Table of Contents
Indian Railway All Important Facts
भारतीय रेलवे से जुड़े सभी महत्वपूर्ण फैक्ट्स
भारतीय रेलवे दुनिया का एक ऐसा नेटवर्क है, जिसमें करीब 15 लाख लोग काम करते हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा रोजगार देता है। देश में करीब 66 हजार किलोमीटर तक रेलवे नेटवर्क का जाल बिछा हुआ है, यह दुनिया के तीन सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है। माल ढुलाई के लिए भारतीय रेल देश में सबसे बड़ा परिवहन साधन है, देश में कोयले की ढुलाई सबसे ज्यादा 90 प्रतिशत रेलवे के जरिए ही की जाती है । इतने बड़े रूट पर 21 हजार से ज्यादा पैसेंजर और गुड्स ट्रेनें रोज दौड़ती हैं। भारतीय रेल देश के कोने-कोने तक पहुंच गई है। जॉर्ज स्टीफेंसन ने 1814 में भाप का इंजन बनाया था। 27 सितंबर 1825 को भाप इंजन की सहायता से 38 रेल डिब्बों को खींचा गया, जिनमें 600 यात्री सवार थे। पहली रेलगाड़ी ने लंदन के डार्लिंगटन से स्टॉकटोन तक का 37 मील का सफर 14 मील प्रति घंटे की रफ्तार से तय किया था । Indian Railway All Important Facts
प्रश्न – विश्व में प्रथम रेल कब चली ?
उत्तर – 1825 इंग्लैंड में
प्रश्न – विश्व स्तर पर सबसे बड़ी रेल व्यवस्था किस देश की है ?
उत्तर – अमेरिका
प्रश्न – भारत में प्रथम रेलगाड़ी कब चली ?
उत्तर – 16 अप्रैल 1853 में, नाम – ब्लैक ब्यूटी
मुंबई से थाने 34 किमी.
प्रश्न – भारत में प्रथम इलेक्ट्रिक रेल कब चली ?
उत्तर – 3 फरवरी 1925 बोम्बे से कुर्ला हार्बर के बीच
नाम – डेक्कन क्वीन
प्रश्न – भारत का पहला रेल अधिनियम किस वर्ष अस्तित्व में आया ?
उत्तर – 1890 में
प्रश्न – किस गवर्नर के समय में रेल, डाक और तार सेवाये प्रारंभ हुई ?
उत्तर – लार्ड डलहोजी
प्रश्न – भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?
उत्तर – 1950 में
प्रश्न – स्वतंत्र भारत का पहला रेल बजट किसने प्रस्तुत किया था ?
उत्तर – जॉन मथाई 1947 में
प्रश्न – भारत में सर्वप्रथम किस शहर में मेट्रो ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ ?
उत्तर – कोलकाता 1984 में
प्रश्न – भारत में रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया ?
उत्तर – 1924 – 1925 में, एकवर्थ कमेटी के तहत
प्रश्न – भारत में सबसे लम्बी दुरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौनसी है ?
उत्तर – विवेक एक्सप्रेस
प्रश्न – भारतीय रेलवे के लोगो (LOGO) में कितने सितारे है ?
उत्तर – 17
प्रश्न – भारत तथा विश्व का सबसे लम्बा प्लेटफार्म कहा स्थित है ?
उत्तर – गोरखपुर, उत्तर प्रदेश 1366.33 मीटर
प्रश्न – भारत का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड कोनसा है ?
उत्तर – मुगलसराय, उत्तर प्रदेश
प्रश्न – भारतीय रेलवे में कुल कितने रेलवे जोन है ?
उत्तर – 18
प्रश्न – वह स्थान जहाँ पर रेलवे लाइन समाप्त होती है, उसे क्या कहते है ?
उत्तर – रेलवे टर्मिनल
प्रश्न – वह स्थान जहाँ से दो या दो से अधिक रेलवे मार्ग गुजरते है, उसे क्या कहते है ?
उत्तर – रेलवे जंक्शन
प्रश्न – रेल दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 16 अप्रैल को
प्रश्न – इंटीग्रल कौच फैक्ट्री कहा स्थित है ?
उत्तर – पेराम्बुर, तमिलनाडु
Indian Railway All Important Facts
प्रश्न – इलेक्ट्रिकल इंजन रेल का निर्माण कहा होता है ?
उत्तर – चितरंजन, पश्चिम बंगाल में
प्रश्न – रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का गठन कब हुआ था ?
उत्तर – 1882 में
प्रश्न – देश की पहली महिला रेल मंत्री कौन थी ?
उत्तर – ममता बनर्जी
प्रश्न – डीजल रेल इंजन का निर्माण कहा होता है ?
उत्तर – वाराणसी, उत्तर प्रदेश
प्रश्न – रेल यात्री बिमा योजना कब से लागु हुआ ?
उत्तर – 1994 से
प्रश्न – भारत में राजधानी एक्सप्रेस की शुरुआत कब से हुई ?
उत्तर – 1969 में दिल्ली से हावड़ा के बीच
प्रश्न – किसे ब्लू चिप के नाम से जाना जाता है ?
उत्तर – दक्षिण पूर्व रेलवे को
प्रश्न – किस रेलवे जोन किस लम्बाई सबसे अधिक है ?
उत्तर – उत्तर रेलवे जोन की
प्रश्न – भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना किसके समय में हुई ?
उत्तर – लार्ड कर्जन के समय 1905 में
प्रश्न – कोयले से चलने वाला देश का सबसे पुराना इंजन कोनसा है ?
उत्तर – फैयरी क्वीन
प्रश्न – कोंकण रेलवे से लाभान्वित राज्य कौनसे है ?
उत्तर – महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और केरल (रोहा से मंगलोर)
प्रश्न – भारत में रेलवे कर्मचारियों की भर्ती के लिए कितने रेलवे भर्ती बोर्ड बनाये गये है ?
उत्तर – 21
प्रश्न – भारत में महिलाओ के लिए एकमात्र ट्रेन कहा पर चलाई जा रही है ?
उत्तर – मुंबई
प्रश्न – भारतीय रेलवे में पहिये और धुरी का निर्माण किस स्थान पर होता है ?
उत्तर – बंगलुरू में
प्रश्न – रेलवे पटरियाँ किस धातु की बनी होती है ?
उत्तर – स्टील की जो मौसम के अनुसार फैलता और सिकुड़ता है |
प्रश्न – किस वर्ष से रेल बजट दुबारा से सामान्य बजट के साथ पेश किया जाने लगा ?
उत्तर – 1 फरवरी 2017, 87 बजट के दौरान
Indian Railway All Important Facts
प्रश्न – भारत का पहला हाई स्पीड रेल ट्रेनिंग सेण्टर कहा स्थापित किया जायेगा ?
उत्तर – गांधीनगर, गुजरात
प्रश्न – मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर क्या नाम रखा गया ?
उत्तर – पंडित दीनदयाल उपाध्याय
प्रश्न – महाराजा छत्रपति शिवाजी टर्मिनल को पहले किस नाम से जाना जाता था ?
उत्तर – विक्टोरिया टर्मिनल
प्रश्न – भारत की सबसे लम्बी रेल सुरंग है ?
उत्तर – 11.2 किमी. पीर पंजाल सुरंग, जम्मू कश्मीर
प्रश्न – दक्षिण में अंतिम बिंदु पर कौनसा रेलवे स्टेशन है ?
उत्तर – कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन
प्रश्न – भारत का पहला रेलवे स्टेशन कोनसा है ?
उत्तर – महाराजा छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (विक्टोरिया टर्मिनल)
प्रश्न – जीवन रेखा एक्सप्रेस की शुरुआत कब से हुई थी ?
उत्तर – 1991 में
प्रश्न – भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली रेल का नाम क्या है ?
उत्तर -मैत्री एक्सप्रेस
प्रश्न – रेलवे लाइन की लम्बाई के अनुसार विश्व में भारतीय रेलवे की क्या स्थिति है ?
चौथी (65000 किमी.) Indian Railway All Important Facts
उत्तर – 1 USA 2 चीन 3 रूस
प्रश्न – भारतीय रेलवे का स्लोगन क्या है ?
उत्तर – राष्ट्र की जीवन रेखा
प्रश्न – भारत का सबसे लम्बा रेल (ब्रिज) पुल कहा है ?
उत्तर – वेम्बानाड, केरल (4.62 किमी.)
प्रश्न – भारत का पहला रेल संग्रहालय कब और कहा स्थापित हुआ ?
उत्तर – 1. न्यू दिल्ली – 1977
2. मैसूर – 1979
3. चन्नई – 2002
4. नागपुर – 2002
Indian Railway All Important Facts
प्रश्न – भारतीय रेलवे द्वारा एशिया की सबसे बड़ी सॉलिड स्टेट इंटरलॉकिंग सिस्टम की स्थापना कहा की गयी ?
उत्तर – खड़गपुर
प्रश्न – कोनसा रेलवे जोन ड्रोन कैमरा का प्रयोग करने वाला पहला रेलवे जोन बन गया है ?
उत्तर – वेस्ट सेंट्रल रेलवे जोन, जबलपुर, मध्यप्रदेश
प्रश्न – भारतीय रेलवे जोन ने फ्लेक्सी फेयर सिस्टम कब लागू किया ?
उत्तर – 2016 में
प्रश्न – भारत का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन कोनसा है ?
उत्तर – हबीबगंज, भोपाल
प्रश्न – भारत की पहली अंडर वाटर रेल सुरंग का काम किस नदी के नीचे पूरा किया गया है ?
उत्तर – हुगली नदी
प्रश्न – PNR (Passenger Name Record) कितने अंको का होता है ?
उत्तर – 10 अंको का
प्रश्न – भारत की पहाड़ी इलाको में चलने वाली पहली ट्रेन कौनसी है ?
उत्तर – दार्जलिंग हिमालयन रेलवे (टोय ट्रेन)
प्रश्न – भारत की सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन कहाँ है ?
उत्तर – घूम रेलवे स्टेशन (दार्जलिंग)
प्रश्न – पैलेस ओन व्हील ट्रेन का उद्घाटन कब किया गया ?
उत्तर – 1982 राजस्थान में
प्रश्न – कालका शिमला मार्ग पर किस विशेष ट्रेन की शुरुआत की गयी है ?
उत्तर – हिम दर्शन एक्सप्रेस
प्रश्न – वन्दे भारत एक्सप्रेस कहा से कहा तक जाती है ?
उत्तर – वाराणसी से दिल्ली
उद्घाटन – मोदी जी, 15 फरवरी 2019
प्रश्न – भारत का पहला Eat Right Station कहा है ?
उत्तर – मुंबई सेंट्रल
प्रश्न – पहली तेजस ट्रेन कहा से कहा तक चली ?
उत्तर – दिल्ली से लखनऊ
प्रश्न – 1974 में रेलवे हड़ताल का नेतृत्व किसने किया था ?
उत्तर – जॉर्ज फ़र्नान्डिस ने
Indian Railway All Important Facts
प्रश्न – पहली वाटर मेट्रो कहा चली ?
उत्तर – कोच्ची केरल, 23 जुलाई 2016
प्रश्न – IRCTC ने ASK DISHA नाम से एक Chatbot की शुरुआत कब की ?
उत्तर – अक्टूबर 2018 में
प्रश्न – पहली बिना ड्राईवर के मेट्रो ट्रेन कहा चलाई गयी ?
उत्तर – नोएडा तो जनकपुरी, 37 किमी.
प्रश्न – भारत का पहला full A.C. रेलवे टर्मिनल कौनसा है ?
उत्तर – सर विश्वेशरैया टर्मिनल, बेंगलुरू
वर्तमान में 10 भारतीय शहर में मेट्रो ट्रेन का संचालन करते है और कुछ निर्माणाधीन है –
1. कोलकाता – 1984
2. दिल्ली – 2002
3. बेंगलुरु – 2011
4. गुरुग्राम – 2013
5. मुंबई – 2014
6. चन्नई – 2015
7. जयपुर – 2015
8. हैदराबाद – 2017
9. कोच्चि – 2017
10. लखनऊ – 2017
11. अहमदाबाद – coming soon
12. पुणे – coming soon
श्री धरन मेट्रो मेन और इंडिया के नाम से जाने जाते है |
Indian Railway All Important Facts
भारतीय रेलवे की पटरियों के मानक गेज (Gauge) की चौड़ाई निम्न है –
1. ब्रोडगेज (broad Gauge) – 1.676 मी. या 5 फीट 6 इंच
2. स्टैण्डर्ड गेज (Standard Gauge – 1.435 मी. या 4 फीट 4.5 इंच
3. मीटर गेज (Meter gauge) – 1 मी. या 3 फीट 3.37 इंच
4. Two Narrow gauge – (1) 762 mm या 2 फीट 6 इंच
(2) 610 mm या 2 फीट
भारतीय रेलवे ने रेलवे कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिए भारत के अलग अलग हिस्सों में 6 केंद्रीकृत प्रशिक्षण संसथान स्थापित किये है –
1. NATIONAL RAIL AND TRANSPORTATION UNIVERSITY – वड़ोदरा, गुजरात
2. INDIAN RAILWAY INSTITUTE OF CIVIL ENGINEERING – पुणे, महाराष्ट्र
3. INDIAN RAILWAY INSTITUTE OF MECHANICAL & – जमालपुर, बिहार
ELECTRICAL ENGINEERING
4. INDIAN RAILWAY INSTITUTE OF ELECTRICAL ENGINEERING – नाशिक, महाराष्ट्र
5. INDIAN RAILWAY INSTITUTE OF SIGNALS & – सिकंदराबाद, तेलंगाना
TELECOMMUNICATIONS
6. TRANSPORT MANAGEMENT INSTITUTE OF INDIAN RAILWAY – लखनऊ, उत्तर प्रदेश
Indian Railway All Important Facts
भारतीय रेलवे के 4 ऐसे स्टेशन जो विश्व विरासत स्थल (World heritage sites) सूची में शामिल है –
1. दार्जलिंग हिमालयन रेलवे – 1999
2. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल – 2004
3. निलगिरी पर्वतीय रेलवे – 2005
4. कालका शिमला रेलवे – 2008
Indian Railway All Important Facts
Previous post:- Bharat Ke Pramukh Mandir Jyotirlinga Important topic