CHEMISTRY Questions paper
CHEMISTRY Questions paper
- पेट्रोल का विकल्प इथेनॉल में क्या मिलाकर तैयार किया जाता है – बेंजीन
- मोटरकार के निर्वातक में कौन-सी अविषी गैस रहती है – इथिलीन
- कोई हिमनद पहले अपने शीर्ष की बजाय अपने आधार पर क्यों पिघलता है – आधार पर दबाव अधिक होने से उसका गलन-बिन्दु कम हो जाता है
- कार्बन-डेटिंग में कौन-सा सिद्धांत प्रयुक्त होती है – रेडियो सक्रियता
- अस्पतालों में श्वसन के लिए प्रयुक्त ऑक्सीजन-ट्यूबों में ऑक्सीजन के अलावा और क्या होता है – हीलियम
- वायुमण्डल में कौन-सी निष्क्रिय (Inert) गैस सर्वाधिक मात्रा में होती है? – आर्गन (Argon)
- नींबू में मुख्यतः कौन-सा एसिड उपस्थित रहता है? – साइट्रिक एसिड
- पीतल के निर्माण में कौन-सा धातु प्रयुक्त होता है? – जस्ता और ताम्बा
- भोपाल गैस दुर्घटना में किस गैस का रिसाव हुआ था? – मिथाइल आइसोसाइनेट (Methyl Isocynate)
- ओजोन स्तर हमें किससे संरक्षण प्रदान करती है? – पराबगनी विकिरण
- स्टेनलेस स्टील क्या है? –मिश्रधातु CHEMISTRY Questions paper
- वनस्पति तेलों को किस सूक्ष्म विभाजित वस्तु के मौजूदगी में हाइड्रोजनीकृत किया जाता है? – निकेल
- डायनामाइट में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है – नाइट्रोग्लिसरीन
- भारी पानी (Heavy Water) शब्द किसका सूचक है? – ड्यूटीरियम ऑक्साइड (D20)
- बहुत अधिक धुएँ से भरा कुहरा क्या होता है? – धूम कुहरा
- पृथ्वी के पटल में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा गैस है? – ऑक्सीजन
- बिजली के बल्ब में जो तंतु होता है, वह किसका बना होता है? – टंग्स्टन का
- पेट्रोल के कारण लगी हुआ आग को बुझाने के लिए पानी प्रभावी नहीं होता है, क्योंकि – पानी और पेट्रोल एक-दूसरे में अघुलनशील होते हैं, पेट्रोल ऊपरी सतह पर रहता है और जलता रहता
- सबसे कठोर सामग्री (पदार्थ) क्या है? – हीरा
- कोई रासायनिक परिरक्षक डाले बिना अचार तैयार करने का भारत में बहुत पुराना तरीका रहा है, वह कौन–सा मुख्या कारक है जो ऐसे अचार को सूक्ष्म जीवों द्वारा खराब किए जाने से बचाता है? – नमक
- डायोड का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है? – परिशोधन के लिए
- वह प्रणाली क्या कहलाती है, जो प्रागैतिहासिक पदार्थों का काल निर्धारित करने के लिए विघटनाभिकता का प्रयोग करती है? – कार्बन-काल-निर्धारण
- सीमेन्ट का दृढीकरण किसके कारण होता है? – निर्जलीकरण
- जब एक रासायनिक बंध बनता है तब क्या होता है? – ऊर्जा हमेशा निर्मुक्त होती
- “परमाणु में किन्हीं दो इलेक्ट्रॉनों के चारों क्वांटम नम्बर सर्वसम नहीं होते, यह किसका नियम है? – पॉली का एक्सक्लूजन प्रिंसिपल CHEMISTRY Questions paper
- कौन-सा कोयला प्रति इकाई सबसे अधिक ऊष्मा की मात्रा देता है? – एन्थ्रासाइट
- किस वस्तु के आयात पर भारत सबसे अधिक धनराशि खर्च करता है? – कच्चा पेट्रोलियम
- अम्लीय वर्षा किसके द्वारा वायु प्रदूषण के कारण होती है – नाइट्रस ऑक्साइड और सल्फर डाईऑक्साइड
- पृथ्वी के लगभग 50 किमी. तक के वायुमण्डल में व्याप्त है, लगभग – 21% ऑक्सीजन और 78% नाइट्रोजन
- रेयॉन के उत्पादन के लिए किस कच्चे माल का उपयोग किया जाता है? – सेल्यूलोज
- विटामिन-C में प्रायः कौन-सा अम्ल उपस्थित रहता है? – एस्कॉर्बिक अम्ल
- कार्बन डाईऑक्साइड का ठोस रूप क्या कहलाता है? – सूखा बर्फ (Dry ice)
- खाना पकाने की गैस किस दो गैसों का मिश्रण है? – ब्यूटेन तथा प्रोपेन
- ओजोन परत का अवक्षय मुख्यतः किसके कारण होता है? – क्लोरो-फ्लोरो कार्बन के कारण
- कैथोड किरणें होती हैं – प्रोटॉन की धारा
- टिकिया या कैप्सूल वाली दवाई की शीशियों में सिलिका जेल का एक छोटा पाउच रखा जाता है –नमी को सोखने के लिए CHEMISTRY Questions paper
- जल इलेक्ट्रॉन एक चुम्बकीय क्षेत्र में गुजरता है, तो – इसकी ऊर्जा और वेग बढ़ता
- संचायक बैटरियों में किसका प्रयोग होता है? – जस्ता
- अभिक्रिया में एक उत्प्रेरक का कार्य क्या होता है? – अभिक्रिया की दर को बढ़ाना
- कार बैटरी में कौन-सा अम्ल इस्तेमाल किया जाता है? – सल्फ्यूरिक अम्ल
- अस्वच्छ सार्वजनिक मूत्रालयों के नजदीक एक खास तरह की गैस की बदबू आती है। यह गैस कौन-सी होती है? – अमोनिया
- विटामिन- C का रासायनिक नाम क्या है? – एस्कॉबिक एसिड
- शुष्क बर्फ (Dry Ice) क्या है? – ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
- ‘क्यूबिक जिर्कोनिया’ का साधारण नाम क्या है? – अमेरिकन डायमण्ड
- एल.पी.जी. कच्चे तेल के परिष्करण के दौरान बनती है। इसके मुख्य घटक कौन-से हैं? – प्रोपेन और ब्यूटेन
- किसी पृष्ठ का एल्बिडो होता है – परावर्तित विकिरण/आपतित विकिरण
- नाभिकीय ऊर्जा पैदा करने के लिए प्रयुक्त केरल तटों पर मोनाजाइट बालू में होता है – यूरेनियम
- जब बर्फ के दो घनों को आपस में दबाया जाए, तो वो मिलकर एक घन बना लेते हैं। उन्हें आपस में जुड़ने में कौन मदद करता है? – सहसंयोजक आकर्षण
- कृत्रिम वर्षा के लिए मेघबीजन के लिए प्रयुक्त रसायन कौन-सा है? – सिल्वर नाइट्रेट
- जब साबुन के एक बुलबुले पर कुछ चार्ज रखा जाए, तो कया होता है? – उसकी त्रिज्या घटती है
- प्रकृति में पाया जाने वाला सबसे भारी तत्व कौन है? – यूरेनियम
- जब कोई गैस कम दाब वाले क्षेत्र में फैलती है, तो उसके तापमान पर क्या प्रभाव पड़ता है? – घटता है
- खदानों में अधिकांश विस्फोट किसके मिश्रण के कारण होते हैं? – मीथेन का वायु के साथ
- मॉन्ट्रियाल प्रोटोकॉल किससे संबंधित था? – ओजोन की क्षीणता पर नियंत्रण
- अम्ल वर्षा के बनने का कारण है – वायु प्रदूषण
- पोलिएस्टर के बने कपड़े धोने के बाद जल्दी सूख जाते हैं, क्यों? – पॉलिएस्टर बहुत कम जल का अवशोषण करता
- दिन और रात बनते हैं के कारण – घूर्णन की गति
- प्रकाश-संश्लेषण होता है।- पादपों के हरे भाग में
- ऐल्कोहॉल किण्वन बनाया जाता है – खमीर (Yeast) द्वारा
- परमाणु न्यूक्लियस बने होते हैं – प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों से
- कार्बन के कौन-से अपररूप का प्रयोग स्नेहक (लुब्रिकेंट) के रूप में किया जाता है और पेंसिलों में सीसे के रूप में भी? – ग्रेफाइट CHEMISTRY Questions paper
- प्रकाश-संश्लेषण की लगभग उल्टी प्रक्रिया है – लकड़ी का जलना
- फॉसिल ईंधन के जलने से क्या उत्पन्न होता है? – वायु प्रदूषण
- रेडियोधर्मिता किसका अवखंडन/विखंडन है? – नाभिकीय
- समान संख्या में परमाणु वाले न्यूक्लिएड को क्या कहते हैं? – समस्थानिक
- काँच क्या है? – अतिशीतित तरल
- सिरके का तिक्त स्वाद किसके कारण होता है? – एसेटिक एसिड
- रेडियोधर्मी तत्व किसका उत्सर्जन करते हैं? – α,β तथा γ का विकिरण
- जल केलोरीमितिक पदार्थ के रूप में उपयुक्त क्यों नहीं है? – इनमें उच्च विशिष्ट ऊष्मा होती है
- क्लोरोफिल में क्या पाया जाता है? – Mg2+
- क्रूड ऑयल को कभी-कभी मधुर क्यों कहा जाता है? – यह सल्फर का अंश कम होने से कुछ मधुर होता है
- हवा में पनपने वाले प्राणियों को क्या कहते हैं? – उड़नशील (Volant)
- हेक्सामिथाइलीन डायमाइन और एडिपिक एसिड के संघनन से प्राप्त पॉलीमर क्या होता है – नायलोन 66
- अधिकतम जैविक क्षति किससे होती है? – गामा किरणें
- परमाणु बम के विस्फोट में भारी मात्रा में ऊर्जा किसके कारण निकलती है? – न्यूट्रॉन का प्रोटॉन में परिवर्तन
- K4[Ni(CN)4] में निकेल का ऑक्सीकरण नंबर क्या है – शून्य
- लोहे में जंग लगना क्या है? – विद्युत-रसायन परिवर्तन
- वातावरण में सल्फर डाई-ऑक्साइड की मात्रा को किसके प्रयोग से कम किया जा सकता है? – कम सल्फर वाले ईंधन CHEMISTRY Questions paper
- सीसा (लैड) संचायक बैटरी के आवेशित होने पर क्या होता है? – सल्फ्यूरिक एसिड की खपत होती है
- भूजल पेयजल का बेहतर स्रोत है, क्योंकि इसमें क्या कम होता है? – आर्सेनिक
- किसी पदार्थ का अणु किसके कारण अपने परमाणु के समान होता है? – एक परमाणुक अणु
- यशद पुष्प (Philosopher’s wool) किसे कहा जाता है? – जिंक ऑक्साइड
- रेडियोधर्मी पदार्थ का आधा जीवनकाल 70 दिन का होता है। उसी पदार्थ का एक ग्राम कितने दिन बाद 0.25 ग्राम रह जाएगा? – 140 दिन
- क्लोरोफिल में कौन-सा पॉर्फिरिन होता है? – मौग्नीशियम
- कार्बनिक यौगिक में नाइट्रोजन की जाँच किस विधि द्वारा की जाती है? – ड्यूमा विधि द्वारा
- निमेटोसिस्ट किसमें पाया जाता है? – सी एनीमोन में
- किस विकिरण में सबसे कम तरंगदैर्ध्य होता है? – Y-किरणें
- आण्विक कक्षा का अभिन्यास किससे नियंत्रित होता है? – चुम्बकीय क्वांटम संख्या
- रेडियोधर्मी पदार्थ में किस दौरान कोई परिवर्तन (द्रव्यमान या आवेश में) नहीं होता? – गामा-उत्सर्जन
- वायु में ऑक्सीजन का प्रतिशत लगभग कितना होता है? – 21%
- वातावरण की ओजोन को क्षति पहुँचाने वाले यौगिक कौन-सा है? – क्लोरोफ्लूरो कार्बन
- कॉस्मेटिक पाउडर किससे तैयार किया जाता है? – टल्क
- रेडियोधर्मिता की यूनिट क्या है? – क्यूरी
- हरे कच्चे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने के लिए कौन-सी गैस का प्रयोग किया जाता है? – एथीलीन
- लेड पेंसिल में लेड का प्रतिशत कितना होता है? – शून्य
- निलंबन कण का आकार कितना होता है? –102 से104 सेमी. के बीच
- आयोडीन मान का प्रयोग तेल में किसका प्राक्कलन करने के लिए किया जाता है? – तेल में असंतृप्ति
- 106 तत्व की खोज किसने की थी? – सीबॉर्ग
- गैस स्थिरांक R का मान अर्ग डिग्री-1 मोल-1 में क्या है? – 8.314 x107
- ऑद्योगिक क्षेत्र में लेड के लिए परिवेशी वायु गुणता मानक का 24 घंटे का औसत क्या होता है? – 1.5 ug/m
- तम्बाकू में कौन-सा उत्तेजक पदार्थ निहित है? – निकोटीन
- फ्रांस में स्थित राईन घाटी किस खनिज पदार्थ के लिए जानी जाती है? – बॉक्साइट
- बेयर का अभिकर्मक क्या होता है? – क्षारीय पोटैशियम परमैंग्नेट
- अवोगाद्रो संख्या का मान कितना होता है? – 6.023×1023
- कार्बन के 6.023 x 1022परमाणुओं का भार कितना होता है? – 1.2 ग्राम
- यदि मलजल का पूर्णतः ऑक्सीकरण कर दिया जाए, तो नाइट्रोजन का स्वरूप क्या हो जाएगा? – नाइट्रेट
- वायु प्रदूषण का विभव, वायु संचार-गुणांक कितना होने पर बढ़ जाता है? – < 6,000 m2/s
- ‘बॉक्साइट’ किसका अयस्क (कच्ची धातु) है? – एलुमिनियम
- मानव में सबसे बड़ा रुधिर कोशिका कौन-सा है? – मोनोसाइट
- विद्युत् चुंबकीय स्पैक्ट्रम के अवरक्त क्षेत्र का लगभग कितना विस्तार होता है? – 1 um से 0.1mm
- विद्युत् का सबसे अधिक सुचालक धातु कौन है – चाँदी
- मेटाफॉस्फोरिक एसिड क्या है? – HPO3
- 1.4 ग्राम नाइट्रोजन में मौजूद परमाणुओं की संख्या कितनी है? – 6.023 x 1022
- सहसंयोजी आंबध किस कारण बनता है? – इलेक्ट्रॉनों का अंशभाजन
- ‘हास्य गैस’ का रासायनिक फार्मूल क्या है? – N20
- खाना पकाने के बर्तनों के नीचे का बाहरी हिस्सा काला क्यों छोड़ा जाता है? – काली सतह उष्मा की अच्छी अवशोषक होती है
CHEMISTRY Questions paper
- आवर्त सारणी में सबसे भारी धातु कौन है? – ओसमियम (Os)
- पश्चिमी राजस्थान की मृदा में किसका अधिक अंश होता है? – फॉस्फोरस
- एंजाइम की गतिविधि किसके परिवर्तन से नियंत्रित हो सकती है? – pH
- ग्लास किसमें घुलनशील है? – HF
- अम्लीय वर्षा किस कारण से होती है? – SO2और NO2
- पानी में क्या होने पर उसे भारी पानी कहते हैं? – हाइड्रोजन परमाणुओं की अणु संख्या
- स्टेनलेस स्टील तैयार करने के लिए लौह के साथ कौन-सी महत्वपूर्ण धातु उपयोग में लाई जाती है – क्रोमियम
- अप्रतिकारी गैस का क्या नाम है? – नाइट्रोजन
- नाभिकीय अभिक्रिया को किस दृष्टि से संतुलित किया जा सकता है? – द्रव्यमान एवं ऊर्जा
- ओजोन परत का क्षण किसके कारण होता है? – क्लोरो-फ्लोरो-कार्बन (CFC)
- धुलाई का सोडा किसका सामान्य नाम है? – सोडियम काबों नेट (Na2CO3)
- नाभिकीय रिएक्टर के लिए कौन-सा सर्वोत्तम नाभिकीय ईंधन है? – प्लूटोनियम- 239
- कौन-सा विकिरण विद्युत्-चुम्बकीय स्पेक्ट्रम का भाग बनता है? – गामा किरणें
- प्रकाश-विद्युत् (फोटोइलेक्ट्रिक) सेल प्रकाश ऊर्जा को किसमें अंतरित करता है? – रासायनिक ऊर्जा में
- किण्वन के दौरान कौन-सी गैस निकलती है? – कार्बन डाईऑक्साइड
- रेडियम के पृथक्करण में किस खनिज का उपयोग किया गया था? – पिचब्लेन्ड
- विद्युत् तापी साधनक के लिए तापी घटक बनाने के लिए, जिस मिश्रधातु का प्रयोग किया जाता है, वह कौन-सी है? – निक्रोम CHEMISTRY Questions paper
- किसी विद्युत्-अपघट्य की असंगग्नता का स्तर किस पर निर्भर है? – तनुता
- किसी औद्योगिक क्षेत्र में अम्लीय वर्षा किस गैस के कारण होती है? – सल्फर डाइऑक्साइड
- कार्बन टेट्राक्लोराइड एक उदाहरण है – सहसंयोजक अणु का
- सभी अम्लों का साझा तत्व होता है – हाइड्रोजन
- ऐलुमिनियम ऑक्साइड होता है – उभयधर्मी अम्ल
- वाहित मल कैसा प्रदूषक है – जैव निम्नीकरणीय
- वायुमंडल में प्रदुषक की सांद्रता को प्रायः व्यक्त किया जाता है – अंश प्रति मिलियन में
- तंतु प्रकार के प्रकाश बल्ब में प्रयोग की गई अधिकांश विद्युत शक्ति प्रकट होती है। – अवरक्त किरणों के रूप में
- तरल अवस्था में पाई जाने वाली अधातु है : – ब्रोमीन
- नाइट्रोजन की आयनीकरण ऊर्जा ऑक्सीजन की आयनीकरण ऊर्जा से अधिक है क्योंकि नाइट्रोजन में है: – स्थिर आधा भरा हुआ 2 p उपस्तर
- सल्फ्यूरिक अम्ल है – द्विक्षारकी
- गैसों के समूहों में से कौन सा “हरित घर प्रभाव” में योगदान करता है? – कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन
- आग को बुझाने के लिए प्रयुक्त गैस है : – कार्बन डाइऑक्साइड
- पर्यावरण के अनुकूल माना जाता है? – Reduce (कम करें), Reuse (पुनः प्रयोग करें), Recycle (पुनःचक्रित करें)
- किसी अयस्क हो, वायु की अनुपस्थिति में उसके गलन-बिन्दु से कम ताप तक गर्म करने को क्या कहते हैं? – निस्तापन CHEMISTRY Questions paper
- कौन-सा तत्त्व सर्वाधिक विद्युत्-ऋणात्मक है? –फ्लुओरीन
- उस यौगिक को चिह्नित कीजिए, जिसमें आयनी, सहसंयोजन तथा उपसहसंयोजक आंबध हैं। – NH4Cl
- ओजोन परत का अवक्षय मुख्यतः किस कारण से होता है? – क्लोरोफ्लुओरोकार्बन
- नैसर्गिक (प्राकृतिक) रबड़ किसका बहुलक है? – आइसोप्रीन
- नींबू के रस में pH का अनुमान कितना होता है? – 7 से कम
- विषमचक्रीय यौगिक का उदाहरण है – फ्यूरान
- वैद्युत-परिष्करण के दौरान, विशुद्ध धातु कहाँ पर एकत्रित होता है? – कैथोड
- X–किरणें किस प्रकार की तरंगें हैं? – विद्युत चुंबकीय
- α,β तथा γ का की वेधन शक्तियाँ अपने अवरोही क्रम में किस क्रम में होता है? – α,β , γ
- ट्राइटियम किसका समस्थानिक है? – हाइड्रोजन
- एक परमाणु के तीन आधारभूत अवयव कौन से हैं? – प्रोटोन, न्यूट्रान तथा इलेक्ट्रान
- साबुनीकरण प्रक्रिया में प्राप्त अल्कोहल कौन-सा होता हैं? – ग्लिसरॉल
- किसी तत्त्व के तुल्यांकी भार तथा संयोजकता का गुणनफल किसके बराबर होता है? – परमाणु भार
- क्लोरोफ्लूरो कार्बन, ज्यादातर कहाँ इस्तेमाल होते हैं? – रेफ्रिजरेटरों में
- किस इको-प्रणाली में ग्रासलैंड शामिल किया जाता है? – स्थलीय
- भोपाल गैस त्रासदी के लिए उत्तरदायी प्रमुख प्रदूषक कौन-सा था? – मिथाइल आइसोसायनेट
- KMnO4 का प्रयोग किस रूप में किया जा सकता है? – विसंक्रामक
- सीमेंट, बालू और पानी के गाढ़े घोल को क्या कहते हैं? – गारा/मसाला
- संवेदनाहारी (ऐनिस्थेटिक) के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है? – N2O
- पेट्रोल की गुणवत्ता किससे अभिव्यक्त की जाती है? – ऑक्टेन संख्या
- वायु में नाइट्रोजन का प्रतिशत कितना होता है? – 78.03
- तम्बाकू में क्या होता है? – निकोटीन
- पुराने तैलचित्र किसकी संरचना के कारण काले होते हैं? – Pbs
- कार के निष्कासित धुंए में कौनसी जहरीली गैस होती है? – co
- जल की कठोरता को दूर करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं? – मृदुकरण
- उत्पादक गैस किसकी मौजूदगी के कारण अत्यधिक जहरीली होती है? – कार्बन मोनोआक्साइड
- धातु से बाधित की जाने वाली कैथोड किरणें उत्सर्जन करती हैं – किरणों का
- हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर आधारित है ? – नाभिकीय संलयन
- शुद्ध जल का pH है – 7
- शुद्ध जल को अपद्रव्यों (अशुद्धताओं) से अलग करने की प्रक्रिया कहलाती है – आसवन
- H2SO4 का प्रयोग किस रूप में नहीं किया जा सकता ? – खाद्य परिरक्षक (आहार संरक्षक)
- गोबर गैस में मुख्यतः होती है – मेथैन
- “कार्बन क्रेडिट” शब्द किसके साथ संबंधित है ? – पर्यावरण की रक्षा
- गरम करने पर, जिप्सम के जल की कुछ मात्रा (अंश) समाप्त हो जाती है और यह बन जाता है – प्लास्टर ऑफ पेरिस
- शैम्पेन और सोडा में बुलबुले होते हैं – कार्बन डाडऑक्साइड
- रेडियोधर्मिता की खोज किसने की थी? – हेनरी बेक्वेरेल
- खुली सिगड़ियों अथवा कोयले की अंगीठियों को जलाए रखने के लिए प्रायः पंखा करने के आवश्यकता क्यों होती है? – कार्बन डाईऑक्साइड की चूरे के धुएँ के साथ परत बनाने की प्रवृत्ति के कारण
- पुरानी किताबों का कागज भूरा किस कारण होता है? – सेलुलोस के ऑक्सीकरण से
- एक्वारेजिया आयतन में 1:3 के अनुपात में किसका मिश्रण है? – सांद्र HNO3 और सांद्र HCl
- गहरे समुद्र में गोताखोरी के समय गोताखोर ऑक्सीजन और कौन-सी गैस के मिश्रण का उपयोग करते हैं? – हीलियम
- पदार्थ का ‘परमाणु सिद्धांत’ किसने प्रतिपादित किया था? – डाल्टन
- मोमबत्ती का जलना (दहन) अभिक्रिया है। – ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
- कौन-सा सहसंयोजक यौगिक है? – कार्बन टेट्राक्लोराइड
- वायुमंडल में गैसों की सर्वाधिक मात्रा किससे मिलकर बनती है? – नाइट्रोजन
- रक्त में हीमोग्लोबिन एक सम्मिश्र प्रोटीन है जिसमें भरपूर मात्रा में पाया जाता है – लौह
- विटामिन सी को और किस नाम से जाना जाता है? – ऐस्कॉर्बिक एसिड
- प्रोटीन संश्लेषण के लिए अनिवार्य गैस है –N2
- फॉस्फोरस एक अनिवार्य घटक है – न्यूक्लीन अम्ल का
- जल में धोने के सोडे का घोल होता है – क्षारीय
- किरॉसिन में प्रायः हाइड्रॉकार्बनों का मिश्रण होता है जिनकी कार्बन संख्याएं है – C12 से C16
- कौन-सी धातु एक द्रव है? – Hg CHEMISTRY Questions paper
- सल्फर डाइऑक्साइड की विरंजन क्रिया किसके कारण है? – अपचयन
- ‘ओ.पी.सी.डब्ल्यू ‘ का पूरा रूप है – ओर्गेनाइजेशन फोर दी प्रोहिबिशन ऑफ केमिकल वेपन्स (रासायनिक अस्त्रों के निषेध के लिए संस्था)
- “एल.जी.बी.टी.’ का पूरा रूप है – लेस्बियन, गे, बाईसेक्सुअल एण्ड ट्रान्सजेन्डर * ‘सूर्य ऊर्जा का एक सतत स्त्रोत है।’
- सूर्य के वायुमंडल में कौन-सी न्यूक्ली फ्यूज हो जाती हैं? – हाइड्रोजन
Read more:-ONE LINER SSC PREVIOUS YEARS CHEMISTRY Questions part – 2