ONE LINER CHEMISTRY
ONE LINER CHEMISTRY
- इलेक्ट्रॉन पर कैसा आवेश होता है – ऋण आवेश
- जब कोई कण और कोई प्रतिकण परस्पर संपर्क में आते हैं तो वे क्या करते हैं? – एक दूसरे को नष्ट कर देते हैं
- सूर्य में ऊर्जा का निरन्तर सृजन किस कारण होता रहता है – नाभिकीय संलयन (न्यूक्लियर फ्यूजन) के कारण
- परमाणु के नाभिक में क्या होता है – प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
- परमाणु के न्यूक्लियस में पाए जाने वाले मूल कण कौन-कौन हैं – प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
- सूर्य द्वारा उत्सर्जित ऊर्जा का क्या कारण है – नाभिकीय संलयन
- विद्युत चुम्बकीय विकिरण के लिए उनके बढ़ते हुए तरंगदैर्घ्य के क्रम में सही विन्यास बताइए।
– एक्स किरणें, दृश्य, अवरक्त, सूक्ष्म तरंग ONE LINER CHEMISTRY - कौन-सा कण बच जाता है जब हाइड्रोजन परमाणु अपने इलेक्ट्रॉन को खो देता है – एक प्रोटॉन
- न्यूक्लियर प्रतिक्रिया में किसका संरक्षण होता है? – द्रव्यमान, ऊर्जा और संवेग का
- सूर्य के पराबैंगनी विकिरण पृथ्वी तक क्यों नहीं पहुंचते हैं – ओजोन के कारण
- न्यूक्लियर रिएक्टरों में विमंदकों का प्रयोग किस लिए किया जाता है? – न्यूट्रॉन मंद करने
- ‘क्यूरी’ किसकी ईकाई का नाम है – रेडियोऐक्टिव धर्मिता (Radioactivity)
- बन्द-चूल्हे (Oven) में किसका प्रयोग किया जाता है – सूक्ष्म तरंगे (माइक्रो-वेव) का
- भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के रिसव के कारण हुई थी – मिथाइल आसोसाइनेट
- सोडियम बेंजोइट का उपयोग मुख्यतः किस रूप में किया जाता है – खाद्य परिरक्षी
- किसी ‘मिडी’ फाइल में अनुदेशों में ध्वनि उत्पन्न करने वाली इलेक्ट्रॉनिक युक्ति होती है – संश्लेषक (सिंथेसाइजर)
- ओजोन परत के अवक्षय का मुख्य कारण कौन-सा गैस है – क्लोरो-फ्लोरे कार्बन
- कौन-सा उद्योग सभी औद्योगिक गतिविधियों की ‘आधारभुत’ तथा ‘मातृ उद्योग’ माना जाता है – लोहा तथा इस्पात उद्योग ONE LINER CHEMISTRY
- अभ्रक विद्युत का कैसा चालक है – कूचालक
- सीसा पेंसिल (लेड पेंसिल) में होता है – ग्रेफाइट
- किस ग्रह के चारों ओर सल्फ्यूरिक अम्ल है – बुध
- सूर्य के वायुमंडल में किस तत्व की अधिकता रहती है – हाइड्रोजन
- ‘हरित-क्रांति’ (Green Revolution) का मुख्य उद्देश्य किसका उत्पादन बढ़ाना था – खाद्यानों का
- कौन-सा तत्व पौधों के लिए एक सूक्ष्म पोषक होता है – बोरॉन
- एक्वा-रेजिया मुख्यतः किसको घुलाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है – स्वर्ण को
- जब नींबू के रस को खाने के सोडे पर डाला जाता है तब उसमें तेज उत्फुल्लन होता है। यह उत्फुल्लन उससे उत्पन्न किस गैस के कारण होता है – कार्बन डाई-ऑक्साइड
- स्कवाश के लिए खाद्य परिरक्षी के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है – पोटैशियम मेटाबाइसल्फाइट
- सोने (स्वर्ण) पर बिजली से मुलम्मा करने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाला विद्युत लेपन क्या होता है – स्वर्ण क्लोराइड
- सौर बैटरियों (सेलों) में प्रयुक्त पदार्थ क्या होता है – सीजियम
- प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपांतरण करने से किसका उत्पादन होता है? – विद्युत ऊर्जा
- जब शुद्ध जल में डिटरजेंट डाला जाता है तो पृष्ठ तनाव – घट जाता है
- काष्ठ स्पिरिट क्या होती है? – मेथिल ऐल्कोहॉल
- बायोडीजल के उत्पादन में निम्नलिखित में से कौन सी प्रक्रिया अपनाई जाती है? – ट्रांस ऐस्टरीफिकेशन
- अमोनिया के जलीय विलयन में लाल लिटमस पत्र – नीला हो जाता है
- जैव निम्नीकृत अपशिष्ट को किसकी सहायता से उपयोगी पदार्थ में रुपांतरित किया जा सकता है? – न्यूक्लीय प्रोटीन
- बड़े शहरों में वायु को क्या प्रदूषित करता है? – सीसा
- सूर्य के विकिरण का पराबैंगनी प्रकाश किसकी परत के कारण पृथ्वी के वायुमंडल में नहीं पहुंच पाता? – ओजोन
- बाहरी वायुमंडल में ओजोन की परत हमारी मदद करती है – पराबैंगनी विकिरण का अवशोषण करने में
- हीरे का एक कैरेट किसके बराबर होता है? – 200 mg के
- प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित ऊर्जा की दृष्टि से सर्वोत्तम ईंधन कौनसा है? – हाइड्रोजन
- औद्योगिक बहिःस्राव द्वारा किए जाने वाले जल प्रदूषण को रोकने में कौनसा अपतृण प्रभावी पाया गया है?
–वाटर हाइईन्थ ONE LINER CHEMISTRY - स्थिर वैद्युत अवक्षेपित्र का प्रयोग किसे नियंत्रित करने के लिए किया जाता है? – वायु प्रदूषक
- पेट्रोल की आग को बुझाने के लिए जल उपयुक्त क्यों नहीं है? – जल, भारी होने के कारण, पेट्रोल नीचे चला जाता है और पेट्रोल वायु से नीचे सम्पर्क बना रहता जिससे वह जलता रहता है
- अस्थियों और दाँतों में मौजूद रासायनिक द्रव्य है – कैल्शियम फॉस्फेट
- सामाजिक वानिकी है – सहकारी समितियों द्वारा वन का प्रबंध
- पेय जल में कॉपर का अधिकतम अनुमत सांद्रण mg/L में है – 0.05
- पेनिसिलीन का आविष्कार किसने किया था? – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
- किसे भूरा कोयला’ (Brown coal) कहा जाता है? – लिग्नाइट
- सारणियों को परिभाषित करने की प्रक्रिया कहलाती है – दत्त सामान्यीकरण (डाटा नॉर्मलाइजेशन)
- नैफ्थलीन का मुख्य स्रोत है – कोलतार
- किसी क्षेत्र में पेड़ों के उगने के लिए अपेक्षित न्यूनतम तापमान है – 6°C
- मैग्नेटाइट किसका अयस्क है – लौह अयस्क
- स्टेनलेस स्टील में प्रायः होता है लगभग 14% या अधिक – क्रोमियम
- ठोस अवस्था में विद्युत धारा प्रवाहित करनेवाला अधातु कौन-सा है – ग्रेफाइट
- फ्लोरेसेंट ट्यूबों में प्रायः किस पदार्थ का इस्तेमाल किया जाता है –
पारद वाष्प तथा ऑर्गन ONE LINER CHEMISTRY - अधातुओं में कौनसा गुणधर्म सामान्यतः पाया जाता है? – भंगुरता
- कौन-सा धातु विद्युत का सर्वोत्तम चालक है? – चाँदी
- किस भारी धातु की विषाक्तता यकृत सिरोसिस पैदा करती है – कॉपर
किसमें शून्य इलेक्ट्रॉन सजातीयता होती है? – निऑन - अमोनिया में नाइट्रेट का तनुकरण किसके माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है? – डेवार्डा मिश्रधातु का प्रयोग करके क्षारीय माध्यम में ONE LINER CHEMISTRY
- स्वाभाविक रूप से घटित होने वाला सबसे भारी तत्व कौनसा है? – यूरेनियम
- जर्मन सिल्वर में सिल्वर का प्रतिशत मात्रा कितना होता है – 0%
- किस धातु में कॉपर सल्फेट विलयन/घोल से तांबे (कॉपर) का निक्षेप हो जाता है? – लौह
- वह तत्व जो ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया नहीं करता है – हीलियम
- ‘बॉक्साइट’ किस धातु का अयस्क होता है – ऐल्युमिनियम
- वह धातु कौन सी है, जो उभयधर्मी ऑक्साइड प्रदान करती है – ऐल्युमिनियम
- धातुएँ सुचालक (Good conductor) होती है, क्योंकि इलेक्ट्रॉन होते है – उनमें मुक्त
- किसमें सिल्वर नहीं होता है? – जर्मन सिल्वर
- कौनसा तत्व रेडियोधर्मी नहीं है? – जरकोनियम
- किसी अमलगम का एक घटक सदा होता है – मर्करी ONE LINER CHEMISTRY
- पेट्रोल की आग को बुझाने का उत्तम साधन है – कार्बन डाईऑक्साइड
- बंगाल बेसिन में भौमजल अधिकतर प्रदूषित होता है – आर्सेनिक से
- जल में आर्सेनिक की अनुमानित ऊपरी सीमा है – 0.05 mg/litre
- एक्स-रे की खोज किसने की थी? – रॉस रोनाल्ड
- किस कारण से जल का भारी धातु प्रदूषण होता है? – पेंट
- किस कारण से ‘स्टोन कैंसर’ होता है? – अम्ल वर्षा
ONE LINER CHEMISTRY
- बैटरियों में कौनसा एसिड संग्रहित (स्टोर) होता है? – सल्फ्यूरिक एसिड
- कौनसी अक्रिय गैस गहरे समुद्र के गोताखोरों द्वारा श्वसन के लिए वायु में उपस्थित नाइट्रोजन के स्थान पर प्रयोग की जाती है? – हीलियम
- किसकी उपस्थिति के कारण चूने का पानी वायु में रखने पर दुधिया हो जाता है? – कार्बन डाइऑक्साइड
- चमड़ा उद्योग में पौधों से प्राप्त होने वाली किस चीज का प्रयोग किया जाता है? – टैनिन
- ब्लैक बॉडी किसकी विकिरण को अवशोषित कर सकती है? – सभी तरंग दैर्घ्य
- भोपाल त्रासदी के दौरान कौनसी गैस निकली थी? – मेथिल आइसोथायोसायनेट
- सिट्रस पत्तों पर पीले धब्बे किसकी कमी के कारण होते हैं? – मैग्नीशियम
- जो ऊर्जा पृथ्वी की सतह के नीचे संचित ऊर्जा को काम में ला सकती है उसे क्या कहा जाता है? – भूतापीय ऊर्जा
- ब्लीचिंग पाउडर तैयार किया जाता है? – बुझे चुने पर से क्लोरीन गुजार कर
- गहरे समुद्री गोताखोरों के श्वसन के लिए ऑक्सीजन के तनुकरण के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है? – हीलियम ONE LINER CHEMISTRY
- रेयान के विनिर्माण के लिए कौनसा मुख्य कच्चा माल प्रयोग किया जाता है? – सेलूलोज
- ताजमहल बहुत दुष्प्रभावित होता है – अम्ल वर्षा के कारण
- पश्चिम बंगाल में रानीगंज का संबंध है – कोयला क्षेत्रों से
- सोडालाइम की एक बोतल को गर्दन से पकड़ा गया है और ऊर्ध्वाधर वृत्त में तेजी से घुमाया गया है। बोतल के
- किस भाग के निकट बुलबुले एकत्र होंगे। – गर्दन के निकट
- क्षौर-क्रीम किसका उदाहरण है? – जेल (Gel) का
- बैकलाइट तथा फीनॉल किसका सहबहुलक है? – फॉर्मेल्डिहाइड
- सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौनसा तत्व बहुतायत से पाया जाता है? – हीलियम
- ‘एलपीजी’ (LPG) का प्रमुख घटक क्या है? – ब्यूटेन
- किसी कोशिका में ‘अचल सम्पत्ति’ किसको माना जाता है? – न्यूक्लिक अम्ल
- भारत में ऊर्जा का मुख्य स्रोत क्या है? – तापीय उर्जा ONE LINER CHEMISTRY
- किसी सिल्क मॉथ कोकून में सिल्क के धागे की लंबाई किस वर्ग की होगी? – 400-600 मी.
- किसकी ज्वाला में सर्वाधिक ताप होता है? – ऑक्सी-हाइड्रोजन
- ‘धक्का -सह’ (Shock-absorbers) प्रायः स्टील के बनाए जाते हैं, क्योंकि – उसकी प्रत्यास्थता अधिक
होती है - किसका प्रयोग नोदक या रॉकेटों में ईंधन के रूप में किया जा सकता है? – द्रव हाइड्रोजन + द्रव ऑक्सीजन
- पोर्टलैंड सीमेंट में जिप्सम मिलाने से मदद मिलती है – सीमेंट को शीघ्र जमने से रोकने में
- ऑटोमोबाइल रेचन का घटक जो कैंसर पैदा कर सकता है – कार्बन मोनोक्साइड
- यदि किसी चम्मच को निकेल से विद्युत् लेपित करना हो, तो चम्मच के साथ क्या करना होगा? – चम्मच को कैथोड और शुद्ध निकेल रॉड को ऐनोड बनाना होगा।
- किसी आँकड़ा-संचय में रिकॉर्डों का वृक्षाकार संचय क्या कहलाता है? – श्रेणीबद्ध मॉडल (hierachical model) ONE LINER CHEMISTRY
- विद्युत् का चालक है – लवण जल
- भोपाल में गैस त्रासदी किस गैस के कारण घटी थी? – मिथाइल आइसोसाइनेट
- कौन सी गैस ‘पौधाघर प्रभाव’ पर ज्यादा असर डालता है? – कार्बन डाइऑक्साइड
- टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है? – प्लास्टर ऑफ पैरिस
- सौर सेल को बनाने में किस तत्व का प्रयोग होता है? – सिलिकॉन
- उर्वरकों के निर्माण में कौनसा तत्व प्रयोग में लाया जाता है? – पोटैशियम
- ‘प्राकृतिक रबड़’ किसका बहुलक है? – आइसोप्रीन
- प्रशीतक ‘फ्रेआन’ है – डाइफ्लुओरो डाइक्लोरो मिथेन
- कठोर स्टील में होता है – 0.5 से 1.5 प्रतिशत कार्बन
- सीमेंट बनाने के लिए किसके मिश्रण को खूब तप्त किया जाता है ? – चूना-पत्थर और मृत्तिका
- कांच होता है – अतिशीतित द्रव ONE LINER CHEMISTRY
- ऑक्सी-एसिटिलीन ज्वाला का तापमान होता है, लगभग – 3200°C
- नाभिकीय विकिरण का अत्यधिक दुष्प्रभाव सबसे पहले मानव शरीर के किस अंग पर होता है – त्वचा
- खाद्य परिरक्षक के रूप में सबसे अधिक प्रयोग होने वाला पदार्थ क्या है – बेन्जोइक ऐसिड का सोडियम लवण
- उत्प्रेरक वह पदार्थ है, जो प्रभावित करता है – अभिक्रिया की दर को
- कौन-सी गैस सबसे अधिक विषाक्त होती है। – कार्बन मोनोक्साइड
- सीसे के संचयन वाले सेल में किस अम्ल का प्रयोग होता है। – सल्फ्यूरिक ऐसिड
- मामूली कट जाने पर फिटकरी रक्तस्त्राव को रोक देती है, इसका कारण है – स्कंदन
- टिंचर आयोडीन किसमें आयोडीन का घोल है – एथिल ऐल्कोहल
- ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ किसे आंशिक निर्जलीकरण से बनाया जाता है – जिप्सम लवण
- ऐल्कोहॉल-जल मिश्रण से जल को अलग किसके द्वारा किया जा सकता है – आसवन द्वारा
- अम्लवर्षा वनस्पति को नष्ट कर देती है, क्योंकि उसमें – सल्फ्यूरिक अम्ल होता है
- भोपाल गैस कांड किसके रिसाव से संबंधित है – मेथिल आइसोसायनेट ONE LINER CHEMISTRY
- विद्युत उत्पादन के लिए प्रयुक्त नाभिकीय रिएक्टर आधारित है – नाभिकीय विखंडन पर
- सुदूर-संवेदी युक्ति में एक अन्तर्निर्मित स्रोत होता है – अवरक्त किरण
- इलेक्ट्रिक हीटर की कुंडली बनाने में किस सामग्री का प्रयोग किया जाता है – नाइक्रोम का
- पेट्रोलियम एक मिश्रण है – हाइड्रोकार्बनों का
- मौसमी गुब्बारों में कौन-सी गैस भरी होती है – हीलियम
- परमाणु बम का आविष्कार किसने किया था – ऑटो हान
- कार्बनिक यौगिक ‘एस्टर’ की गंध कैसी होती है – फल जैसी
- गाइजर, एक जल-स्रोत होता है, जो नियमित अंतरालों पर क्या फेंकता है – जल और वाष्प
- यदि पृथ्वी के वायुमंडल में कार्बन-डाईऑक्साइड न हो, तो भूपृष्ठ के तापमान पर क्या प्रभाव पड़ेगा – वर्तमान से कम हो जाएगा ONE LINER CHEMISTRY
- रीचार्जेबल सेल में सेल के भीतर किस प्रकार की ऊर्जा भंडारित होती है – रासायनिक ऊर्जा
- साबुन उद्योग को मिलने वाला उपोत्पाद क्या है – ग्लिसरॉल
- पके हुए अंगूरों में क्या होता है – ग्लूकोस
- पंकिल जल के नि:सादन के लिए किसका प्रयोग किया जाता है – साधारण फिटकरी
- रेयॉन किससे बनाया जाता है – सेलुलोस से
- पॉलीथीन किससे बनता है – एथिलीन
- सबसे शुद्ध जल कौन होता है – वर्षा जल
- फोटोग्राफी की फिल्म बनाने के लिए सिल्वर के कौन-से लवण का प्रयोग किया जाता है – सिल्वर ब्रोमाइड
- बेकेलाइट के विनिर्माण के लिए प्लास्टिक उद्योग में किसका व्यापक प्रयोग किया जाता है – फिनॉल
- तड़ित चालक बनाने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है – कॉपर (तांबा)
- एक्वारेजिया में सांद्र नाइट्रिक ऐसिड और सांद्र हाइड्रोक्लोरिक ऐसिड का अनुपात क्या होता है → 1:3
- परमाणु रियेक्टरों में प्रयुक्त यूरेनियम का आइसोटोप कौन है – U-235 ONE LINER CHEMISTRY
- मोमबत्ती किसका मिश्रण होता है – पैराफिन मोम और स्टिऐरिक ऐसिड का
- 5% जल वाले एथेनॉल को क्या कहते है – परिशोधित स्पिरिट
- पीतल (Brass) किसका एलॉय है – ताम्र और जिंक का
- एक्स-किरणों की खोज किसने की थी – रोन्टजन
- ग्रीन हाउस प्रभाव वायुमंडल के किस गैस का स्तर बढ़ने से पैदा होता है –कार्बन डाइ ऑक्साइड
- प्रकृति में सबसे सशक्त बल है – नाभिकीय बल
- मोमबत्ती बनाने के लिए प्रयुक्त मोम रासायनिक दृष्टि से किसका मिश्रण होता है – ऐलिफैटिक और ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन ONE LINER CHEMISTRY
- लिटमस किससे प्राप्त किया जाता है – लाइकेन से
- इक्षु-शर्करा के किण्वन में निर्मित सिरके में होता है – ऐसीटिक एसिड
- परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धांत पर काम करता है – नाभिकीय विखंडन
- बायोगैस का मुख्य घटक कौन है – मीथेन
- ‘एस्पिरीन’ का रासायनिक नाम क्या है – ऐसीटिल सैलिसिलिक एसिड
- पृथ्वी से टकराने वाला पराबैंगनी विकिरण किसके अवक्षय के कारण होता है – ओजोन
- अरक्तता किसकी कमी के कारण होती है – फॉलिड एसिड
- सिगरेट के धुएँ का मुख्य प्रदूषक क्या है – कार्बन मोनोक्साइड और बेंजीन
- विसंक्रमण के बाद जल में उपलब्ध क्लोरीन की मात्रा को कहते है – अवशिष्ट क्लोरीन
- वातावरण में क्लोरो-फ्लोरो कार्बन की वृद्धि किस घटना के लिए उत्तरदायी है – ओजोन क्षय
- परमाणु ऊर्जा एक खनिज-आधारित ऊर्जा स्रोत है। यह किससे निकली जाती है – यूरेनियम, थोरियम और प्लूटोनियम से ONE LINER CHEMISTRY
- तापीय विद्युत केन्द्र का प्रमुख गैसीय प्रदूषक है – SO2
Read more:-madhya-pradesh gk notes