Table of Contents
Corona Positive Tiger
Corona Positive Tiger
अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी के ब्रॉन्क्स जू (चिड़ियाघर) में एक बाघिन के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है। कोरोना संक्रमित बाघिन का नाम नादिया है! जो न्यूयॉर्क सिटी के ब्रॉन्क्स जू (चिड़ियाघर) में है।
चिड़ियाघर के पशु रोग विशेषज्ञ पॉल कैले का कहना है, कि संभवतः किसी बाघ के कोरोना से संक्रमित होने का यह दुनिया का पहना मामला है। बाघिन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बाघिन को संक्रमण जू (ZOO) के ही एक कर्मचारी से हुआ है। Corona Positive Tiger
दूसरे शेर और बाघ में सूखी खांसी के लक्षण पशुओं की देखभाल कर रही वाइल्ड कंजर्वेटान सोसायटी ने पूरे मामले पर बयान जारी किया है। बयान के मुताबिक, सूखी खांसी के लक्षण दिखने बाद 4 साल की नादिया की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नादिया के अलावा तीन बाघ और तीन टोर में भी खांसी के लक्षण मिले हैं। उम्मीद की जा रही है जल्द ही सभी रिकवर हो जाएंगे।
दूसरे शेरों और बाघों के मुकाबले नादिया अधिक बीमार है ! Corona Positive Tiger
पॉल कैले के मुताबिक, ऐसा पहली बार जब किसी इंसान से जानवर में संक्रमण फैला और वह बीमार पड़ा है। फिलहाल अब तक जो जानकारी सामने आई है ! उसे दूसरे चिड़ियाघरों और रिसर्च इंस्टीट्यूट के साथ साझा कर रहा हूं। उम्मीद करता हूं आगे स्थिति बेहतर होगी। चिड़ियाघर के 3-3 बाघ और शेर में भी लक्षण दिखाई दिए हैं ! लेकिन नादिया की हालत ज्यादा खराब होने पर उसकी जांच कराई गई । उसे भूख लगनी बंद हो गई थी। एक्सपर्ट सभी जानवरों को एनेस्थीसिया नहीं देना चाहते हैं।
मार्च में जू बंद कर दिया गया था न्यूयॉर्क सिटी में कोरोनावायरस के मामले बढ़ने पर मार्च मध्य में चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया था। बाघिन की जांच करने वाली अमेरिका की एग्रीकल्चर नेशनल वेटरनरी सर्विसेस लैब के मुताबिक, नादिया का एक्स-रे, अल्ट्रासाउंट और ब्लड टेस्ट कराया गया। यह बाघिन यहां की पहली जानवर है जिसमें 27 मार्च से कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने शुरू हुए थे।
किस कर्मचारी से संक्रमण फैला पता नहीं चिड़ियाघर प्रशासन के मुताबिक! जू के किसी ऐसे कर्मचारी से संक्रमण फैला जिसमें लक्षण नहीं दिख रहे थे। पशु रोग विशेषज्ञ पॉल कैले के मुताबिक! किस कर्मचारी से बाघिन को संक्रमण फैला यह पता नहीं चल पाया है।
READ MORE:- CORONA VIRUS KAB TAK LIVE