Most Important One Liner Questions
नमस्कार दोस्तो, targetforstudy पर आप सभी का स्वागत है ! आज की हमारी यह पोस्ट सामान्य ज्ञान पर आधारित है ! इस पोस्ट में हम आपको Most Important One Liner Questions की जानकारी उपलब्ध कराऐंगे , जो कि आपको आने वाली all competitive exam जैसे – mppsc,ssc,bank,railway and other competition exam में ली जाने वाली सभी परीक्षाओं में काम आयेगी ! दोस्तो ये पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण हैं , इसमें सभी विषय के प्रश्न उत्तर सम्मिलित हैं जो आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगे ! इसे अच्छे से पढिये !
! All The Best ! Most Important One Liner Questions
- खगोल विज्ञान के प्रसिद्ध भारतीय ‘पंच सिद्धान्तिका’ के रचनाकार थे – वराहमिहिर
- उबलता हुआ एक अण्डा ऊर्जा की कितनी कैलोरी प्रदान करता है – 77 कैलोरी
- तीन विदुषियों गार्गी, मैत्रेयी तथा कपिला का घर किस शहर में था – मिथिला में
- भारत की मुद्रा प्रणाली का दशमिकीकरण कब हुआ था – 1957 ई. में
- वह भारतीय मस्जिद जहाँ पैगम्बर मोहम्मद साहब का एक बाल सुरक्षित रखा गया – श्रीनगर की हजरत बल मस्जिद
- बहता हुआ बर्फखण्ड (Iceberg) ऊपर से न पिघलकर नीचे के तल पर क्यों पिघलता है – नीचे के तल पर अधिक दाब होने के कारण बर्फ का गलनांक कम होता है
- क्या होता है जब एक प्रकार की किरण एक काँच की सिल्ली (Slab) में हवा से प्रवेश करती है – उसका तरंगदैर्ध्य घट जाता है Most Important One Liner Questions
- सितार और वीणा पर बजाए गए एक ही स्वर में किसका अन्तर होता है – गुणता का
- कृत्रिम उपग्रह में संचार की किन तरंगों का प्रयोग किया जाता है – सूक्ष्म तरंगें
- ‘मानव द्वीप’ (आइलैण्ड ऑफ मैन) कहाँ स्थित है। – उत्तरी आयरलैण्ड और इंग्लैण्ड के बीच
- पुरुष में यूरिया बनता है – यकृत में
- पेय जल में फ्लोरीन की कमी से बीमारी होती है – दंत्य क्षरण (कैरीज)
- मानवों में लिंग का निर्धारण होता है। – गुणसूत्रों द्वारा ।
- पादप ऊपर चढ़ते हैं – प्रतान (टेन्ड्रिल) द्वारा
- हमारे शरीर में धमनियों का काम है । – हृदय से रुधिर वहन करना
- ऊँट रेगिस्तान में आसानी से चल लेता है। – उसकी टाँगें लम्बी होती हैं और पंजों में पैड होते हैं।
- रुधिर के किस घटक को हमारे शरीर की रक्षक कोशिका कहा जाता है – श्वेत रुधिराणु
- विषुवत् रेखा का आकार है – “वृत्तीय Most Important One Liner Questions
- अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा गुजरती है – पैसिफिक महासागर से
- जोग जलप्रपात किस नदी के आर-पार पाया जाता है – शरावती
- वायवी फोटाग्राफों से नक्शा बनाने की कला और विज्ञान को कहते हैं – फोटोग्राममिति
- 1970 ई. में ‘ऑपरेशन फ्लड शुरू किया गया था – दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए
- हिम और वर्षा के मिश्रण का वर्षण होता है । – स्लीट
- भारत में 80% कोयला आता है। – झरिया और रानीगंज से
- अकबर का ‘दीन-ए-इलाही’ धर्म सफल क्यों नहीं रहा – क्योंकि उसे जनता के सामने उपयुक्त ढंग से प्रस्तुत नहीं किया गया
- गुप्त वंश के राजा जिसको ‘भारत का नेपोलियन’ कहा जाता है। – समुद्रगुप्त
- मुक्तेश्वर मन्दिर स्थित है । – पुरी (ओडिशा) में
- मान्यता के अनुसार कुरुक्षेत्र में महाभारत की लड़ाई कितने दिन लड़ी गई थी – 18 दिन
- स्टैगफ्लेशन की स्थिति वह होती है, जब – वृद्धि की दर कीमत बढ़ने की दर से धीमी हो
- रुपये की पूर्ण परिवर्तनीयता का अर्थ है – माँग और पूर्ति के बाजार बलों द्वारा रुपये और विदेशी मुद्राओं के बीच विनिमय दर का मुक्त रूप से निर्धारण
- वह स्थिति जिसमें लोगों की आय का स्तर खपत का न्यूनतम खर्चा करने के लिए पर्याप्त न हो, कहलाती है – पूर्ण निर्धनता Most Important One Liner Questions
- बंगाल का पहला गवर्नर जनरल था – वारेन हेस्टिंग्स
- अशोक की प्रशासनिक नीति में भारी परिवर्तन आया – कलिंग युद्ध के दौरान
- पश्चिमी भारत के धार्मिक सुधारक जिनको ‘लोकहितवादी’ कहा जाता था – गोपाल हरि देशमुख
- दादाभाई नौरोजी के अनुसार स्वराज’ का अर्थ था – आर्थिक स्वतन्त्रता
- अंग्रेज़ों ने भारत में रेलवे शुरू की थी । – ब्रिटिश वाणिज्य और प्रशासनिक नियंत्रण की सुविधा के लिए
- पुर्तगाली संस्कृति के अवशेष भारत में पाए जाते हैं – कालीकट में
- लेप्रॉसी बेसिलस का आविष्कार किया था । – हेन्सन ने
- तापीय विद्युत केन्द्र का प्रमुखं गैसीय प्रदूषक है। – SO2
- बाह्य अन्तरिक्ष में चलने वाला पहला अन्तरिक्ष यात्री है – एलेक्सी लियोनोव
- हाल की बहुत बिकने वाली पुस्तक ‘द रोड अहेड’ का लेखक है – बिल गेट्स
- यूरोपीय संघ की साझी मुद्रा का नाम है – यूरो Most Important One Liner Questions
- राष्ट्रपति का निर्वाचन होता है : – निर्वाचक मण्डल द्वारा
- भारत का राष्ट्रपति अपने पद पर पुनर्निर्वाचन के लिए कितनी बार खड़ा हो सकता है – जितनी बार चाहे
- वित्तीय आपात स्थिति किस अनुच्छेद में घोषित की जाती है। – अनुच्छेद-360 लागू करके
- 3-स्तरीय पंचायती राजतन्त्र में शामिल है। – ग्राम सभा, पंचायत समिति, जिला परिषद्
- भारतीय संसद की सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता है – संसद का ऊपरी सदन कभी भंग नहीं होता
- संघ सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची में सभी विधायी मुद्दे शामिल हैं, फिर भी कोई ऐसा मद हो सकता है, जिसका उल्लेख किसी में भी न हो, उस मद का कानून कौन बनाएगा – केवल संसद
- भारतीय संविधान में मूलत: अनुच्छेद हैं यू. एस. ए. में सरकार है । – संघीय
- सिगरेट के धुएँ का मुख्य प्रदूषक है – कार्बन मोनोक्साइड और बेन्जीन Most Important One Liner Questions
- विसंक्रमण के बाद जल में उपलब्ध क्लोरीन की मात्रा को कहते हैं – अवशिष्ट क्लोरीन
- ज्यादा ऊँचाई पर साँस लेने में कठिनाई होती है – वायु के कम दबाव के कारण
- अमीबी पेचिश पैदा होती है – एन्टअमीबा हिस्टोलिटिका द्वारा
- स्वस्थ हृदय के लिए व्यक्ति को लेना चाहिए – सन्तुलित आहार, पर्याप्त निद्रा और सही मात्रा में शारीरिक व्यायाम
- भारत का पहला रक्षामन्त्री था। – बलदेव सिंह Most Important One Liner Questions
- युद्ध या आक्रमण के कारण अनुच्छेद-352 के अन्तर्गत आपातकाल की घोषणा के लिए संसद का अनुमोदन अपेक्षित है – एक माह के भीतर
- बैंक के किसी ग्राहक को अपने चालू खाते में जमा राशि से अधिक के चैक काटने के लिए दी गई अनुमति को कहते हैं – ओवरड्राफ्ट
- भारत में ‘यूनेस्को’ के विश्व विरासत स्थलों की सूची में नवीनतम संयोजन स्थल है – लाल किला
- सीमा शुल्क वसूल किया जाता है – केन्द्र सरकार द्वारा
- कृषि उत्पादों की आपूर्ति प्रायः – बेलोच होती है
- भारत सरकार के बजट आँकड़ों में ब्याज का भुगतान, इमदाद, पेंशन, सामाजिक सेवाएँ आदि अंग हैं – योजनेत्तर व्यय का Most Important One Liner Questions
- शब्द ‘अहस्तक्षेप’ (Laissez faire) अर्थव्यवस्था के किस रूप के साथ सम्बन्धित – पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
- भारतीय संघ के राष्ट्रपति के पास वही संवैधानिक अधिकार हैं, जो – ब्रिटिश राजा (रानी) के पास हैं
- अधिकारी वर्ग करता है – प्रशासनिक और अर्थ-न्यायिक तथा अर्ध-विधायी कार्य
- यह कथन किसका है, “मनुष्य स्वतन्त्र पैदा होता है, लेकिन सदा जंजीर से बँधा रहता है” – रूसो
- ‘इतिहास का पिता’ कहा जाता है । – हेरोडोटस को
- विभाजन परिषद् का अध्यक्ष था – लॉर्ड माउण्टबेटन
- फरवरी, 1928 में भारत आने वाले साइमन कमीशन का बहिष्कार क्यों किया गया – क्योंकि उसके सभी सदस्य अंग्रेज थे Most Important One Liner Questions
- कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष थी – श्रीमती ऐनी बेसन्ट
- भारत में राजस्व एकत्र करने के स्थायी बन्दोबस्त’ की प्रणाली शुरू की गई थी : – लॉर्ड कॉर्नवालिस द्वारा
- रणजीत सिंह की राजनीतिक राजधानी लाहौर थी, किस नगर को उसकी धार्मिक राजधानी कहा जाता है – अमृतसर
- अमीर खुसरो एक संगीतज्ञ के अलावा था – फारसी तथा हिन्दी का लेखक और विद्वान
- विख्यात यात्री इब्नबतूता आया था – मोरक्को से
- शिवाजी के गुरु थे – रामदास
- बौद्ध धर्म में ‘बुल’ का सम्बन्ध बुद्ध के जीवन की किस घटना के साथ है – जन्म से
- ‘पिक्नोमीटर’ नामक उपकरण का प्रयोग किसके मापन के लिए किया जाता है – घनत्व
- एल्कोहल-जल मिश्रण के जल को अलग किस विधि द्वारा किया जा सकता है – आसवन द्वारा
- वह विटामिन जो सेब में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है – विटामिन बी-12
- भारतीय संसद में कोई विधेयक प्रवर समिति को भेजा जा सकता है – दूसरे वाचन के बाद
- ‘माउण्ट एवरेस्ट’ नाम रखा गया है – भारत के एक महासर्वेक्षक के नाम पर
- संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों को पद से हटाया जा सकता है – सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जाँच और रिपोर्ट के आधार पर राष्ट्रपति द्वारा Most Important One Liner Questions
- किस बहुमत के आधार पर भारतीय संसद किसी राज्य के नाम या सीमा में परिवर्तन कर सकती है । – सामान्य बहुमत
- एम० गोपालकृष्ण अय्यर अपने किस कलारूप के लिए विख्यात हैं – वायलिन वादन
- कौन-सा प्राचीन भारतीय नगर तीन विद्वान् संतों कपिल, गार्गी और मैत्रेय का घर था – मिथिला
- अन्तर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (इन्टरपोल) का मुख्यालय स्थित है – लियोन्स (फ्रांस) में
- सौर ऊर्जा का रूपान्तरण किस दौरान रासायनिक ऊर्जा में होता है – प्रकाश-संश्लेषण के दौरान
- ‘राडार’ का आविष्कार किया था – रॉबर्ट वाटसन वाट ने
- तम्बाकू की खेती के लिए मृदा में तत्त्व अधिक होना चाहिए – पोटाश
- संसार का सबसे गहरा महासागर है । – प्रशान्त महासागर
- सूफी सन्तों के निवास-स्थान को कहा जाता है – खानकाह Most Important One Liner Questions
- भारत का सबसे पहला तट-आधारित, आधुनिक, एकीकृत इस्पात संयंत्र स्थित है – विशाखापट्टनम में
- पदक प्राप्त करने में भारत की सर्वोत्तम स्थिति किस एशियाड में रही । – 1982 में नई दिल्ली में
- संविधान का वह उपबन्ध जिसने केन्द्र सरकार को सेवा कर लगाने और उसकी व्याप्ति बढ़ाने का अधिकार दिया है। – अनुच्छेद-248 के अन्तर्गत अवशिष्ट शक्तियाँ
- यदि चुनाव आयोग जान जाए कि किसी उम्मीदवार ने बिना पर्याप्त कारण अथवा औचित्य के निर्धारित समय के भीतर और निर्धारित विधि से चुनाव व्यय का हिसाब-किताब प्रस्तुत नहीं किया है, तो चुनाव आयोग उसे सदस्य बनने के लिए या निर्वाचित पद का सदस्य बने रहने के लिए आदेश की तिथि से कितनी अवधि के लिए अयोग्य घोषित कर सकता है – 5 वर्ष Most Important One Liner Questions
- नौकरियों और शैक्षिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने हेतु केन्द्र सरकार को संविधान का प्रावधान अधिकार देता है – अनुच्छेद-16
- पद्मा सुब्रह्मण्यम किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं – भरतनाट्यम
- विश्व बौद्धिक सम्पदा संगठन किसकी एजेन्सी है – संयुक्त राष्ट्र संघ की
- भारतीय राष्ट्रगान की पूरी धुन को बजाने में समय लगता है – 52 सेकण्ड
- पृथ्वी की संरचना में सबसे अधिक प्रतिशत है – ऑक्सीजन का । Most Important One Liner Questions
- खगोल विज्ञान के प्रसिद्ध भारतीय ‘पंच सिद्धान्तिका’ के रचनाकार थे – वराहमिहिर
READ MORE :- Top 100 One Liner GK Questions Important for 2021-22 all competition exam