CHEMISTRY Questions SSC
CHEMISTRY Questions SSC
- किसी रेडियोऐक्टिव न्यूक्ली से उत्सर्जित B – कण है: – द्रुत गतिमान इलेक्ट्रॉन
- परिवहन नेटवर्क प्रणाली में सीएनजी शब्द किसके लिए प्रयुक्त होता है? – कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस
- वाष्पशील (सगंध) तेलों में यह समाविष्ट होता है – टीनोइड
- इस्पात में कार्बन का प्रतिशत है – 0.5 से 1.5
- पी एच (pH) स्केल का परिसर है – 0-14
- वातित जल में यह अंतर्विष्ट होता है – CO2
- मैग्नेटाइट है – Fe2O4
- जिंक (जस्ता) का लेप लगा देने से लोहे में जंग नहीं लगती। इस प्रक्रिया को कहते हैं – जस्ता चढ़ाना
- संक्रमण आयन किसमें प्रकाश को अवशोषित कर लेते है? – पराबैंगनी क्षेत्र
- ढलवां लोहे में कार्बन का प्रतिशत कितना होता है? – 0.5 से 1.5
- सबसे हल्का रेडियोएक्टिव तत्व कौन-सा है? – ट्राइटियम CHEMISTRY Questions SSC
- जल और ऐलकोहॅल के एक मिश्रण को किसके द्वारा अलग किया जा सकता है? – आवसन (distillation)
- वायुमंडल में किसके प्रदूषण के कारण अम्ल वर्षा होती है? – नाइट्रोजन और सल्फर के ऑक्साइड
- ‘पादप गृह प्रभाव’ (Green House Effect) किसकी अत्यधिक मात्रा की उपस्थिति के कारण उत्पन्न होता है? – कार्बन मोनो ऑक्साइड
- वह तत्व जो प्रकृति में नहीं होता लेकिन कृत्रिम रूप से उत्पन्न किया जा सकता है, क्या है? –प्लूटोनियम
- लौह अयस्क से लौह के विनिर्यास (Manufacture) में कौन-सी प्रक्रिया सम्मिलित होता है? – अपचयन (Reduction)
- नाइट्रोजन और फोस्फोरस की अधिक सांद्रता (Concentration) के कारण क्या होता है? –सुपोषण (eutrophication)
- ग्रीन हाउस गैस नहीं है? – ईथेन
- ग्रेफाइट में परतों (layers) को एक-दूसरे से मिलाकर रखा जाता है – सहसंयोजी आबंध द्वारा
- ‘सिडेराइट (Siderite) किसका अयस्क है? – आयरन
- फुलेरीन (Fullerene) एक नया खोजा गया क्रिस्टली कार्बन अपररूप (allotrope) है। इसके हैं – 6C परमाणु
- वह धातु कौन–सा है जो अपने ही ऑक्साइड की परत (a laywer of its own oxide) से सुरक्षित हो जाती है? – ऐलुमिनियम CHEMISTRY Questions SSC
- जल के उपचार में ओजोनन (Ozonation) की प्रक्रिया को कहते हैं – विसंक्रमण (disinfection)
- पिघला हुआ सोडियम क्लोराइड किसकी मौजूदगी के कारण विद्युत् का चालन करता है? – मुक्त आयन
- भिन्न भौतिक गुणधर्मों वाले परन्तु समान रासायनिक गुणधर्मों वाले तत्व कहलाते हैं – अपररूप
- जल में क्षार मिलाने का प्रभाव है – (OH-) आयन की सांद्रता (H+) आयन से अधिक होती है
- हेक्सावेलेंट क्रोमियम किसके बहिःस्राव में प्रबलता से मौजूद होता है? – चर्मशोधन शालाएँ
- PAH के उपापचयी मध्यवर्ती होते हैं अत्यंत – कैंसरजनी, विरूपजननिक और उत्परिवर्तजनी
- एक श्वेत ठोस पदार्थ ‘A’, गर्म करने पर एक गैस निकालता है, जो चूने के पानी को दूधिया बना देती है। बचा हुआ पदार्थ गर्म अवस्था में पीला रहता है, लेकिन ठंडा होने पर श्वेत हो जाता है। तदनुसार वह ठोस A क्या है? – जिंक कार्बोनेट
- कौनसा सबसे सशक्त स्कंदक है? – एलुमिनियम क्लोराइड
- पानी से लोहा तथा मैंग्नीज, किस प्रक्रिया से हटाए जाते हैं? – वायु-मिश्रण
- किसी रेडियासक्रिय पदार्थ का आधा जीवन चार महीनों का होता है। उसका तीन-चौथाई भाग कितने महीनों में नष्ट हो जाता है? – 8 महीने
- एक ठोस स्नेहक (lubricant) है? – ग्रेफाइट
- अम्लीय वर्षा में क्या होता है, जिससे वनस्पतियाँ नष्ट हो जाती हैं? – सल्फ्यूरिक अम्ल
- दाहक सोडा (Caustic Soda) कैसा होता है? – प्रस्वेदी (deliquescent)
- जैव उर्वरक (bio fertilizer) कौनसा है – ऐजोस्पिरिलम (Azospirillum)
- प्राकृतिक बहुलक (Polymer) है? – सेलुलोस
- साबुनीकरण (Saponification) एक प्रक्रिया है, जिसके द्वारा – साबुन बनाया जाता है
- अत्यधिक प्रदूषणकारी (polluting) उद्योग किस कोटि में आते हैं? – लाल
- ताप उत्क्रमण (inversion) होता है – ऋणात्मक ह्रास दर (negative lapse rate)
- एक्स-रे क्षेत्र स्थित है – गामा-रे और पराबैंगनी क्षेत्र के बीच
- संश्लिष्ट अपमार्जक (Synthetic detergents) किससे बनाए जाते हैं? – बेन्जीन सल्फोनिक ऐसिड का सोडियम साल्ट CHEMISTRY Questions SSC
- सिल्वर नाइट्रेट के साथ अपनी अभिक्रिया में C2H2 दर्शाता है – अम्लीय गुणधर्म
- कार्बन मोनोक्साइड का मुख्य स्रोत है – परिवहन
- ‘एरोसॉल’ (Aerosol) है – वायु में निलंबित ठोस कण
- पेय जल में कुल कठोरता की अधिकतम अनुमत सांद्रता (permissible concentration) है – 200
- कैथोड किरण होती हैं – इलेक्ट्रॉन की स्ट्रीम
- भोपाल गैस त्रासदी का कारण था – मेथिल आइसोसायनाइट
- गौण प्रदूषक का उदाहरण है – PAN (पेरोक्सी ऐसीटिल नाइट्रेट)
- बड़े नगरों में वायु प्रदूषण का मुख्य कारण है – जीवाश्मी ईंधन का दहन
- अमलगम मिश्र धातु है, जिसमें आधार धातु है – पारा CHEMISTRY Questions SSC
- समुद्र के जल का शोधन करने के लिए सामान्य रूप से प्रयोग की जाने वाली भौतिक प्रणाली है – आसवन
- बॉक्साइट कैसा अयस्क (ore) है? – धात्विक अयस्क (metallic ore)
- द्रव्यों में से किसमें सबसे अधिक ऊष्मा चालकता (maximum thermal conductivity) होती है? –ताँबा
- किससे एलुमिनियम का निष्कर्षण (extraction) किया जाता है? – बॉक्साइट
- मीथेन मौजूद नहीं होती है : – इन्डेन CHEMISTRY Questions SSC
- सोडा वाटर का पी एच मान होता है – 7 से कम
- किसमें भारी पानी (heavy water) का प्रयोग किया जाता है? – परमाणु रिएक्टर
- किस गैस में वृद्धि के कारण भू मंडलीय तापन में वृद्धि हो जाती है? – कार्बन डाइऑक्साइड
- वायुमंडल में नाइट्रोजन की प्रतिशतता है लगभग – 78%
- प्रमुख ग्रीनहाउस गैस कौनसी है? – कार्बन डाइ ऑक्साइड
- सीसा का सबसे महत्वपूर्ण अयस्क है – गैलेना
- पेट्रोल से लगी आग को बुझाने में जल प्रभावी नहीं होता क्योंकि – जल और पेट्रोल एक दूसरे से अमिश्रणीय हैं और पेट्रोल ऊपरी परत बनाता है अतः जलता रहता है
- संघनन का एक रूप जो दृश्यता कम कर देता है और श्वास की समस्याएँ पैदा कर देता है, है – धूम-कुहासा (Smog)
- किस प्रक्रिया द्वारा श्वसन के दौरान गैसें रुधिर में प्रवेश करती हैं और फिर उसे छोड़ती हैं? -विसरण (Diffusion) CHEMISTRY Questions SSC
- एमाइडों को किस अभिक्रिया द्वारा ऐमाइनों में बदला जा सकता है? – हॉफमान (Hoffman)
- प्रति-अम्ल के रूप में प्रयोग किया जाने वाला क्षारक होता है – मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
- आयरन को जंग लगने से रोकने के लिए कौन-सी प्रक्रिया लाभकारी नहीं है? – अनीलन (annealing)
- विकृतीकृत ऐल्कोहॉल – पीने के लिए ठीक नहीं क्योंकि इसमें विषैले पदार्थ होते है
- प्रदूषकों के रूप में फीनोलिक्स को गंदे पानी से किसका प्रयोग करके निकाला जा सकता है? – बहुलक अधिशोषक
- ग्लाइकोजिन, स्टार्च तथा सेलूलोज किसके बहुलक (Polymers) हैं? – ग्लूकोज
- सूखी बर्फ, क्या है? – ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
- किसी वात्या-भट्टी में धातुमल (slag in a blast furnace) के रूप में प्राप्त किया जाता है? – कैल्सियम सिलिकेट
- जब H2गैस को उच्च दाब के क्षेत्र से निम्न दाब के क्षेत्र में प्रसारित किया जाता है, तो उस गैस के तापमान पर क्या प्रभाव पड़ता है? – बढ़ जाता है
- वनस्पति घी (vegetable ghee) के औद्योगिक उत्पादन में कौनसी विधि काम में लाई जाती है? – अपचयन (reduction)
- सुपरसोनिक वायुयान समतापमंडल में निम्नलिखित पदार्थ विसर्जित (discharge) करते हैं : – NOx
- हास्य-गैस (laughing gas) का रासायनिक स्वरूप है – नाइट्रस आक्साइड
- किसी तत्व के समस्थानिकों (isotopes) के बीच अंतर किनकी भिन्न (अलग) संख्या की उपस्थिति के कारण होता है? – न्यूट्रॉन
- वातावरण में ग्रीनहाउस (पौधा घर) गैसों के बढ़ते बाहुल्य के कारण निम्नलिखित प्रभाव हुए हैं सिवाय – ऑक्सीजन निषेचन प्रभाव
- कौनसा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण (environmental pollution) उत्पन्न करता है? – हाइड्रोजन
- ओजोन इतनी सांद्रता (संकेन्द्रण) पर गंभीर फुफ्फुसी शोफ (severe pulmonary edema) उत्पन्न करके मानव स्वास्थ्य को प्रभावित करती है – 9.0 पीपीएम
- खाना पकाने के बर्तनों में लकड़ी अथवा बैकलाइट (bakelite) का हैन्डल होता है क्योंकि -लकड़ी और बैकलाइट ऊष्मा के खराब संवाहक (conductors) होते हैं
- भारी मात्रा में ऐल्कोहॉल पीने वाले लोग प्रायः मरते हैं – सिरोसिस (cirrhosis) से
- 10 मोल जल का द्रव्यमान (mass) है – 180g
- हाइड्रोजन सल्फाइड या हाइड्रोजन क्लोराइड की तुलना में जल का उच्च क्वथनांक किसके कारण है? – हाइड्रोजन आबंधन (hydrogen bonding) CHEMISTRY Questions SSC
- किसी तत्व के रासायनिक गुण कौन तय करता है? – इलेक्ट्रॉनों की संख्या
- सूखने वाले तेलों (drying oils) में काफी बड़ी मात्रा होती है : – असंतृप्त वसा अम्लों की
- काष्ठ से प्राप्त पाइरोलिग्नियस अम्ल (Pyroligneous acid) में होता है: – 10% ऐसीटिक अम्ल
- वायु प्रदूषण के फलस्वरूप लोगों को फुफ्फुस कैंसर (lung cancer) से मारने वाला रोग है : –वातस्फीति (emphesema)
- ‘क्लोरीनन’ (chlorination) है – संदूषित जल में क्लोराइड को थोड़ी मात्रा में मिलाना।
- सबसे खराब वायु प्रदूषण उत्पन्न करने वाला पदार्थ है – कार्बन मोनो-ऑक्साइड
- ‘मिल्क ऑफ मैग्नीशिया’ एक निलंबन है – मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड का
- इसके द्वारा जल के प्रदूषण को साफ करने में बायो-फिल्टर के रूप में पाइला ग्लोबोसा (pila globosa) प्रयुक्त किया जाता है – कैडमियम
- प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम है – कैल्शियम सल्फेट हेमीहाइड्रेट
- वर्षा की अम्लता (acidity) इसके द्वारा मापी जाती है – पी एच – मीटर
- कार्बोहाइड्रेट (कार्बोज) किसके यौगिक हैं – कार्बन, ऑक्सीजन और हाइड्रोजन
- औद्योगिक ऐल्कोहॉल के निर्माण के लिए प्रयुक्त उत्पादन है – शीरा
- सूर्य में ऊर्जा के उत्पादन की प्रक्रिया का नाम है – नाभिकीय संलयन
- राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (NCL) कहाँ स्थित है? – पुणे
- विद्युत् लेपन के लिए सामान्यतः प्रयोग की जाने वाली धातुएँ हैं – क्रोमियम, कॉपर और निकल
- पेय जल में ब्लीचिंग पाउडर का प्रयोग किस रूप में किया जाता है? – रोगाणुनाशी
- गामा-किरणों की अधिकतम साम्यता होती है – x-किरणों के साथ
- ओजोनपरत के न होने पर वायुमंडल में कौन-सी किरणें प्रवेश कर जाएंगी? – पराबैंगनी
- खोई का प्रयोग किसके निर्माण के लिए किया जाता है? – कागज
- संवहन कि क्रिया किसमें होती होती है? – केवल द्रवों ओर गैसों में
- वनस्पति घी के निर्माण में प्रयुक्त गैस है – हाइड्रोजन
- किसका प्रयोग संज्ञाहारी के रूप में किया जाता है? – नाइट्रस ऑक्साइड
- जल के उपचार में फिटकरी का प्रयोग किस प्रक्रिया में मदद के लिए किया जाता है? – स्कंदन
- अम्ल की वर्षा वायु में किसके अधिक सांद्रण के कारण होता है? – SO2 और NO2
- पेय जल में कोलिफॉर्म गणना क्या करने के लिए की जाती है? – मल संदूषण
- डायमंड और ग्रेफाइट किसके अपरूप है – कार्बन
- दियासलाई की नोक किससे बनाई जाती है? – सल्फर, लाल फॉस्फोरस, ग्लू
- पेनिसिलीन का आविष्कार किसने किया था? – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
- विद्युत् बल्ब का फिलामेंट किससे बना होता है? – टंगस्टन
- सीमेंट सामान्यतः किसका मिश्रण होता है? – कैल्शियम एलुमिनेट और कैल्शियम एलुमिनेट
- बिजली के बल्ब में कौन सी गैस भरी होती है? – ऑर्गन
- कौन सी पद्धति जैव नियंत्रण के रूप में नहीं प्रयोग की जाती है? – पीड़कनाशी का प्रयोग
- तड़ित चालक किसके बनता है? – ताँबा CHEMISTRY Questions SSC
- किसके बहुलकीकरण द्वारा पी. वी. सी. प्राप्त किया जाता है? – विनाइल क्लोराइड
- प्रदूषण नियंत्रण के लिए, फैक्टरी की चिमनियों से निकलने वाली धूल को रोका जाना है। इसके लिए क्या किया जाता है? – धूल को आकर्षित करने के लिए इस पर विद्युत आवेशित तार से बनी जाली रखी जाती है
- पैट्रोलियम में उपस्थित जैव यौगिक किसके द्वारा अलग कराए जाते हैं? – प्रभाजी आसवन
- मोटरकारों में हैडलाइट की चौंध को हटाने के लिए क्या प्रयुक्त किए जाते है – पोलेरॉइड
- फासिल ईंधन (जीवाश्मी ईंधन) पेट्रोल को संपूरित करने के लिए किण्वन द्वारा प्राप्त जीवोर्जा स्रोत है – एथेनॉल
- सबसे खराब वायु प्रदूषण करने वाला पदार्थ है – धुआँ CHEMISTRY Questions SSC
- सहसंयोजक यौगिकों के बारे में कौनसा सही नहीं है? – अभिक्रिया तेज है
- पी. वी. सी. (poly vinyl chloride) किससे प्राप्त किया जाता है? – पोलिविनाइल
- स्टेनलेस स्टील किसकी एक मिश्रधातु है? – लोहा, क्रोमियम और कार्बन
- नाभिकीय रिएक्टर में प्रयुक्त संवर्धित यूरेनियम कौनसा है? – 286U
- रेफ्रिजरेटर में, शीतलन किसके द्वारा उत्पन्न किया जाता है? – एक वाष्पशील द्रव के वाष्पित होने से
- फ्रीऑन का प्रयोग निम्नलिखित में से किस रूप में किया जाता है? – प्रशीतक
- भारत में कुल विद्युत शक्ति में जल-विद्युत शक्ति का योगदान है, लगभग – पांचवा-भाग
- HBJ पाइप लाइन वहन करती है – प्राकृतिक गैस
- मानव जठर में प्रोटीन पाचन के लिए उत्तरदायी अनुकूलतम परिवेश है – अम्लीय
- भीड़ को तितर-बितर करने में पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अश्रु गैस क्या होती है? – क्लोरीन
- ठोस अपशिष्ट को निचले स्तर के क्षेत्र में फेंक कर ऊपर मिट्टी डाल देने को कहते हैं – सैनिटरी लैंडफिलिंग
CHEMISTRY Questions SSC
- ‘बॉक्साइट’ किस खनिज का अयस्क है ? – एल्युमिनियम
- वायुमंडलीय हवा में सबसे प्रचूर घटक है – नाइट्रोजन (78%)
- ‘ग्रीन हाउस प्रभाव’ का अर्थ है – वायुमंडलीय Co, के कारण सौर उर्जा का विपाशन
- किसी परमाणु में परिक्रमण कर रहे किसी इलेक्ट्रॉन की कुल ऊर्जा – कभी धनात्मक नहीं हो सकती है
- चालन बैंड इलेक्ट्रॉनों की गतिशीलता छिद्रों से अधिक होती है, क्योंकि – उनमें ऋणात्मक आवेश होता है
- आयोडीन और पोटाशियम क्लोराइड के मिश्रण से आयोडीन को अलग किया जा सकता है – ऊर्ध्वपातन द्वारा
- सौर ऊर्जा का कारण है – संलयन अभिक्रियाएं CHEMISTRY Questions SSC
- पौधों में श्वसन क्रिया होती है – दिन तथा रात्रि दोनों में
- सूर्य में ऊर्जा का स्रोत है – नाभिकीय संलयन
- नाभिकीय रिऐक्टर शक्ति जनित्र में कौन-सी सामग्री नियंत्रक के रूप में प्रयोग की जाती है – कैडमियम
- कार्बन डाइऑक्साइड के वातावरण में लोगों की मृत्यु हो जाती है क्योंकि – ऑक्सीजन नहीं मिल पाती
- यदि विरंजक चूर्ण (Bleaching Powder) को हवा में खुला छोड़ दिया जाए, तो क्या होता है? – उसकी क्लोरीन क्रमशः समाप्त हो जाती है
- आर्सेनिक प्रदूषण से होता है – ब्लैक फुट रोग
- कौन प्रदूषण में योगदान नहीं करता? – जलविद्युत् शक्ति संयंत्र
- शुष्क वायु के दो मुख्य घटक (आयतन से) निम्न में से कौन-से हैं? – नाइट्रोजन और ऑक्सीजन
- समुद्र का जल वर्षा के जल से अधिक नमकीन होता है क्योंकि – नदियाँ मिट्टी से नमक धोकर उन्हें समुद्र में डाल देती हैं
- किसी धातु को पाचन सामग्री के रूप में प्रयोग करने के लिए कौन-सी कसौटी अपनाई जाती है? – अधिक ऊष्मा चालकता CHEMISTRY Questions SSC
- नाभिकीय रिएक्टरों में किसे विमंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है? – ग्रेफाइट
- सोडियम वाष्प लैंप पीले रंग के साथ जलते हैं। इसका कारण है – सोडियम परमाणुओं द्वारा अवशोषित अतिरिक्त ऊर्जा का स्पेक्ट्रम के पीले क्षेत्र में उत्सर्जन
- ‘फिलॉसोफर वूल’ (यशद पुष्प) रासायनिक दृष्टि से है – जिंक ऑक्साइड
- कौन-सी कृति रीतियाँ हमारे जल संसाधनों के प्रदूषण के लिए मूलतः उत्तरदायी रही हैं? – रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग, रासायनिक पीड़कनाशियों अधिक प्रयोग
- औद्योगिक बहिःप्रवाह द्वारा किए जाने वाले जल प्रदूषण को रोकने के लिए किस अपतृण को उपयोगी पाया गया है? – वाटर हायासिंथ
- जल के उपचार में चारकोल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है? – अधिशोषक
- कौन प्रदूषण नहीं फैलाता? – सौर ऊर्जा का प्रयोग
- भोपाल कांड में निहित गैस थी – मेथिल आइसोसायानाइड
- काष्ठ के आसवन द्वारा बनाया गया एल्कोहल कौन सा होता है? – मैथिल एल्कोहल
- जैव-डीजल अधिकतर किसके द्वारा उत्पादित किया जाता है? – यूफॉर्बिएसी (Euphorbiaceae)
- ऊष्मा का अच्छा चालक लेकिन विद्युत् का खराब चालक कौन-सा है? – अभ्रक
- स्वचालित वाहनों के रेडियेटर मे प्रतिहिम (Antifreeze) के रूप में किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है? –एथिल एल्कोहल और H2O
- गंदे पानी के उपचार में अवसाद हौज (Sedimentation tank) का क्या कार्य है? – निलंबित ठोस पदार्थों को हटाना CHEMISTRY Questions SSC
- पदार्थों में से किसके लिए ताप में वृद्धि से प्रतिरोध कम हो जाता है? – शुद्ध सिलिकन
- जल में कठोरता पैदा करने वाले दो धातु आयन (ions) हैं – कैल्सियम, मैग्निशियम
- कौन-सी धातुएँ पारिस्थितिकी में जैव-आवर्ध (Bio-Magnification) समस्या में योगदान करती हैं? – मर्करी
- टेलनेट (TenInet) है – प्रोटोकोल
- घरों की रसोइयों और स्नानागारों से द्रव अपशिष्टों को कहते हैं – मलजल (Sullage)
- जल-वैद्युत् शक्ति है: – नवीकरणीय (renewable) प्राकृतिक साधन
- वायु प्रदूषण का द्योतक है? – लाइकेन (Lichens)
- बासी मक्खन की दुर्गन्ध का क्या कारण है – ब्यूटेरिक एसिड
- शीरा से मदिरा निकालने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं – किण्वन CHEMISTRY Questions SSC
- संचायक बैटरी में साधारणतः क्या होता है। – सीसा
- सोडियम बाइकार्बोनेट का साधारण नाम क्या है – धोवन सोडा
- सिन्दरी, झारखंड में उत्पादित उर्वरक का क्या नाम है – अमोनियम सल्फेट
- जर्मेनियम है एक – सेमी-कण्डक्टर
- 18 कैरेट सोने में शुद्ध स्वर्ण का अनुपात कितना होता है – 75%
- कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट क्या है – उर्वरक
- इस्पात (Steel) का आयरन वस्तु में जिंक के पतली परत का लेपन कहलाता है – गैल्वेनाइजेशन
- नाभिकीय रिएक्टर में कौन ईंधन का काम करता है? – यूरेनियम
- ईंधन में सर्वाधिक उष्मीय मान होता है – प्राकृतिक गैस
- कौन-सी ग्रीन हाउस गैस है? – कार्बन-डाई-ऑक्साइड CHEMISTRY Questions SSC
- यूरेनियम के रेडियोऐक्टिव विघटन के फलस्वरूप अन्ततः क्या बनता है? – सीसा (लेड)
- सीसे के संचयन वाले सेल में किस अम्ल का प्रयोग होता है? – सल्फ्यूरिक एसिड
- गैल्वेनाइज्ड लोहा बनाने के लिए लोहे पर किसका लेप किया जाता है? – जिंक का
- परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर काम करता है? – विखण्डन
- स्फटिक (क्वार्ट्स) किसका क्रिस्टलीय रूप है? – सिलिका का
- सौर बैटरियों (सेलों) में प्रयुक्त पदार्थ में होता है – सिलिकॉन
- कौन-सा कण परमाणु के नाभिक से सम्बन्धित नहीं है? – मेरॉन
- सूखी बर्फ क्या है? – ठोस कार्बन डाईऑक्साइड
- सौर ऊर्जा का कारण है – संलयन अभिक्रियाएँ CHEMISTRY Questions SSC
- यूरेनियम विखंडन की सतत प्रक्रिया को जारी रखने में किस कण की जरूरत होती है? – न्यूट्रॉन
- भारी मोटर वाहनों के लिए डीजल तेल अधिक पसंद किया जाता है, क्योंकि – उसमें अधिक क्षमता होती है और उससे ईंधन की बचत होती है
- वह धातु कौन-सी है जो पानी को अत्यधिक प्रदूषित करती है? – आर्सेनिक
- नाभिकीय विखंडन के दौरान श्रृंखला अभिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए न्यूट्रॉनों का अवशोषण करने के लिए प्रयुक्त दो तत्व हैं – बोरान और केडमियम
- नाभिकीय विखंडन के दौरान श्रृंखला अभिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए न्यूट्रॉनों का अवशोषण करने हेतु किसका प्रयोग किया जाता है? – बोरॉन CHEMISTRY Questions SSC
- परमाणु रिएक्टर में प्रयुक्त ईंधन है – यूरेनियम
- कोयले की किस किस्म में मूल पादप द्रव्य के अभिज्ञेय अवशेष पाए जाते हैं? – पीट
- किसी तत्व की सापेक्ष परमाणु संहति कौन-सी है जो परमाणुओं से बनी है, जिनमें प्रत्येक में 17 प्रोटॉन,18 न्यूट्रॉन और 17 इलेक्ट्रॉन होते हैं – 35 CHEMISTRY Questions SSC
- डीजल इंजन में ईंधन को ज्वलित करने के लिए आवश्यक उच्च तापमान किसके द्वारा प्राप्त किया जाता है? –सिलिण्डरों में वायु को सम्पीड़ित करके
- यदि बर्फ के टुकड़े को एक गिलास शुद्ध जल और एक गिलास शुद्ध अल्कोहॉल में डालने पर, बर्फ – बर्फ अल्कोहॉल में तैरती रहेगी और जल में डूब जाएगी
- कौन-सी गैस उच्च्तम ऊष्मीय मान रखती है? – प्राकृतिक गैस
- औद्योगिक बहिःस्राव द्वारा किए जाने वाले जल प्रदूषण को रोकने के लिए कौन-से अपतृण (खरपतवार) को उपयोगी पाया गया है? – जलकुंभी
- बड़े शहरों में वायु को क्या प्रदूषित करता है? – सीसा
- CRT (Cathode Ray Tube) का हिस्सा नहीं है? -गैस प्लाज्मा (Gas Plasma)
- प्रौद्योगिकी (टेक्नोलॉजी) मिशन में क्या शामिल नहीं है? – सब्जियाँ
- सेक्स हार्मोन का पता किसने लगाया? – एडवर्ड कॉलविन CHEMISTRY Questions SSC
- ‘एड्स’ वायरस क्या होता है? – एक सूची आर.एन.ए.
- ऐस्बेस्टॉस द्वारा फैला रोग होता है – वातस्फीति
- ‘ब्रेल लिपि’ की खोज से कौन जुड़ा है? – ल्यूस ब्रेल
- पार्किन्सन-रोग के इलाज को विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए किसे नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया? – अर्विद कार्लसन
- मधुमेह के रोगियों द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाले ‘स्वीटेक्स’ में कितनी ऊर्जा होती है? – शून्य कैलोरी
- ‘एलिसा’ परीक्षण द्वारा किसका निदान करते हैं? – ‘एड्स ‘ के प्रतिरक्षियों का
- संगणकों (कम्प्यूटरों) में मौलिक प्रयोज्यता के लिए ‘ए.एन.डी. द्वारा का प्रयोग किसलिए करते हैं? – जोड़ने
- किसी संगठन के ‘इन्ट्रोडक्टरी वेब पेज’ को क्या कहा जाता है? – वेबसाइट
- भारत का बहुउद्देशीय दूरसंचार उपग्रह इनसैट-2E कहाँ से छोड़ा गया था? – कोरू
- वह कौन-सा दीर्घ परासी प्रक्षेपास्त्र है जिसकी परीक्षण पाकिस्तान ने भारत की अग्नि -11 के परिक्षण के तुरन्त बाद किया – गौरी -11 CHEMISTRY Questions SSC
- विज्ञान और टेक्नोलॉजी उपक्रम (एन्टर-प्रेन्योरशिप) पार्कों में से किसका स्थान नहीं है? – उपक्रम चालकों के लिए धन एकत्रित करना
- पास्तेरीकरण एक प्रक्रिया है जिसमें दूध को गरम किया जाता है – 63° से. पर 30 मिनट तक
READ MORE :-ONE LINER SSC PREVIOUS YEARS CHEMISTRY Questions part – 3