Top 100 One Liner GK Questions
नमस्कार दोस्तो, targetforstudy पर आप सभी का स्वागत है ! आज की हमारी यह पोस्ट सामान्य ज्ञान पर आधारित है ! इस पोस्ट में हम आपको Top 100 One Liner GK Questions की जानकारी उपलब्ध कराऐंगे , जो कि आपको आने वाली all competitive exam जैसे – mppsc,ssc,bank,railway and other competition exam में ली जाने वाली सभी परीक्षाओं में काम आयेगी ! दोस्तो ये पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण हैं , इसमें सभी विषय के प्रश्न उत्तर सम्मिलित हैं जो आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगे ! इसे अच्छे से पढिये !
! All The Best ! Top 100 One Liner GK Questions
- किस काल में महाबलिपुरम् के रथों का निर्माण हुआ था – पल्लवों के शासनकाल में
- निवारक नजरबंदी का अभिप्राय है, किसी व्यक्ति का – विचारण के बिना निरोध
- न्यायालय जो लोकसभा/विधान सभा के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर निर्णय लेने की मूल अधिकारिता प्राप्त है – राज्य का उच्च न्यायालय
- “छोटा लक्ष्य अपराध होता है।” यह संकल्पना किसकी है – डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम
- दुनिया में सबसे पहली महिला प्रधानमंत्री थीं – श्रीमावो भंडारनायके (श्रीलंका)
- World Wide Web का आविष्कार किया था – टिम बर्नर्स ली ने
- विश्व में अंग्रेजी बोलने वाले तथा हिंदी बोलने वाले लोगों का अनुपात है – 65:35
- राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु है – 30 वर्ष
- आकाशवाणी ने अपने मूल नाम ‘इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कम्पनी’ से कार्य करना कब प्रारंभ किया था – 1927 ई. में
- लंबे स्टेपिल किस्म की कपास उगाई जाती है। – मिस्त्र में
- किस प्रकार के कोयले में 90% से भी अधिक कार्बन होता है – एंथ्रासाइट
- अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सवों के लिए चार शहर केंस, वेनिस, कारलोवी वेरी और मांट्रियल प्रसिद्ध हैं। बताइए कि ‘कारलोवी वेरी’ किस देश में है – चेक गणराज्य Top 100 One Liner GK Questions
- मुद्रा के अवमूल्यन से अभिप्राय है – मुद्रा के बाहरी मूल्य में कमी
- जब सोडियम कार्बोनेट घोल को सल्फ्यूरिक अम्ल घोल के साथ अनुमापित किया जाता है, तो जो संकेतक प्रयुक्त होता है, वह है – मेथिल औरेंज
- सरकारी प्रतिभूतियों को तरल माना जाता है । – क्योंकि वे शीघ्र एवं आसानी से विपणनीय होती हैं
- उत्पाद विधि द्वारा राष्ट्रीय आय का परिकलन करने की विधि को कहते हैं – मूल्यवर्धित विधि
- कौन पहली कम्प्यूटर भाषा विकसित की गई थी – फोरट्रॉन
- खेल जिसमें खिलाड़ी को ‘प्यूजिलिस्ट’ (Pugilist) कहा जाता है – मुक्केबाजी (बॉक्सिंग)
- विशेषतः निविदाओं के माध्यम से प्रतिभूतियों के सार्वजनिक प्रस्ताव (ऑफर) के लिए अभिदान आमन्त्रित करना कहलाता है । – बुक बिल्डिंग Top 100 One Liner GK Questions
- पोलियो के टीके (मुखीय)का अन्वेषण किया था। – जोनास साल्क
- भारत में सबसे पहले निर्मित रंगीन चलचित्र है – आन
- ‘इण्डिया द क्रिटीकल इयर्स’ पुस्तक के लेखक हैं । – कुलदीप नायर
- भारत में सबसे पहली यात्री रेलगाड़ी चली थी – अप्रैल,1853 ई.में
- कुहासा बनता है – निम्न तापमान पर जल-वाष्प द्वारा
- यदि किसी साधारण लोलक की लम्बाई आधी कर दी जाये तो उसके दोलन काल पर क्या प्रभाव पड़ेगा – घट जाएगा
- वह मृदा-जल जो पौध के लिए अति आवश्यक है – केशिका जल।
- एक विशेष प्रकार का कुआँ जिसमें जल-स्तंभ के दबाव के कारण पानी स्वत: एक छेद से भू-पृष्ठ पर उठ आता है, उसे कहते हैं – पातालतोड़ कुआँ (बुम्ब कूप)
- कौन-से रुधिर वर्ग को विश्वव्यापी आदाता (यूनिवर्सल रिसीपिएंट) कहा जाता है – AB’
- पवन के वेग को किस यंत्र से मापा जाता है – पवन वेगमापी
- ‘से’ का बाजार नियम किस सिद्धान्त को मापता है – पूर्ति अपनी मांग उत्पन्न करती है
- पूँजी की सीमांत उत्पादकता होती है – नए निवेश पर प्रतिफल की प्रत्याशित दर
- माँग की आय लोच एक से अधिक है, तो पण्य (वस्तु) होगी – विलासिता
- विटामिन-B1 जाना जाता है । – थायमीन के नाम से Top 100 One Liner GK Questions
- यदि धन बहुत अधिक हो और माल बहुत कम हो, तो वह स्थिति कहलाती है। – मुद्रास्फीति
- रोगजनक जीवाणु निस्सारित करते हैं। – प्रतिजन
- पोलियोमाइलेटाइस रोग किससे फैलता है – विषाणु से
- सेंट फ्रांसिस जेवियर के पार्थिव अवशेष रखे गये हैं – बेसिलिका ऑफ बोम जीसस, वेल्हा (गोवा) में
- औरंगजेब की मृत्यु हुई थी – अहमदनगर में
- वह देश जहाँ विधानमंडल का अपर सदन निम्न सदन से अधिक शक्तिशाली होता – संयुक्त राज्य अमेरिका
- किस उद्देश्य हेतु ‘साइमन कमीशन’ का गठन किया गया था – आगे और सुधार करने हेतु भारत की उपयुक्तता की समीक्षा करने के लिए Top 100 One Liner GK Questions
- वह मजदूर संघ जो कांग्रेस पार्टी से जुड़ा है – अखिल भारतीय मजदूर संघ कांग्रेस
- किसके साथ अलबरूनी भारत आया था – महमूद गजनी के साथ
- चंडीगढ़ का वास्तुविद् ले कार्बुजियर किस देश का था – फ्रांस
- किसी कर का लक्षण समस्त इक्विटी होती है, यदि उसकी देयता – करदाताओं की आय की समानुपातिक हो
- बेकिंग सोडा (खाने का सोडा) का रासायनिक नाम है – सोडियम बाई-कार्बोनेट
- मानव शरीर की कोशिकाओं में पाया जाने वाला मुख्य पदार्थ है – प्रोटीन
- राष्ट्रीय पंचांग आधारित है – शक संवत् पर
- ‘थियोसोफिकल सोसायटी’ का मुख्यालय स्थित है। – अड्यार में ।
- तारा जिसको सुबह का तारा (मार्निंग स्टार) कहा जाता है – शुक्र
- सबसे पहला अन्तरिक्ष यात्री था – यूरी गागरिन Top 100 One Liner GK Questions
- वह राज्य सरकार जहाँ बैंकिंग कारोबार रिज़र्व बैंक द्वारा नहीं किया जाता है – जम्मू और काश्मीर
- किस रोग में एस्पिरिन का प्रयोग निषेध है – वायरल बुखार
- लोकप्रिय गीत ‘भज गोविन्दम्’ के रचयिता हैं। – श्याम शास्त्री
- विलायत खाँ सम्बन्धित हैं – सितार से
- सिंचाई क्षेत्र (कमांड एरिया) विकास कार्यक्रम का उद्देश्य क्या था – सिंचाई सम्भाव्यता (क्षमता) का इष्टतम उपयोग सुनिश्चित करना Top 100 One Liner GK Questions
- क्या कारण है कि नमक बरसात के मौसम में गीला हो जाता है – क्योंकि सोडियम क्लोराइड में मैग्नीशियम क्लोराइड जैसी आसंजक अशुद्धता होती है
- जोड़ों में मूत्राम्ल क्रिस्टल जमा होने पर कौन-सा रोग पैदा होता है – गाउट (Gout)
- पादपों (पौधों) में वाष्पोत्सर्जन उस स्थिति में अधिक तीव्र गति से होगा, जब – वातावरणीय अवस्था शुष्क हो
- प्रतिजैविक (Antibiotic) पेनिसिलिन प्राप्त होता है । – कवक (Fungus) से
- सूत्रकणिका (माइटोकॉण्ड्रिया) का केन्द्र होता है – कोशिकीय श्वसन (Cell repsiration)
- रायगढ़ का किला था – मराठा शासक शिवाजी का
- शाहजहाँ का मकबरा है – ताजमहल (आगरा) में
- भारत में दाशमिक मुद्रा (सिक्का) (Decimal coinage) प्रणाली का प्रचलन हुआ था – 1957 ई. में
- चेंचू’ जनजाति वासी हैं – आन्ध्र प्रदेश के Top 100 One Liner GK Questions
- विश्व का सबसे ऊँचा गुरुत्व बाँध (Gravity Dam) है – भाखड़ा बाँध (पंजाब)
- सवाना चरागाह (Savanna grasslands) कहाँ पाए जाते हैं – अफ्रीका में
- “इन्कलाब जिन्दाबाद’ का नारा सबसे पहले लगाया था – भगत सिंह ने
- भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन करने के निर्वाचक-मण्डल (Electoral College) में शामिल होते हैं – लोकसभा, राज्यसभा तथा राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य
- संघीय संसद (Federal Parliament) की संयुक्त बैठक बुलाई जाती है – किसी गैर-वित्तीय विधेयक पर दोनों सदनों में गतिरोध को समाप्त करने के लिए
- जापान एवं कोरिया के लिए खनिज लौह निर्यात को सारणीबद्ध करने का एकाधिकार है – एम.एम.टी.सी.को
- सोयाबीन के उत्पादन का प्रमुख राज्य है – मध्य प्रदेश
- कारोबार में वार्षिक ‘नकदी उत्पादन’ प्राप्त किया जाता है – व्यावसायिक क्रियाकलाप में धन का सकल अन्तर्वाह (ग्रॉस इनफ्लो) प्राप्त करके
- शेयर बाजार में परिपथ-नियोजक (सर्किट-ब्रोकर) व्यापार को प्रभावित करता है – शीघ्र लेन-देन को सरल बनाकर
- विश्व की सबसे बड़ी सिंचाई योजना लॉयड बाँध स्थित है – रूस में
- कौन-सा विटामिन रुधिर के स्कंदन के लिए आवश्यक है – विटामिन-K
- दिल्ली का वह सुल्तान जो अशोक स्तम्भ को दिल्ली उठा कर लाया था – फिरोजशाह तुगलक
- दिल की धड़कन का कारण है। – वाल्व में से रिसाव होना
- झील के जमे हुए जल में मछली जीवित रह सकती है, क्योकि – तली के निकट वाला पानी नहीं जमता
- प्राचीन काल में प्रथम ओलम्पिक खेल आयोजित हुए थे – 776 ई.पू. में
- नेगर मरुभूमि स्थित है – इस्राइल में
- ‘वेस्ट बैंक’ स्थित है – जोर्डन नदी के पश्चिम (इस्राइल-फिलीस्तीन) में
- अब, भारतीय संविधान के अनुसार ‘सम्पत्ति के अधिकार’ की स्थिति है – विधिक अधिकार
- भाषायी राज्यों की मांग पर विचार करने के लिए 1953 ई. में गठित, राज्य पुनर्गठन आयोग के अक्ष्यक्ष थे – फजल अली Top 100 One Liner GK Questions
- मोहनजोदड़ो का स्थानीय नाम है – मृतकों का टीला
- साँची स्थित विशालतम स्तूप माना जा सकता है – मौर्य काल का
- उत्तरी और दक्षिणी कोरिया के बीच सीमा-रेखा कहलाती है – अड़तीसवाँ समानान्तर
- गांधार चित्रकला के प्रमुख संरक्षक थे – शक एवं कुषाण
- भारत के संविधान की प्रस्तावना में प्रतिष्ठापित स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे की प्रेरणा मिली थी – फ्रांस की क्रांति से
- किस जिले का नाम ‘राष्ट्रीय पक्षी’ बहुतायत में मिलने के कारण, उसी पर पड़ गया – मोरेना
- वर्ष 1999 में राष्ट्रीय उद्यान (पार्क) घोषित की गई, रुद्रसागर झील स्थित है। – पश्चिम बंगाल में
- मानव संजीन (जीनोम) परियोजना के पथ-प्रदर्शक थे – क्रेग वेन्टर तथा फ्रांसिस कॉलिन्स
- ‘टॉरनेडो’ है – एक अति कम दाब वाला केन्द्र Top 100 One Liner GK Questions
- डंकन पास (मार्ग) स्थित है – दक्षिण एवं लिटिल अण्डमान के बीच
- समुद्रतल पर वायुमण्डल का दाब होता है – एक क्रिगा. प्रति वर्ग सेमी.
- कमाण्ड क्षेत्र विकास कार्यक्रम का उद्देश्य था । – यह सुनिश्चित करना कि सिंचाई की क्षमता का बेहतर प्रयोग किया जाए
- सीमान्त (टर्मिनेटर) बीजों पर सरकार द्वारा प्रतिबन्ध लगाने का कारण है – इन बीजों में अनुवांशिक अनुष्ठान करके ऐसे गुण विकसित किए जाते हैं कि आगे वंश-संवर्धन न हो सके
- रेडियोलॉजिस्ट आँतों का सीधा एक्स-किरण फोटोग्राफ सामान्यत: क्यों नहीं लेते – एक्स किरणें बिना अच्छा प्रतिबिम्ब बनाए आँतों से पार निकल जाती हैं।
- ‘उत्तर रामचरित्’ के लेखक हैं । – भवभूति Top 100 One Liner GK Questions
- रबर का पौधा भारत में किस देश से लाया गया था – बाजील से
- भारत का वह क्षेत्र जो कभी अवन्तिका के नाम से भी जाना जाता था – मालवा
READ MORE :-Best One Liner GK for all competitive exam 2020