पर्यावरणीय प्रदुषण उत्पन्न करता है – हाइड्रोजन (Hydrogen)
  99. ‘देशबंधु’ के रूप में जाना जाता है – सी.आर.दास (C.R. DAS) को 
  100. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, किस राज्य में बाल लिंग अनुपात सबसे कम (lowest Child sex ratio) है – हरियाणा (Haryana)

READ MORE :- 120 IMPORTANT ONE LINER GK QUESTIONS for mppsc,ssc, and other competitive exam

Leave a Comment