Best One Liner GK for all competitive exam 2021-22

Best One Liner GK for all competitive exam

नमस्कार दोस्तो, targetforstudy पर आप सभी का स्वागत है ! आज की हमारी यह पोस्ट सामान्य ज्ञान पर आधारित है ! इस पोस्ट में हम आपको Best One Liner GK for all competitive exam की जानकारी उपलब्ध कराऐंगे , जो कि आपको आने वाली all competitive exam जैसे – mppsc,ssc,bank,railway and other competition exam में ली जाने वाली सभी परीक्षाओं में काम आयेगी ! दोस्तो ये पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण हैं , इसमें सभी विषय के प्रश्न उत्तर सम्मिलित हैं जो आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगे ! इसे अच्छे से पढिये !

! All The Best !  Best One Liner GK for all competitive exam

  1.  ‘ब्याज दर नीति’ किसका अंग है – मुद्रा नीति का
  2. ‘आगुमैटेटिव इण्डियन’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं  – अमर्त्य सेन
  3. प्रथम ओलम्पिक खेल कब आयोजित हुए थे – 776 ई.पू.
  4. द्रोणाचार्य पुरस्कार किस क्षेत्र से सम्बन्धित है – खेल-कूद से
  5. 44 वर्ष के अन्तराल के बाद भारत और चीन के बीच सीमा व्यापार जिस स्थल पर फिर शुरू हुआ है,उसका नाम क्या है – नाथू-ला  Best One Liner GK for all competitive exam
  6. अलकनन्दा और भागीरथी नदियों के संगम का नाम क्या है – देवप्रयाग
  7. केन्द्रीय करों में राज्यों के हिस्से का निर्णय कौन करता है वित्त आयोग  
  8. ‘वाल स्ट्रीट’ का नाम किससे सम्बन्धित है  –  यू. एस. ए. का वित्तीय केन्द्र से
  9. औद्योगिक निर्गम (एग्जिट) नीति का क्या अर्थ है – व्यावसायिक एककों को बन्द कर देने की अनुमति देना
  10. ‘सच्चाई के साथ मेरे प्रयोग’ (My Experiments with Truth) नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं – महात्मा गांधी
  11. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू० एच० ओ०) का मुख्यालय कहाँ स्थित है। जेनेवा में
  12. संविधान के अन्तर्गत बन्दी प्रत्यक्षीकरण समादेश जारी करने का अधिकार किसको – उच्च तथा उच्चतम न्यायालय को
  13. ऐसे व्यक्ति को अदालत में पेश करने के लिए, जिसके गुम/हिरासत में होने की शंका हो, उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय कौन-सी रिट जारी करता है। – बन्दी प्रत्यक्षीकरण  Best One Liner GK for all competitive exam
  14. किस आधार पर राज्यसभा में राज्यों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। जनसंख्या के आधार पर
  15. उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों को हटा सकता है – राष्ट्रपति
  16. ‘सामाजिक न्याय’ के उद्देश्य का उल्लेख भारतीय संविधान में कहाँ किया गया है। – उद्देशिका (प्रस्तावना) में
  17. सरदार सरोवर बांध का निर्माण किस नदी पर किया गया है – नर्मदा
  18. ‘ताशकन्द’ शहर स्थित है – उज्बेकिस्तान में
  19. पूर्व रियासत ‘नाहन’ अब किस राज्य का अंग है – हिमाचल प्रदेश का
  20. सल्तोरा पर्वतमाला स्थित है – कराकोरम पर्वतमाला के एक अंग के रूप में
  21. बालीमेला परियोजना किस राज्य में स्थित है । – ओडिशा में
  22. किस कारण से गुजरात भारत में नमक का सबसे बड़ा उत्पादक है – गुजरात में विस्तृत शुष्क तट है
  23. गांधीजी का अहमदाबाद सत्याग्रह किसके विरुद्ध था। – ब्रिटिश मिल मालिक और सरकारी कर्मचारी
  24. भौम जलस्तर (Water table) का पुनर्भरण निर्भर करता है। – अन्तःस्रवण (Percolation) की मात्रा पर
  25. एशिया में वनोन्मूलन (Deforestation) का मुख्य कारण है। – अत्यधिक मृदा अपरदन (Soll erosion)
  26. कायैक है – एक प्रकार की नौका (Boat)    Best One Liner GK for all competitive exam
  27. स्वेज नहर किन दो सागरों को जोड़ती है – भूमध्य सागर और लाल सागर को
  28. क्रय शक्ति समता सिद्धान्त (Purchasing power parity theory) का सम्बन्ध है – मजदूरी दर के साथ
  29. अर्थव्यवस्था के विकास के लिए केन्द्रीकृत नियोजन सर्वप्रथम अपनाया गया था । – सोवियत संघ में
  30. एल्युमीनियम का प्रमुख अयस्क (Ore) है – बॉक्साइट
  31. जो खर्च कर दिया गया हो और वसूल न हो सके, उसे कहते हैं – निमग्न लागत
  32. जो बैंक निक्षेप बिना नोटिस के निकाले जा सकते हैं – माँग निक्षेप
  33. मूल लागत बराबर होती है – परिवर्ती लागत में प्रशासनिक लागत के योग के
  34. भारत में जनसंख्या की क्षमता की परिभाषा दी जाती है – प्रति वर्ग किलोमीटर व्यक्तियों की संख्या के रूप में
  35. देश में पंचवर्षीय योजनाओं का अनुमोदन करने वाला सर्वोच्च निकाय है। – राष्ट्रीय विकास परिषद्
  36. नया पूँजी निर्गम रखा जाता है । – प्राथमिक बाजार में
  37. यदि आय के उच्च स्तर पर कर की दर बढ़ जाए, तो कहा जाता है – आरोही कर
  38. किसी अर्थव्यवस्था में पूँजी-निर्माण निर्भर करता है – कुल बचत पर
  39. भारत में एक रुपये के नोट तथा सिक्के और छोटे सिक्के जारी किए जाते हैं। – भारत सरकार द्वारा
  40. किसकी आयु निर्धारित करने के लिए कार्बन डेटिंग विधि प्रयोग की जाती है। – जीवाश्म
  41. सौरमण्डल का सबसे गर्म ग्रह है – शुक्र  Best One Liner GK for all competitive exam
  42. भारत का योजना आयोग निकाय है – एक अतिरिक्त सांविधिक निकाय
  43. बाजार में बिकने वाला मानक 18 कैरेट सोना होता है – 18 भाग सोना और 6 भाग अन्य धातु
  44. उस अमेरिकी अन्तरिक्ष यान का नाम क्या था, जिसका अन्तरिक्ष में विस्फोट हो जाने के कारण अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चावला की मृत्यु हो गई थी – कोलम्बिया
  45. M.R.I. का पूरा रूप है – मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग
  46. अंगकोरवाट मन्दिर स्थित है – कम्बोडिया में
  47. ‘थॉमस कप’ किस खेल से सम्बन्धित है । – बैडमिन्टन
  48. भारत लौह-अयस्क का निर्यात मुख्यत: करता है – जापान को
  49. प्रसिद्ध काव्य ‘गीत-गोविन्द’ के रचयिता है – जयदेव
  50. भारतीय संविधान को अपनाया गया था – 26 नवम्बर, 1949 को
  51. रीचार्जेबल सेल में सेल के भीतर ऊर्जा भण्डारित होती है – रासायनिक ऊर्जा
  52. भारतीय संविधान में कुल अनुसूचियाँ हैं – बारह (12)
  53. अर्थशास्त्र में उत्पादन का क्या अर्थ है – उपयोगिता सर्जन
  54. मुद्रास्फीति होती है, जब समस्त पूर्ति – समस्त माँग से कम हो
  55. ‘गोल्डन हैंडशेक योजना’ का सम्बन्ध किससे है – स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से
  56. जब किसी देश में निवेशकों की बड़ी संख्या अशांत आर्थिक परिस्थितियों के कारण अपने निवेश दूसरी जगह अन्तरित कर देते हैं, तो उसे क्या कहते हैं – पूँजी का पलायन  Best One Liner GK for all competitive exam

    Best One Liner GK for all competitive exam
    Best One Liner GK for all competitive exam
  57. ‘बैंक दर’ में कमी का ऋण की उपलब्धता पर क्या प्रभाव पड़ेगा – ऋण बढ़ जाएगा
  58. सरकार की भागीदारी और नियोजन द्वारा निर्देशित बाजार तन्त्र के माध्यम से चलने वाली अर्थव्यवस्था को क्या कहते हैं – मिश्रित अर्थव्यवस्था  Best One Liner GK for all competitive exam
  59. अर्थशास्त्र में ‘ग्रेशम नियम’ का सम्बन्ध किससे है – मुद्रा के संचालन से
  60. भारत में सबसे पुराना मजदूर संघ संगठन है – अखिल भारतीय मजदूर संघ कांग्रेस (AITUC)
  61. एक वर्ष तक राजस्व एकत्र करने का प्रस्ताव सरकार किस विधेयक द्वारा करती है – वित्त विधेयक
  62. “विश्व बैंक’ का एक अन्य नाम है – अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण तथा विकास बैंक (IBRD)
  63. ऑटोमोबाइल वाहनों द्वारा निष्कासित मुख्य नुकसानदेह गैस जिससे वायु प्रदूषण होता है, वह है – कार्बन मोनो ऑक्साइड
  64. शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एस. सी.ओ.) में जो देश शामिल है। – चीन, रूस, कजाकिस्तान, उज्वेकिस्तान, ताजिकस्तान और किरगिजस्तान।
  65. भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ‘वृद्धि की हिन्दू दर’ पद बताया था – राजकृष्ण ने।
  66. बंगाल की खाड़ी में 25 युद्धपोतों के छ:-दिवसीय संयुक्त नौसेनिक अभ्यास ‘मालाबार 07’ में भाग लिया था – भारत, यू.एस., जापान, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया ने
  67. रक्त में प्रतिस्कंदन (Anti-coagulant) पदार्थ है – हेपैरिन
  68. ‘बद्रीनाथ धाम’ स्थित है – चमोली में    Best One Liner GK for all competitive exam
  69. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है। – चांदनी चौक (दिल्ली)
  70. भारत में सबसे अधिक साक्षर संघ राज्य क्षेत्र है – लक्षद्वीप
  71. भारत की सबसे लम्बी सुरंग, जवाहर टनल स्थित है – जम्मू और कश्मीर में
  72. तेभागा कृषक आन्दोलन हुआ था – बंगाल में
  73. कम्प्यूटर वाइरस होता है । – एक विशेष प्रकार का कम्प्यूटर प्रोग्राम
  74.  ब्रिटिश साम्राज्यवाद के दौरान ‘भारत का आर्थिक अपवाह’ का सिद्धान्त प्रस्तुत किया था – दादाभाई नौरोजी ने
  75. दलहनी पौधों की जड़ों में उपस्थित सूक्ष्म जीवों द्वारा वायुमण्डल की किस गैस का प्रयोग किया जाता है – नाइट्रोजन
  76. सभी सूक्ष्म जीवों में सबसे अधिक अनुकूलनशील (Adaptable) और विविधतापूर्ण (Versatile) – बैक्टीरिया (Bacteria)
  77. आहारनाल के भीतर देखने के लिए प्रयुक्त प्रकाशिक (Optical) यन्त्र को कहते हैं  – अन्तर्दशी (Endoscope)
  78. संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों और राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा चुनाव किया जाता है – राष्ट्रपति का
  79. रक्त में शर्करा का स्तर किस बीमारी में बढ़ जाता है – डायबिटीज मेलिटस
  80. हीरा और ग्रेफाइट है । – अपररूप (Allotropes)
  81. मृदा की उर्वरता बनाए रखने के लिए भिन्न-भिन्न फसलों को क्रम में उगाने की प्रक्रिया को कहते हैं – सस्यावर्तन (Rotation of crops)  
  82. किस कृषि को ‘काटो और जलाओ कृषि’ का नाम दिया गया है  स्थानान्तरीय (Shifting) कृषि (झूम कृषि) को    Best One Liner GK for all competitive exam
  83.  संसार में सबसे पहला क्लोनित प्राणी था – डॉली (भेड़)
  84. यकृतशोथ (Hepatitis) रोग है – विषाणुजनित रोग
  85. ब्रिटेन में मानव क्लोनिंग की अनुमति है – अनुसन्धान के लिए
  86. अन्तर्राष्ट्रीय परिषद् का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है। – अनुच्छेद-263
  87. उपन्यास ‘देवदास’ के लेखक हैं – शरत्चन्द्र चट्टोपाध्याय
  88. ‘इन्दिरा गांधी कप’ का सम्बन्ध किस खेल से है – मुक्केबाजी
  89. PSLV का पूरा रूप है – Polar Satellite Launch Vehicle
  90. भारतीय रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया था – 1949 ई. में
  91. भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ० एन० पी० जे० अब्दुल कलाम को प्रतिष्ठित भारत रत्न का सम्मान मिला था । – 1997 ई. में
  92. खाद्य और कृषि संगठन (FAO) का मुख्यालय स्थित है – रोम में
  93. जापान की संसद को कहते हैं – डायट    Best One Liner GK for all competitive exam
  94. अपना अन्तिम लक्ष्य ‘हर आँख से हर आँसू पोंछ देना’ घोषित किया था – गांधीजी ने
  95. लोकसभा के लिए पहले मध्यावधि चुनाव हुए थे – 1977 ई. में
  96. ‘सम्पूर्ण क्रान्ति’ की संकल्पना दी थी। – जयप्रकाश नारायण ने

    Best One Liner GK for all competitive exam
    Best One Liner GK for all competitive exam    Best One Liner GK for all competitive exam
  97. कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित टिनिटी कॉलेज का अध्यक्ष बनने वाला पहला एशियाई है –अमर्त्य सेन
  98. वायुमण्डल में जलवाष्प की मात्रा प्रतिशत अधिकतम है – 3 से 4 प्रतिशत
  99. भारत सरकार ने पहली राष्ट्रीय पवन नीति जारी की थी – 1952 ई. में
  100. मुख्य मत्स्यन क्षेत्र पाए जाते हैं – उत्तरी गोलार्द्ध में
  101. भारत के किस राज्य का अधिकतम लिंग अनुपात है – केरल
  102. ईडन गार्डन (कोलकाता) सम्बन्धित है। – क्रिकेट से
  103. भूकम्प विज्ञानियों (Seismologists) द्वारा पता लगाया गया सुनामी का कारण है – महासागर में न्यून दाब द्रोणी (Trough) ।    Best One Liner GK for all competitive exam
  104. अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंटों के इतिहास में अब तक भारत द्वारा बनाए गए गोलों की अधिकतम संख्या लॉस एंजिल्स में 1932 ई. के ओलम्पिक्स में थी, जब उसने यू. एस. ए. को पराजित किया था – 24-1 से
  105. ‘ऑरेन्ज क्रान्ति’ सम्बन्धित है – यूक्रेन से
  106. ओलम्पिक खेलों का आयोजन कितने समय अन्तराल से किया जाता है – चार वर्ष के अन्तराल से

READ MORE:- IMPORTANT ONE LINER GK QUESTIONS mppsc,ssc for 2021-22

Leave a Comment