Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
नमस्कार दोस्तो, targetforstudy पर आप सभी का स्वागत है ! आज की हमारी यह पोस्ट सामान्य ज्ञान पर आधारित है ! इस पोस्ट में हम आपको Top 100 Mixed Gk Questions and Answers की जानकारी उपलब्ध कराऐंगे , जो कि आपको आने वाली all competitive exam जैसे – mppsc,ssc,bank,railway and other competition exam में ली जाने वाली सभी परीक्षाओं में काम आयेगी ! दोस्तो ये पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण हैं , इसमें सभी विषय के प्रश्न उत्तर सम्मिलित हैं जो आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगे ! इसे अच्छे से पढिये !
!! All The Best !! Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
- पीड़कनाशियों का प्रयोग किया जाता है – कीटों के विनाश के लिए
- मछलियों के यकृत-तेल में प्रचुरता होती है – विटामिन-डी की
- कम्प्यूटर का दिमाग (Brain) होता है । – सी.पी.यू. (CPU)
- किस कारण वायु-शीतन अधिक उपयुक्त होता है – गर्म और शुष्क जलवायु के लिए
- पारिस्थितिक तंत्र में नाइट्रोजन का परिसंचरण होता है – जीवाणु (Bacteria) द्वारा
- कुछ वायरसों में आर. एन. ए. होता है, परन्तु डी. एन. ए. नहीं, इससे पता चलता है – आर. एन. ए. आनुवांशिकी (R. N. A. Genetics) जानकारी को सम्प्रेषित करती है !
- एक्यूपंक्चर(Acupuncture) है – सुइयों के माध्यम से उपचार विधि
- आहार-नाल (Alimentary canal) में स्टार्च के पाचन में अंतिम उत्पाद होता है – माल्टोज (Maltose)
- भारत के दक्षिणतम छोर (Southern tip) का नाम है – इन्दिरा पॉइन्ट (निकोबार द्वीप)
- पैमानों की खोज ने यह सिद्ध कर दिया है कि सिंधु घाटी के लोग माप और तौल से परिचित थे, यह खोज हुई थी । – हड़प्पा(Harappa) में Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
- वह भाषा जिसका ज्यादा प्रयोग ‘बौद्धवाद’ के प्रचार के लिए किया गया – पाली (PALI)
- सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा कब आता है – सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) में
- बहुअंडपी (Multicarpillary) वियुक्तांडपी (Apocarpous) जायांगीयता (Gynoecium) से किस किस्म का फल प्राप्त होता है – गुच्छेदार (Tufted)
- ‘भारतीय अशांति का जनक’ किसे समझा जाता है – बालगंगाधर तिलक (Bal Gangadhar Tilak)
- मानव शरीर में विकिरण (X-किरणों या y-किरणों आदि) के कारण हुई क्षति को किसमें मापा जाता है। – रेम (Rems)
- जीवों के उनके पर्यावरण के संबंध में अध्ययन को क्या कहते हैं – पारिस्थितिकी विज्ञान (Ecology)
- ऑक्टेन संख्या के लिए किस यौगिक का न्यूनतम मान होता है – n–हेप्टेन (n-heptane)
Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
- आपूर्ति की मात्रा में वृद्धि किसे दर्शाती है – आपूर्ति वक्र के दक्षिणपंथी आंतरण
- ध्वनि प्रदूषण (स्तर) की यूनिट क्या है – डेसीबल (Decibel)
- औषधियों में स्वापक (एनीस्थीसिया) के रूप में यौगिकों के किस युगल का प्रयोग किया जाता है – नाइट्रस ऑक्साइड, क्लोरोफार्म (Nitrous oxide, chloroform)
- आभासी वृक्ष रहित विरल वनस्पति कहाँ पाई जाती है – टुंड्रा प्रदेश (Tundra region) में
- ‘चुम्बकीय क्षेत्र'(Magnetic field) की यूनिट क्या है – टेसला (Tesla)
- ‘लोकतांत्रिक केन्द्रीकरण’ किसकी महत्त्वपूर्ण विशिष्टता है – समाजवादी राज्य (Socialist state)
- किस राष्ट्रीय राजमार्ग को शेरशाह सूरी मार्ग कहते हैं – राष्ट्रीय राजमार्ग नं.-1(National Highway No.-1)
- केन्द्र और राज्य के बीच केन्द्रीय संसाधनों के निर्णय पर परामर्श करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा किस निकाय का गठन किया जाता है – वित्त आयोग (Finance Commission)
- भारत के संविधान में भारत को किस रूप में वर्णित किया गया है – राज्यों का संघ (Union of states)
- कम्प्यूटर में द्वितीयक संग्रहण सिस्टम के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है – फ्लॉपी (Floppy)
- डॉ. सी. वी. रमन को किस क्षेत्र में कार्य करने के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था – प्रकाश प्रकीर्णन (light scattering) Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
- किसी परिवार द्वारा अपने निजी उपयोग के लिए मक्खन एवं घी तैयार करना किसका भाग है – निजी लेखा निर्माण (Personal account creation)
- संक्रमण आयन (Transition ion) किसमें प्रकाश को अवशोषित कर लेते हैं – दृश्य क्षेत्र (visual field)
- ढलवाँ लोहे में कार्बन का प्रतिशत कितना होता है – 3 से 5%
- यूरोप में आलू की पैदावार किसने शुरू की थी – पुर्तगीज (Portuguese)
- एल्फा कण किसके परमाणु का नाभिक होता है – हीलियम (Helium) Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
- प्रोग्रामिंग में कुछ कथनों की बार-बार पुनरावृत्ति को प्रायः क्या कहते हैं – लूपिंग (Looping)
- भारत में आजकल नं. 1 पर चल रही सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ‘फेसबुक(Facebook)’ के निर्माता कौन हैं – मार्क जुकरबर्ग (Mark zuckerberg)
- सिलिकॉन किसका पॉलिमर है – डाएऐल्किल डाइक्लोरी सिलेन (Di-alkil Di-chlori Silen)
- दाँत और हड्डियाँ किससे मजबूती और दृढ़ता प्राप्त करते हैं – कैल्सियम (Calcium)
- शार्क (Shark) में किस प्रकार की पूँछ पाई जाती है – विषमपालि पूँछ (Skeleton tail)
- सिग्मारूपी बृहदांत्र किसका भाग है – बड़ी आँत (Large intestine)
- धारा का वहन करने के समय सुचालक कैसा होता है – ऋणात्मकतः आवेशित
- विटामिन B-12 में कोबाल्ट की उपस्थिति को सर्वप्रथम किसके द्वारा सिद्ध किया गया था – स्पेक्ट्रोस्कोपी (Spectroscopy) Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
- तेल बिखराव के शोधन के लिए आनुवंशिक हेर-फेर द्वारा प्राकृतिक आइसोलेटों से उत्पन्न किस जीवाणु प्रभेद का प्रयोग किया जा सकता है – नाइट्रोसोमोनस (Nitrosomonas)
- ठोस अपशिष्ट पर अप्रवेश्य पदार्थ के विलेपन को क्या कहते हैं – संपुटन (Encapsulation)
- जल उपचार में पराबैंगनी किरणों का प्रयोग किस रूप में किया जा सकता है – रोगाणुनाशक (Germicide)
- डी. एन. ए. में थायामिडाइन द्विभाजी संरचना किसके कारण होती है – यू.वी.-किरणों (UV rays)
- भारत में कौन-सी नदी विभ्रंश-घाटी में बहती है – नर्मदा (Narmada)
- दो बड़े भू-समूहों को जोड़ने वाली संकीर्ण भू-पट्टी को क्या कहते हैं । – भू-संधि (स्थलडमरूमध्य)
- चूना-पत्थर के ढाँचे बनाने वाले छोटे-छोटे समुद्री जीवों को क्या कहते हैं – मूंगा चट्टान
- अपातनी कहाँ का मुख्य जनजातीय समूह है – अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
- कौन-सा पादप रंजक रक्त एवं सुदूर-रक्त प्रकाश क्षेत्र में अवशोषित हो जाता है – फाइटोक्रोम (Phytochrome)
- मदनमोहन मालवीय को ‘महामना’ की पदवी किसने दी थी – महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)
- यू० एस० हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में सेनेटर के रूप में प्रवेश करने वाला पहला हिन्दू-अमेरिकन कौन है – तुलसी गब्बार्ड (Tulsi Gabbard) Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
- अमोनियम सल्फेट में उपस्थित नाइट्रोजन का प्रतिशत कितना है – 21 प्रतिशत
- 1923 ई. में स्वराज पार्टी बनाने के लिए मोतीलाल नेहरू के साथ मिलने वाला कांग्रेस का अन्य नेता कौन था – चितरंजन दास (Chittaranjan Das)
- भारतीय संविधान के किस भाग में मूल कर्त्तव्य निर्धारित किए गए हैं – IV-A
- स्टील, रबर से अधिक प्रत्यास्थ है, क्यों – स्टील को अधिक विरूपण बल चाहिए
- मौखिक गर्भनिरोधक के रूप में प्रयुक्त हार्मोन कौन-सा है – प्रोजेस्ट्रोन (Progesterone)
- सीमापार प्रदूषण या अम्ल वर्षा का क्या कारण है – नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाइ-ऑक्साइड (Nitrogen oxide and sulfur dioxide)
- मदन मोहन मालवीय ने ‘दि हिन्दुस्तान टाइम्स’ की अर्थव्यवस्था के लिए किस बैंक से ऋण लिया था – पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
- रुधिर वर्ग (Blood group) का पता किसने लगाया था – लैंडस्टीनर (Landsteiner) ने
- डीपीटी वेक्सीन किन बीमारियों से बचाव के लिए दिया जाता है – डिप्थीरिया, काली खाँसी एवं टिटेनस (Diphtheria, whooping cough and tetanus)
- हीरकों का दाम जल से अधिक होता है, क्यों – क्रेताओं के लिए उनकी सीमांत उपयोगिता जल से अधिक होती है
- 5% जल वाले एथनॉल को क्या कहते हैं – परिशोधित स्पिरिट (Refined spirit)
- ‘वन स्ट्रॉ रेवोल्यूशन (One straw revolution) ‘ किसने लिखा था – मेसनोबू फुकुओका (Masonobu Fukuoka) ने
- प्राकृतिक आपदा जिसमें गहरी झील के जल से कार्बन डाइ-ऑक्साइड सहसा फूटती है, क्या कहलाती है। – लिमिनिक (Liminic)
- ‘चाहे मुझे आपका मत मिला या नहीं, मैंने आपको सुना है, मैंने आपसे सीखा है,आपने मुझे बेहतर राष्ट्रपति बनाया है’ किसने कहा था – बराक ओबामा (Barack Obama) ने
- किसानों की कुल जनसंख्या को उपलब्ध कृषि-योग्य भूमि के क्षेत्रफल से विभाजित करने पर मिलता है – कृषि घनत्व (Agricultural density)
- किस प्रक्रिया द्वारा श्वसन के दौरान गैसें रुधिर में प्रवेश करती हैं और फिर उसे – छोड़ती है। – विसरण (Diffusion) Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
- हृदय वंचित (Deprived of heart) है – ऐच्छिक पेशी (Elective muscle) से
- मृदा की लवणता मापी जाती है – चालकता मापी से
- दाद कौन-सा रोग है । – कवकी (Fungi)
- उपकरणों को किससे घेरकर उन्हें बाह्य चुम्बकीय प्रभावों से बचाया जा सकता है। – पीतल का शील्ड (Brass shield)
- अपकेन्द्री बल (Centrifugal force) कैसा बल है – आभासी बल (Virtual force)
- ऑटोमोबाइलों में प्रयुक्त द्रव चालित ब्रेक एक प्रत्यक्ष अनुप्रयोग है – पास्कल के नियम (Pascal’s law) का
- पूर्णतः अंतर संयोजित नेटवर्क संस्थिति (Fully interconnected network topology) के लिए एक अन्य नाम है – मेश (Mesh) Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
- एमाइडों को किस अभिक्रिया द्वारा एमाइनों में बदला जा सकता है – हॉफमान (Hoffmann)
- प्रति-अम्ल (Anti-acid) के रूप में प्रयोग किया जाने वाला क्षारक (Base) होता है – मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड (Magnesium hydroxide)
- आयरन को जंग लगने से रोकने के लिए कौन-सी प्रक्रिया लाभकारी नहीं है – अनीलन (Anilan)
- विकृतीकृत एल्कोहल (Denatured alcohol) – पीने के लिए ठीक नहीं होता क्योंकि इसमें विषैले पदार्थ होते हैं
- प्रदूषकों के रूप में फीनोलिक्स (Phenolics) को गंदे पानी से किसका प्रयोग करके निकाला जा सकता है – बहुलक अधिशोषक (Polymer adsorbent)
- लेओन वालरस, अल्फ्रेड मार्शल, जेएम कीन्स एवं लियोनेल रॉबिन्स में से ‘आंशिक विश्लेषण’ का मास्टर मानते हैं – लेओन वालरस (Leon Walrus) को
- यह विनिर्दिष्ट करने का अधिकार किसके पास है कि किन जातियों को अनुसूचित जातियाँ माना जाएगा – राष्ट्रपति (President)
- ध्रुवीय भालुओं (Polar bears) में किसके लिए उपचार होता है – वृक्क की खराबी (Kidney failure)
- किसी जल विद्युत शक्ति केन्द्र में ऊर्जा का चरम स्रोत है – जल की गतिज ऊर्जा (Kinetic energy of water) Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
- भारत अन्य देशों के साथ ‘दोहरा कर परिहार समझौता (Double avoidance agreement) ‘ (डीटीएए) किसको बढ़ाने के लिए कर रहा है । – द्विपक्षीय व्यापार (Bilateral trade)
- केरल उच्च न्यायालय की पीठ स्थित है – एर्नाकुलम (Ernakulam) में
- वायु प्रदूषण के फलस्वरूप लोगों को फुफ्फुस कैंसर (Lung cancer) से अधिक मारने वाला रोग है – वातस्फीति (Emphysema)
- भारत में सबसे घनी आबादी (Most densely populated) वाला राज्य है – बिहार (BIHAR)
- प्रतिभा पलायन का कारण है – रोजगार के अवसरों की कमी (Lack of employment opportunities)
- मानव विकास सूचकांक किसने बनाया था – UNDP (United Nations Development Programme)
- सौरमण्डल में सबसे बड़ा ग्रह है – बृहस्पति (Jupiter) Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
- प्रायद्वीपीय भारत में क्षेत्रीय मृदा कौन है – वन मृदा (Forest soil)
- वैदिक कविताओं का गद्य संग्रह है – संहिताएँ (Codes)
- जनसंख्या (Population) के अध्ययन को कहते हैं – जनांकिकी (Demographics)
- दूधिया चूना : सोडियम सल्फेट, सज्जी (ग्लॉबर साल्ट)-कैल्सियम सल्फेट, साल्ट पीटर : पोटैशियम नाइट्रेट एवं जिप्सम : कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड में से किस युग्म का मिलान सही है – साल्ट पीटर : पोटैशियम नाइट्रेट (Salt Peter: Potassium Nitrate)
- पुस्तक ‘पाकिस्तान : बियॉण्ड द क्राइसिज स्टेट (Beyond the Crisis State)’ का लेखक कौन है – मलीहा लोथी (Maleeha Lodhi) Top 100 Mixed Gk Questions and Answers
- जड़त्व की माप (Measurement of inertia ) क्या है – द्रव्यमान (The mass)
- कौन -सा ईधन न्युनतम पर्यावरणीय प्रदुषण उत्पन्न करता है – हाइड्रोजन (Hydrogen)
- ‘देशबंधु’ के रूप में जाना जाता है – सी.आर.दास (C.R. DAS) को
- वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, किस राज्य में बाल लिंग अनुपात सबसे कम (lowest Child sex ratio) है – हरियाणा (Haryana)
READ MORE :- 120 IMPORTANT ONE LINER GK QUESTIONS for mppsc,ssc, and other competitive exam