one liners questions ssc
one liners questions ssc
- कठोर जल से कैल्सियम और मैग्नीशियम निकालने की प्रक्रिया क्या कहलाता है – जल मृदुकरण
- पायसीकारक एक एजेंट है, जो देता है – पायस को स्थायी कर
- साबुन के बुलबुले पर श्वेत प्रकाश डालने में रंग दिखाई देते है। इसका कारण है – व्यतिकरण
- दियासलाई की नोक में होता है – लाल फॉस्फोरस
- चींटी में कौन-सा अम्ल पाया जाता है – फॉर्मिक अम्ल
- सोडियम बाइकार्बोनेट का वाणिज्यिक नाम है – बेकिंग सोडा
- एक्स-रे की खोज किसने की थी – रोएन्टजन
- मसाला (मॉर्टर) एक मिश्रण होता है – जल, बालू और बूझे हुए चूने का
- जानवरों की एक जाति द्वारा उसी जाति के अन्य सदस्यों को आकर्षित करने के लिए मोचित किए जाने वाला रासायनिक द्रव्य है – फेरोमोन
- कृत्रिम उपग्रह में विद्युत-ऊर्जा का स्रोत क्या होता है – सौर सेल
- वायुमंडल की ओजोन परत अवशोषण करती है – पराबैंगनी विकिरणों का
- बिजली के बल्ब से वायु को पूरी तरह निकाल दिया जाता है, ताकि – टंस्टन फिलामेंट का ऑक्सीकरण न हो
- पंकिल जल का शुद्धिकरण फिटकरी से होता है – स्कंदन के कारण
- ऊष्मा द्वारा तत्काल नष्ट हो जाने वाला विटामिन है – ऐस्कॉर्बिक अम्ल (विटामिन-C)
- श्वेत फॉस्फोरस को सदा रखा जाता है – किरोसिन में
- विद्युत उपलब्ध कराने वाला कैगा-II संयंत्र है – परमाणु शक्ति रिऐक्टर
- दूरस्थ स्थानों पर विद्युत-चुम्बकीय तरंगे भेजने वाला पहला वैज्ञानिक कौन है – हाइनरिच हर्ट्ज
- किस द्रव को ‘द्रव स्वर्ण’ कहते है – पेट्रोलियम तेल को
- शर्करा (शुगर) और लवण किस प्रकार के यौगिक है – शर्करा कार्बनिक यौगिक है और लवण अकार्बनिक यौगिक है one liners questions ssc
- साफ रातें हिमाच्छादित रातों से ठंडी क्यों होती है – विकिरण के कारण
- वाष्प का द्रव में जमना क्या कहलाता है – द्रवण
- डायनेमो में किस ऊर्जा का रूपांतरण किस ऊर्जा में होता है – गतिज ऊर्जा का वैद्युत ऊर्जा
- क्लोरीन में एक विशेष प्रकार का गुण है, जिसे कहते है – विरंजन (ब्लीचिंग) का गुण
- अमोनियम सल्फेट में मौजूद नाइट्रोजन का प्रतिशत है – 25%
- स्टील, रबर से अधिक प्रत्यास्थ है, क्योंकि – स्टील को अधिक विरूपण बल चाहिए
- सीमापार प्रदूषण/अम्ल वर्षा का कारण है – नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाईआक्साइड
- कपड़ों पर जंग के दाग किसके द्वारा हटाए जा सकते हैं? – ऑग्जेलिक अम्ल
- उच्च तापमान की सहायता के लिए अंतरिक्ष यान में किस धातु का प्रयोग किया जाता है? – Ti
- नाइट्रोजन किसका अनिवार्य घटक होता है? – प्रोटीनों
- पीतल किसकी मौजूदगी में निरंतर रहने से वायु में रंगहीन हो जाता है? → हाइड्रोजनित वेफर
- वायु की क्वालिटी को बिगाड़ने के लिए जिम्मेदार कण जिनके कारण महत्वपूर्ण शरीरांगो को क्षति पहुंचती है उनका वर्णन किस रूप में किया जाता है (PM)? – 2.5
- सामान्य शंबु (मसल) का वसा एक लिसलिसे पदार्थ का स्राव करता है जिसका हृदय प्रत्यारोपण में प्रयोग किया जा सकता है। इस पदार्थ में मौजूद यह विलक्षण रासायनिक यौगिक क्या है? – डाई हाइड्राक्सी फिनाइल एलैनिन
- वातावरण की वह परत जो रेडियो तरंगों को परावर्तित करती है कौनसी है? – आयन मंडल
- प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया में परिवर्तन निहित है – सौर ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में
- किसी द्रव में एक कोलाइडी तंत्र एक द्रव में परिक्षेपित करने पर कहलाता है – इमल्शन
- डेटॉल में मौजूद पूतिरोधी यौगिक है – एनलोराक्सीलेनोल
- PM( 2.5 ) दर्शाने वाली वायु की गुणता अधिक खतरनाक होती है – वृद्ध पुरुषों और महिलाओं के लिए
- पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) का प्रयोग किया जाता है – पकाने (भोजन बनाने) के लिए
- भूमिगत जल के प्रवाह के साथ नीचे की ओर बहने वाले प्रदूषकों को क्या कहते हैं? – निक्षालक
- रदरफोर्ड के प्रकीर्णन परीक्षण ने किस की मौजूदगी को सिद्ध किया? – परमाणुओं में न्यूक्लियस
- जब किसी धातु को लपट पर गर्म किया जाता है तो इलेक्ट्रान ऊर्जा को अवशोषित कर लेते हैं और उच्चतर ऊर्जा स्थिति की ओर छलांग लगाते हैं। वे प्रकाश का उत्सर्जन करते हैं, जिसे हम किसमें देख सकते हैं? –उत्सर्जन स्पेक्ट्रम
- भोपाल गैस त्रासदी 1984 किससे संबंधित है? – मिथाइल आइसोसियानेट
- किस न्यूक्लियर कण में कोई द्रव्यमान और कोई आवेश नहीं होता, किन्तु प्रचक्रण होता है? – न्यूट्रिना
- एक आवर्त में Li से F तक आयनन विभव – का अनुमान नहीं लगाया जा सकता
- जब जर्मेनियम जाली में आर्सेनिक परमाणु डाले जाते हैं, तो वह क्या बन जाता है? – बाह्य सेमीकंडक्टर
- गोताखोरों के प्रयोग में आने वाले गैस सिलिंडरों में आक्सीजन को लघुकृत (तनु) करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है? – हीलियम one liners questions ssc
- आक्सीऐसिड नहीं बनाता है – फ्लोरीन
- प्रत्येक रसायन के प्रति अलग-अलग उद्भासन (एक्सपोजर) के प्रभावों की अपेक्षा रसायनों के मिश्रणों के प्रति उदभासन के प्रभाव अधिक होते हैं। इसे क्या कहते हैं? – सहक्रिया
- जिस फिल्टर पर मलजल (सीवेज) डाला जाता है उसे क्या कहते हैं? → रिसाव (ट्रिकलिंग) फिल्टर
- अल्फा कण किसके परमाणु का नाभिक होता है? – हीलियम
- जिस प्रक्रिया के माध्यम से अतिरिक्त प्रकाश ऊर्जा प्रकाश संश्लेषण में छितरा जाती है उस प्रक्रिया को क्या कहते हैं? – शमन
- सिलिकॉन किसका पॉलिमर है? – डाइऐल्किल डाइक्लोरो सिलेन
- तेल बिखराव के शोधन के लिए आनुवंशिक हेरफेर द्वारा, प्राकृतिक आइसोलेटों से उत्पन्न किस जीवाणु प्रभेद का प्रयोग किया जा सकता – नाइट्रोसोमोनास one liners questions ssc
- ठोस अपशिष्ट पर अप्रवेश्य पदार्थ के विलेपन को क्या कहते है? – संपुटन
- जल उपचार में पराबैंगनी किरणों का प्रयोग किस रूप में किया जा सकता है? – रोगाणुनाशक
- न्यूक्लियर रिएक्टर में न्यूट्रॉन को किससे अवमंदित किया जाता है? – नियंत्रण छड़
- परमाणु तत्व सं. 29 किससे संबंधित है? – d-ब्लॉक
- प्रकाश बिखराव किसमें होता है? – कोलायडीन घोल
- उच्च आक्टेन ईधनों के उत्पादन में उत्प्रेरक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है? – H2SO4
- अपशिष्ट जल उपचार में रिएक्टर शब्द का क्या अर्थ है? – वातन टैंक
- दो या दो से अधिक रसायनों द्वारा उत्पन्न प्रभाव या प्रतिक्रिया रसायन द्वारा अलग अलग उत्पन्न होने वाले प्रभावों या प्रतिक्रियाओं के योग से कम होता है। इसे क्या कहते हैं? – प्रतिरोध
- वातावरणीय वायु में तांबे का देहली (थ्रेशोल्ड) सीमा मान कितना होता है? – 1.0 mg/ma
- जल विभव सबसे कम किसमें रहता है? – लवणीय मृदा युक्त पादप
- एल्युमिनियम किसमें घुले हुए शुद्ध Al2O3के विद्युत अपघटन द्वारा प्राप्त किया जाता है? – क्रायोलाइट
- सेलुलोस का पूर्ण जल अपघटन क्या देता है? – D-ग्लूकोस
- मल जल (सीवेज) के कचरे (ग्रिट) का निपटान किसमें किया जाता है? – डेट्रिटस टैंक
- पीएन (पैन) द्वारा सर्वाधिक प्रभावित सल्फर युक्त अमीनो एसिड क्या है? – सर्टीन
- सल्फर डाइ-आक्साइड किसके द्वारा रंजक पदार्थ को विरतिज कर देता है? – तनुकरण
- जिप्सम का उपयोग किसके सुधार के लिए किया जाता है? – क्षारीय मृदा
- कृतकनाशी (रोडेंटनाशी) के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है? – जिंक फास्फाइड
- माणिक का लाल रंग किसकी मौजूदगी के कारण होता है? – क्रोमियम ऑक्साइड
- मोम क्या है? – एस्टर one liners questions ssc
- ‘उड़ान राख’ (फ्लाई ऐश) द्वारा वायु प्रदूषण किसके कारण होता है?- थर्मल पावर प्लांट में कोयले के दहन
- तैल प्रदूषण के नियंत्रण में प्रयुक्त होने वाला ‘सुपर बग’ क्या है? – जीवाणु विकृति
- यशद-लेपन (गैल्वेनाइजेशन) क्या होता है – लोहे पर जस्ता चढ़ाना
- आसंजित श्लेष्माभ (एडहेरेन्ट म्यूकॉएड) क्षारीय पदार्थो द्वारा अमाशय के भीतरी आवरण को ढक लेने से क्या होता है – श्लेष्मिका पर पेप्सिन का प्रभाव रूक जाता
- रासायनिक रूप से रेशम का रेशा क्या होता है – प्रोटीन
- जब बर्फ के दो घनों (cube) को एक दूसरे के ऊपर दबाया जाता है, तो उनके मिलकर एक हो जाने का कारण क्या है – सहसंयोजक आर्कषण
- सभी खनिज तेल किस कार्बनिक यौगिक के नाम से जाने जाते है? – हाइड्रोकार्बन
- रासायनिक रूप से ‘मिल्क ऑफ मैग्नेशिया’ क्या होता है – मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
- किसके साथ कास्टिक सोडा को उबालकर साबुन तैयार किया जाता है – वसा
- बैटरी के प्रचालन का मूल सिद्धांत क्या है अन्तरक्रिया – अम्ल आधारित
- जब सोडियम कार्बोनेट घोल को सल्फ्यूरिक अम्ल घोष के साथ अनुमापित किया जाता है, तो किस संकेतक का प्रयोग किया जाता है – मेथिल औरेंज one liners questions ssc
- धूम कुहरा उन स्थानों पर एक आम प्रदूषक होता है, जहाँ – वायु में अत्यधिक SO2 होता है।
- जंभाई किसके कारण आती है – रक्त में co2की अधिक सांद्रता के कारण
- वाटर टैंको में शैवाल को नष्ट करने के लिए प्रयोग किए जाने वाले रसायन को क्या कहते हैं – कॉपर सल्फेट
- हमबरगर परिघटना को किस रूप में जाना जाता है – क्लोराइड शिफ्ट
- समुद्र जल से शुद्ध जल किस क्रिया से प्राप्त होता है – डिस्टीलेशन
- भूमण्डलीय तापन (Global warming) का प्रमुख कारण क्या है – पेड़ों को काटना
- कोयला ऊर्जा का कैसा स्रोत है – अनवीकरणीय
- इन्सुलिन में कौन-सी धातु होती है – जस्ता (जिंक)
- सूर्य के प्रकाश का कौन-सा भाग सौर कुकर को गर्म करता है – अवरक्त
- शुद्ध क्रिस्टलीय रूप में विलगित पहला एन्जाइम कौन-सा था – एमिलेस
- पृथ्वी की संरचना में सबसे अधिक प्रतिशत किस तत्व का है – ऑक्सीजन
- सांद्रित सल्फ्यूरिक एसिड के भंडारण के लिए सबसे उपर्युक्त पात्र कौन है – काँच का पात्र
- आर्द्र सल्फर डाईऑक्साइड की विरंजन (ब्लीचिंग) क्रिया का क्या कारण है – उसका अपचायक (रिड्यूसिंग) गुणधर्म one liners questions ssc
- भारत में परमाणु ऊर्जा की दीर्घकालीन संभावना देश में किसके भंडारों पर निर्भर करती है – थोरियम
- जब बर्फ के दो घनों को एक-दूसरे के ऊपर दबाया जाता है, वे जुड़कर एक घन बन जाते हैं। इसका कारण है – हाइड्रोजन आबंध रचना
- साबुनों की तुलना में डिटर्जेंटों का क्या लाभ है – डिटर्जेंट कठोर जल में भी झाग देते
- कौन-सी गैस फुटबॉल के ब्लैडर में सबसे जल्दी बाहर निकलती है – हाइड्रोजन
- हीरा में कार्बन परमाणु किस रूप में होते है – चतुष्फलकीय रूप
- गोबर गैस का प्रमुख घटक कौन-सा है – मीथेन
- कपड़े से जंग के धब्बे हटाने के लिए क्या प्रयोग किया जाता है – ऑक्सैलिक अम्ल का घोल
- मुखशोधनों (माउथवाशों) तथा टूथपेस्टों में कौन-सा यौगिक आमतौर पर प्रयोग किया जाता है – सुहागा
- वायुमंडल में ओजोन छिद्र मुख्यतः किसकी मौजूदगी में होता है – क्लोरो-फ्लोरो-कार्बन
- कृत्रिम वर्षा कराने में प्रयुक्त रासायन को क्या कहा जाता है – रजत आयोडाइड
- नाभिकीय विखंडन द्वारा बिजली उत्पादन के लिए नाभिकीय रिएक्टर में सामान्यतः प्रयोग किए जाने वाले तत्त्व को क्या कहते हैं – यूरेनियम
- किसी गैस के लिए वॉयल का नियम किन स्थितियों में लागू होता है – उच्च तापमान तथा निम्न दाब पर
- ‘हार्ट पेसमेकर’ में प्रयुक्त विघटनाभिक क्या होता है – प्लूटोनियम
- खाने का नमक बरसात के मौसम में गीला हो जाता है, क्योंकि – सोडियम क्लोराइड में मैग्नीशियम क्लोराइड जैसी आसंजक अशुद्धता होती है
- कौन-सी गैस मृदु पेयों में दाब में मौजूद होती है – कार्बन डाइऑक्साइड
- किस पदार्थ का तरल स्थित में ठोस स्थिति तक पहुँचने पर विस्तार नहीं होता है – मुद्रण धातु
- गियर ह्वील बनाने के लिए सामान्यतः किस प्लास्टिक पदार्थ का प्रयोग किया जाता है – पॉलिस्टाइरीन
- शुष्क सेल में, एनोड में क्या होता है – ग्रेफाइट
- सामान्य लवण को आयोडित करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है – पोटैशियम आयोडाइड
- साधारणतः मरकत (पन्ना) का रंग कैसा होता है – गहरा हरा
- वायुमंडल में पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कौन करता है – ओजोन
- ‘खाने का सोडा’ का रासायनिक नाम क्या है – सोडियम बाइकार्बोनेट
- सौर ऊर्जा को विद्युत में रूपांतरण के लिए किस तत्त्व की आवश्यकता होती है – सिलिकॉन
- पेय जल को शुद्ध करने के लिए पोटैशियम परमैंगनेट का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि यह – उपचायक (ऑक्सीकारक) है।
- PVC किसे बहुलकन द्वारा बनाया जाता है – विनाइल क्लोराइड
- गोबर गैस का मुख्य घटक क्या है – मीथेन
- प्लूटोनियम कैसा तत्त्व है – रेडियोएक्टिव
- काँच को गहरा नीला रंग किससे मिलता है – कोबाल्ट ऑक्साइड से
- वायुमंडल में ओजोन परत के ह्रास के लिए कौन-सा रासायनिक द्रव्य सबसे अधिक उत्तरदायी है – क्लोरो-फ्लोरो कार्बन one liners questions ssc
- मानव में मुख्य नाइट्रोजनी अपशिष्ट (waste) कौन-सा है – यूरिया
- ऐस्पिरिन क्या है – ऐसीटिल सेलिसिलिक एसिड
- एक धातु कुछ समय तक खुली हवा में पड़ी रही, उस पर हरे कार्बोनेट की परत बन गई। – कॉपर
- धातुएँ क्यों सुचालक होती है – उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन होते
- काँच क्या है – एक अतिशीतित द्रव है
- कपड़े से जंग के धब्बे हटाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है – ऑक्सैलिक अम्ल
- आदमी ने सबसे पहले किस धातु का प्रयोग किया था – ताँबा
- किस गैस को अश्रु गैस कहते है – क्लोरोपिक्रिन
- पृथ्वी पर आने वाले सौर विकिरण को क्या कहते है – सूर्यातपन
- ओला वृष्टि का क्या कारण होता है – संवहन
- पुराने तैल-चित्रों का रंग सुधारने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है – हाइड्रोजन परऑक्साइड
- पैराशूट बनाने के लिए प्रयुक्त बहुलक पदार्थ कौन है – टेरिलीन
- सूर्य का ताप पृथ्वी तक किस प्रक्रिया द्वारा पहुँचता है – विकिरण
- पेय सोडा कैसा होता है – क्षारीय
- सामान्य उर्वरकों में मुख्यतः किन तीन तत्त्वों की सबसे अधिक आवश्यकता होती है – नाइट्रोजन, पोटैशियम व फॉस्फोरस
- सौर विकिरण का जो भाग बिना गर्मी दिए पृथ्वी से परावर्तित हो जाता है उसे क्या कहते है – धवलता
- केरोसीन लैम्प में चिमनी के नीचे छिद्र होते हैं, जिससे बना रहता है – ऑक्सीजन का सप्लाई
- नाभिकीय विखंडन में ऊर्जा किस रूप में निकलती है – ऊष्मा
- वायुमंडल की ऊपरी परत द्वारा किस प्रकार के विकिरणों का अवशोषण किया जाता है – अवरक्त
- वनस्पति तेलों का घी में परिवर्तन कैसे होता है – हाइड्रोजनीकरण द्वारा
- प्राकृतिक जैव उर्वरक, रासायनिक उर्वरकों से अधिक अच्छा क्यों होता है – क्योंकि जैव उर्वरक भूमि की उत्पादकता को बनाए रखते है
- मादक द्रव्य मारजुआना क्या है – शामक
- निऑन कितने परमाणु वाली गैस है – एक परमाणु
- एप्सम लवण (Epsom Salt) का प्रयोग कहाँ होता है – रेचक (Purgative) में
- ‘मोनोजाइट’ किसका अयस्क है – थोरियम का
- शीरे (मोलैसेज) से ऐल्कोहॉल प्राप्त करने के लिए कौन-सी विधि अपनाई जाती है – किण्वन
- आधुनिक शक्तिशाली चुम्बक किससे बनते है – लोहा, कोबाल्ट व निकेल की मिश्र तुओं से
- बायो-गैस ऊर्जा का कैसा स्रोत है – गैर-पारम्परिक
- ‘जर्मन सिल्वर’ किस मिश्र धातु का संघटन है। – ताँबा, जस्ता और निकेल
- ‘मुद्रण धातु’ (Type Metal) का संघटन है, – सीसा, ऐन्टिमनी और टिन
- रात में पेड़ के नीचे सोने की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि तब इससे – कार्बन डाइऑक्साइड का मोचन होता है।
- ‘मैलेथायान’ है – एक कीटनाशी
- भारी जल (Heavy water) से क्या अभिप्राय है – विवातित जल
- ‘फ्लाई ऐश’ वातावरणीय प्रदूषक है जो किसके द्वारा उत्पन्न होता है – थर्मल पावर प्वांट (संयंत्र)
- किसकी खोज के लिए आंध्र प्रदेश में तुमलापल्ली विश्व के मानचित्र पर आ गया है – सबसे बड़ी यूरेनियम खानें
- किसकी उपस्थिति के कारण कुछ अधिक तैलीय बीज, अपने तेल की मात्रा में बिना किसी परिवर्तन के, अधिक समय तक भंडारित किए जा सकते है – प्रति-ऑक्सीकारक
- रंगाई में स्थापक के तौर क्या इस्तेमाल किया जाता है – क्रोमियम-लवण
- अर्धचालक पदार्थ कौन-से है – सिलिकन तथा जर्मेनियम
- पर्यावरण में पौधा घर प्रभाव किसकी वृद्धि के कारण होता है – कार्बन मोनोक्साइड
- नाशक जीव और परभक्षी के बीच प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए किसका प्रयोग करना चाहिए –जैविक नियंत्रण one liners questions ssc
- ‘सूखी बर्फ’ किसका संघनित स्वरूप है – कार्बन डायऑक्साइड
- वे पदार्थ, जो चुम्बक द्वारा तीव्रता से आकर्षित किए जाते हैं, क्या कहलाते है – लौह-चुम्बकीय पदार्थ
- किसी पिन-होल कैमरा में, हमें सामान्यतः क्या मिलता है – उल्टी छाप
- तापमान बढ़ने पर गैस के अणुओं की गतिज ऊर्जा पर क्या प्रभाव पड़ता है – बढ़ जाती है
- स्प्रेडशीट प्रक्रिया-सामग्री के अनुप्रयोग में उपलब्ध आंकड़ा-समष्टि की सबसे छोटी इकाई का क्या नाम है –सेल
- पेट्रोल का अपस्फोटरोधी क्या है – लेड टेट्राएथिल
- वह फाइबर कौन-सा है, जिसका भंजक आसवन करने पर अमोनिय उत्पन्न होती है – ऊन
- श्वसन के दौरान ऊर्जा किससे ब्युत्पन्न होती है – ATP
- किसके बहुलकीकरण के पॉली विनाइल क्लोराइड (PVC) बनता है – वाइनिल क्लोराइड
- रक्त में पाई जाने वाली शर्करा अधिकांशतः किस रूप में मौजूद होती है – ग्लूकोज
- कौन-सा सूचक (Indications) सोडियम हाइड्रॉक्साइड घोल में मिलाने से गुलाबी हो जाएगा – फीनॉलफ्लेथिन
- खाना पकाने का तेल, वनस्पति घी में किस प्रक्रिया द्वारा बदला जाता है – हाइड्रोजनीकरण द्वारा
- यूरेनियम अंततः किस तत्त्व के स्थायी आइसोटोप (समस्थानिक) में बदल जाता है – सीसा (Pb)
- आधुनिक चर्मशोधन उद्योगों में ऐसी कौन-सी भारी धातु पाई जाती है, जो विषैली होती है – क्रोमियम
- स्थिर-वैद्युत् अवक्षेपित्र किसके नियंत्रण में काम आता है – वायु प्रदुषण
- लोहे में जंग लगने के लिए किसकी आवश्यकता होती है – ऑक्सीजन तथा जल
- यशद, लेपन की प्रक्रिया में लोहे पर एक पतली परत किस धातु की चढ़ाई जाती है – जस्ता
- PVC किसके निर्माण में इस्तेमाल किया जाता है – प्लास्टिक के पाइप
Read more :-ONE LINER SSC PREVIOUS YEARS CHEMISTRY Questions part -1