IMPORTANT ONE LINER GK QUESTIONS
नमस्कार दोस्तो, targetforstudy पर आप सभी का स्वागत है ! आज की हमारी यह पोस्ट सामान्य ज्ञान पर आधारित है ! इस पोस्ट में हम आपको IMPORTANT ONE LINER GK QUESTIONS की जानकारी उपलब्ध कराऐंगे , जोकि आपको आने वाली all competitive exam जैसे – mppsc,ssc,bank,railway and other competition exam में ली जाने वाली सभी परीक्षाओं में काम आयेगी ! दोस्तो ये पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण हैं , इसमें सभी विषय के प्रश्न उत्तर सम्मिलित हैं जो आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगे ! इसे अच्छे से पढिये ! All The Best !
- अकबर के दरबार में सबसे प्रसिद्ध संगीतकार तानसेन का मूल नाम था – रामतनु पाण्डे
- संसद की किसी भी सदन के दो सत्रों के बीच अन्तराल की अधिकतम अवधि होनी चाहिए – छ: महीने
- एलोरा में गुफाएँ और शैलकृत मन्दिर हैं – हिन्दू, बौद्ध और जैन
- भारतीय संविधान की उद्देशिका में परिवर्तन किए गए थे – 42वाँ संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा
- “स्वाद का वास्तविक स्थान जिह्वा नहीं, बल्कि मन है” यह कथन है – महात्मा गांधी का
- यह विचार किसने विकसित किया था कि “साधन ही उद्देश्यों का औचित्य बताते है !” – महात्मा गांधी ने
- सुनील मित्तल प्रसिद्ध हैं – दूरसंचार उद्योग में
- कार्यपालिका और विधानमण्डल के बीच घनिष्ठ सम्बन्ध किस शासन प्रणाली में निहित है – अध्यक्षात्मक प्रणाली
- FA.O. का पूर्ण रूप है – फूड एण्ड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन
- विशालतम स्थलचर वन्य प्राणी है – अफ्रीकी हाथी
- विज्ञापन पंक्ति ‘एक्सप्रेस यूअरसेल्फ’ किस ब्राण्ड/कम्पनी से सम्बन्धित है – एयरटेल
- पुस्तक ‘टू लाइव्ज’ लिखी है – विक्रम सेठ ने IMPORTANT ONE LINER GK QUESTIONS
- सुनीता नारायण ने किस क्षेत्र में विशेष कार्य किये हैं – पर्यावरण विज्ञान में
- ‘विदाउट फियर ऑफ फेवर’ के लेखक हैं – एन. संजीव रेड्डी
- मोबाइल फोनों में प्रयुक्त ‘CDMA’ प्रौद्योगिकी है। – कोड डिविजन मल्टिपल एक्सेस
- टिहरी जल-विद्युत् परिसर स्थित है – उत्तराखण्ड में
- CTBT का पूरा रूप है – कॉम्प्रिहेंसिव टेस्ट बैन ट्रीटी
- पुस्तक ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रन’ लिखी है – सलमान रुश्दी ने
- भारतीय संविधान के किस भाग में भारत को एक कल्याणकारी राज्य के रूप में स्थापित करने की बात कही गई है – राज्य नीति के निदेशक सिद्धान्त (संविधान के भाग-IV) में
- भारतीय संविधान में अल्पसंख्यक का दर्जा है । – कुल जनसंख्या के साथ उस वर्ग की जनसंख्या के अनुपात के आधार पर IMPORTANT ONE LINER GK QUESTIONS
- उच्चतम न्यायालय के न्यायिक पुनरीक्षण’ कार्य का अर्थ है – कानूनों की सांवैधानिक वैधता का परीक्षण
- संसद में आधिकारिक विपक्षी समूह के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए उसके सदस्य होने चाहिए – कुल सदस्य संख्या का 1/10 भाग
- फासिस्टवाद की विचारधारा विकसित हुई थी – इटली में
- लोहे का शुद्धतम रूप है – पिटवाँ लोहा
- पैराफिन मोम है – पेट्रोलियम मोम
- बैटरी में ऊर्जा का रूपान्तरण होता है – रासायनिक ऊर्जा का वैद्यत ऊर्जा में
- सिकन्दर महान् का शिक्षक था – अरस्तू
- अशोक ने तृतीय बौद्ध परिषद् बुलाई थी – पाटलिपुत्र में
- बिना दुर्ग के एकमात्र सिन्धु नगर था – चन्हूदड़ो
- भारत के नियंत्रक एवं महालेखा-परीक्षक की नियुक्ति की अवधि है – 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो
- लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु है – 25 वर्ष
- ‘द्वन्द्व न्याय’ (Dialectics) शब्द संकेत करता है – सैद्धान्तिक संघर्ष का
- हमारे राष्ट्रीय झण्डे के मध्य में बने ‘धर्म-चक्र’ का रंग है – नेवी ब्लू
- आदमी ने सबसे पहले किस धातु का प्रयोग किया था – ताँबा
- युक्ति जो AC को DC में परिवर्तित कर देती है। – दिष्टकारी IMPORTANT ONE LINER GK QUESTIONS
- क्या कारण है कि तेल की बूंद पानी पर फैल जाती है – क्योंकि तेल का पृष्ठ-तनाव पानी से बहुत कम होता है।
- खतरे के सिग्नल प्रायः लाल क्यों होते हैं – क्योंकि लाल प्रकाश का तरंगदैर्घ्य अधिकतम होता है
- मानव का सामान्य रक्त शुगर स्तर होता है – 120-150 मिग्रा./डेसी ली.
- प्लिमसोल लाइन सन्दर्भ रेखा होती है – जहाज में
- धातुएँ क्यों सुचालक होती हैं – उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं IMPORTANT ONE LINER GK QUESTIONS
- ‘अन्तरिक्ष यान में अन्तरिक्ष यात्री को आकाश दिखाई देता है – काला
- उकाई परियोजना स्थित है – गुजरात में
- कोच्चि पत्तन भारत के किस तट पर स्थित है – पश्चिमी तट
- यू. एस. ए. की राजधानी वाशिंगटन डी. सी. स्थित है – पोटोमैक नदी के किनारे
- नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाला भारतीय मूल का जीव विज्ञानी था। – हरगोविन्द खुराना
- एकाधिकारी प्रतियोगिता की एक अनिवार्य शर्त है – उत्पाद विभेदीकरण
- भारत-पाक शान्ति के प्रयासों के अन्तर्गत विश्वास पैदा करने के उपायों के एक अंग के रूप में भारत और पाकिस्तान के किन दो स्थानों को रेल से जोड़ा गया है – मुनाबो और खोकरापार
- ‘इण्डिका’ का लेखक था – मेगस्थनीज IMPORTANT ONE LINER GK QUESTIONS
- मुगल काल के दौरान एक विदेशी यात्री भारत आया था तथा उसने एक विशेषज्ञ के रूप में तख्ते ताउस (मयूर सिंहासन) का वर्णन किया, उसका नाम था – ट्रैवर्नियर
- ‘चरक’ किसके दरबार में प्रसिद्ध चिकित्सक था – कनिष्क
- महाराष्ट्र का महानतम भक्ति कवि था । – नामदेव
- वह विटामिन जिसकी कमी के कारण मसूड़ों से रक्त आता है और दाँत हिलने लगते – विटामिन-सी
- अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय है – हेग में IMPORTANT ONE LINER GK QUESTIONS
- उच्चतम न्यायालय द्वारा परमादेश जारी किया जा सकता है। – किसी अधिकारी को सरकारी कर्तव्य निभाने के लिए
- ‘डार्विन फिचिज’ का प्रयोग किस समूह के लिए किया जाता है – पक्षियों के लिए
- वह व्यक्ति कौन है जिसने एक महत्त्वपूर्ण नैदानिक यंत्र के रूप में एम.आर.आई. के विकास में सहायता की और उसके लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया – सिडनी ब्रेनर
- किस ई.सन् में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सार्वभौमिक मानव अधिकार घोषणा को अंगीकार किया था । – 1948 ई.में
- क्रिकेट पिच पर पोपिंग क्रीज और स्टम्प के बीच की दूरी होती है – 4 फीट
- दिल्ली में केन्द्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खण्डों का वास्तुविद् कौन था । – हर्बर्ट बेकर्स
- जन्म के बाद मानव में किस ऊतक में कोई कोशिका विभाजन नहीं होता – तंत्रिका
- अध्यक्षात्मक सरकार के काम करने का सिद्धांत है – शक्तियों का पृथक्करण
- ‘टेली टेक्स्ट’ कहते हैं – समाचारों और सूचना की विषय-वस्तु को टी.वी. के पर्दे पर फ्लैश करना
- किस कारण मेघाछन्न रात की अपेक्षा निर्मल रात अधिक ठण्डी होती है – विकिरण के कारण
- किसी कमरे के एक कोने में सेंट की खुली शीशी रख देने से उसकी खुशबू कमरे के सभी भागों में फैल जाती है, ऐसा किस अवस्था में होता है – विसरण IMPORTANT ONE LINER GK QUESTIONS
- संवहनी वर्षा होती है – विषुवतीय क्षेत्र में
- शरीर का वह अंग जो कभी विश्राम नहीं करता। – हृदय
- रॉयल सोसाइटी ऑफ लंदन का प्रथम भारतीय ‘फैलो’ था – ए.सी. वाडिया
- ‘निक्षेप सेवाओं’ से अभिप्राय है । – प्रतिभूतियों के सुरक्षित रख-रखाव के लिए एक एजेंसी
- अजन्ता चित्रकारी की विषय-वस्तु सम्बन्धित है – बौद्ध धर्म से
- किस वजह से ‘समापक बीजों के आयात पर प्रतिबंध लगाया था – इन बीजों में आनुवंशिक रूप से वे गुणधर्म होते हैं जिनसे आगे और बीज पैदा नहीं हो सकते
- भारत में सबसे पुरानी पर्वत श्रेणी है – अरावली IMPORTANT ONE LINER GK QUESTIONS
- विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) की सुविधा उपलब्ध है – अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई एम एफ) में
- प्रसिद्ध ‘हापुस’ आम का मूल स्थान है – रत्नागिरि
- किसके द्वारा जीवाणुओं तथा विषाणुओं (वाइरस) की संरचना देखी जा सकती है – इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी से
- आँख का वह कौन-सा भाग है जिसमें वर्णक होता है जो किसी व्यक्ति की आँखों का रंग निश्चित करता है – रंजक पटल (कोरॉइड)
- सिंहभूम प्रसिद्ध है – लौह हेतु IMPORTANT ONE LINER GK QUESTIONS
- ‘देवनाम पियादशी’ नाम था – मौर्य राजा अशोक का
- भारत किस गोलार्द्ध में स्थित है – उत्तरी और पूर्वी गोलार्द्ध
- वन अनुसंधान संस्थान स्थित है – देहरादून में
- वह प्रथम राष्ट्रीय (नेशनल) पार्क जिसे भारत में स्थापित किया गया – जिम कार्बेट नेशनल पार्क
- किसी देश का जीवन-स्तर जाना जाता है – प्रति व्यक्ति आय से
- ‘कोर्ट एण्ड देयर जजमेंट्स’ पुस्तक के लेखक हैं – अरुण शौरी
- भारत का राष्ट्रपति भवन स्थित है – रायसीना पहाड़ी पर
- भारतीय भू-सर्वेक्षण ने भारत के अधिकांश क्रोमाइट का पता लगाया – कटक में
- एशिया की पहली भूमिगत जल-विद्युत् परियोजना भारत के किस राज्य में स्थित है – हिमाचल प्रदेश
- प्रकाश-संश्लेषण के समय निकलने वाली गैस का नाम है – ऑक्सीजन
- ‘एमनियोसेन्टेसिस’ नाम है – गर्भ में शिशुओं का पता लगाने का
- मनुष्य की जीभ का क्षेत्र जिसमें कड़वाहट की संवेदना सीमित रहती है – पिछला भाग
- राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों के अनुसार किन बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देने की आशा की जाती है – 14 वर्ष तक की आयु के IMPORTANT ONE LINER GK QUESTIONS
- संसद और विधान सभाओं की विधायी ज्यादतियों (अतिरेक) की जाँच कैसे की जाती है – न्यायिक प्रस्ताव द्वारा
- भारत का सबसे कम उम्र का ग्रैण्ड-मास्टर बना – पण्डलया हरिकृष्णा
- भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्राएँ चलाने वाले शासक थे – भारतीय-यूनानी
- हम्पी, तिरूवनमलै, चिदम्बरम, श्रीरंगम, तिरूपति आदि में मन्दिरों के सामने की ओर बने हुए ‘रायगोपुरम्’ का निर्माता था – कृष्णदेव राय
- दूध के दही के रूप में जमने का कारण है – लैक्टोबैसिलस
- माइक्रोचिप का आविष्कार करने के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया – जैक सेंट क्लेयर किलवी
- फेबियनवाद का घनिष्ठ सम्बन्ध है – प्रजातांत्रिक समाजवाद से
- सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण गैर-प्रशुल्क (Non-tariff) व्यापार अवरोधक (Bariers) हैं – नियतांश
- प्रचालन अधिशेष उत्पन्न होता है । – उद्यम क्षेत्रक में IMPORTANT ONE LINER GK QUESTIONS
- पृथ्वी पर पड़ने वाले वायुमण्डलीय दाब का कारण है – गुरुत्वाकर्षण
- भारत की सबसे बड़ी सिंचाई नहर का नाम है – इन्दिरा गांधी नहर
- वैदिक गणित का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण ग्रंथ है – शुल्वसूत्र
- बांडुंग सम्मेलन किस आन्दोलन से सम्बन्धित था – गुटनिरपेक्ष आन्दोलन
- वह वंश जिसके शासकों ने ब्राह्मणों तथा बौद्ध-भिक्षुओं को करमुक्त ग्राम देने की प्रथा प्रारम्भ की थी – सातवाहन
- द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किस भारतीय महिला ने किया था – सरोजिनी नायडू
- ‘कम्पनी ऑफ विमेन’ के लेखक है – खुशवंत सिंह
- ऑप्टिकल फाइबर का आविष्कार किया था – टी. एच. मइमाह ने
- नाबार्ड (NABARD) का प्रमुख कार्य है – पुनर्वित्तीय संस्था के रूप में काम करना
- ‘ओबरा’ प्रसिद्ध है – एक ऊष्मीय शक्ति केन्द्र के रूप में
- पारिस्थितिक संतुलन हेतु भारत के वन क्षेत्र कितने अनुपात में होने चाहिए – 33.3 प्रतिशत
- उत्तरी गोलार्द्ध के दायें पवनों का विक्षेपण किसके द्वारा होता है – पृथ्वी के घूर्णन द्वारा
- ‘ग्रैंड कैनियन’ कहाँ स्थित है – कोलोराडो नदी में IMPORTANT ONE LINER GK QUESTIONS
- ‘सवाना’ की वृद्धि के लिए कौन-सी जलवायु आदर्श मानी जाती है – लम्बी शुष्क ऋतु वाली उष्णार्द्र जलवायु
- पृथ्वी पर अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी कहाँ पाए जाते हैं – प्रशांत महासागर में
- भारत की प्रसिद्ध लैगून झील कौन-सी है। – चिल्का झील
- आँख में वर्णदर्शन (कलर विजन) किसकी मौजूदगी से प्रभावित होता है – शंकु
- ऐस्बेस्टॉम द्वारा कौन-सा रोग फैलता है – वातस्फीति
- अनाज के परिरक्षण के लिए सामान्यतः किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है। – सोडियम बेंजोएट
- कीटों द्वारा परागित फूलों के परागकण कैसे होते हैं – रूक्ष और चिपचिपे IMPORTANT ONE LINER GK QUESTIONS
- 1950 ई. से विश्व व्यापार में भारत की भागीदारी कैसी रही है – मिश्रित प्रवृत्ति वाली
- लाभ-अलाभ स्थिति का उत्पादन वह उत्पादन होता है, जिसमें – उत्पादक कुल लागत की वसूली कर सकता है
- सर्विस सहकारी समिति का अभिप्राय है । – विपणन समिति
- एक वित्तीय प्रपत्र को ‘मूल प्रतिभूति’ कब कहा जाता है। – यदि वह भारत सरकार की देयता प्रदर्शित करता हो
- विश्व बैंक द्वारा दिए गए संरचनात्मक समायोजन ऋण किस लिए होते हैं – पूँजी-प्रधान उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए
- प्रायद्वीपीय प्रदेश का सबसे बड़ा नदी तन्त्र है – गोदावरी
- ऐसा प्रतीत होता है कि रात में भिन्न-भिन्न समयों पर नक्षत्र अपनी स्थिति बदलते रहते हैं, क्योंकि – पृथ्वी सूर्य के गिर्द परिक्रमण करती है IMPORTANT ONE LINER GK QUESTIONS
- नगर जिसको पूर्व का बोस्टन’ कहा जाता है – अहमदाबाद
- सार्वजनिक क्षेत्र की ‘नेपा न्यूजप्रिंट फैक्ट्री’ स्थित है। – मध्य प्रदेश में
- किस तोमर शासक को दिल्ली शहर को स्थापित करने का श्रेय प्राप्त है – अनंगपाल
- भारत का सर्वोत्तम प्राकृतिक पत्तन है। – कोचीन IMPORTANT ONE LINER GK QUESTIONS
- अन्तर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान स्थित है – फिलीपीन्स में
- पश्चिमी घाटों और पूर्वी घाटों का मिलन स्थल है – नीलगिरि पहाड़ियाँ
- पश्मीना नाम की ऊन किससे प्राप्त की जाती है – भेड़ से
- बिजली के बल्ब से वायु को पूरी तरह निकाल दिया जाता है, ताकि – टंग्स्टन फिलामेंट का ऑक्सीकरण न हो
- पंकिल जल का शुद्धिकरण फिटकरी से होता है – स्कन्दन के कारण
- खरीददारी के उद्देश्य से कैरी बैग बनाने के लिए प्रयुक्त सामग्री बहुलक होता है – एथिलीन का
- ग्रीन हाउस प्रभाव वायुमण्डल की किस गैस का स्तर बढ़ने से पैदा होता है – कार्बन डाइ-ऑक्साइड
- वायु में ध्वनि का वेग परिवर्तित नहीं होता – वायु के दाब में परिवर्तन के साथ
- आँख के रोगों में निकट दृष्टि दोष को कहते हैं – मायोपिया IMPORTANT ONE LINER GK QUESTIONS
- वर्षा जल की गिरती हुई बूँद की आकृति गोल होती है – पृष्ठ तनाव के कारण
- किसी दण्ड के चुम्बकन की प्रक्रिया में – दण्ड का पूरा आयतन चुम्बकित होता है
- परमाणु रिएक्टरों में प्रयुक्त यूरेनियम का आइसोटोप है – U235
- चुकन्दर और ईख से रस निकाल लेने के बाद बचे अवशेष को कहते हैं – खोई (Bagasse)
- HYV का पूर्ण रूप है – High Yielding Variety
- एक्वा रेजिया में सान्द्र नाइट्रिक एसिड और सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक एसिड का अनुपात होता है – 1:3
- ‘पृथ्वीराज रासो’ किस भाषा में रचित है – अवधी भाषा
- गैस का घनत्व अधिकतम होता है – कम तापमान, उच्च दाब पर
- एक्स-किरणों की खोज की थी – रोएण्टजन ने IMPORTANT ONE LINER GK QUESTIONS
- पीतल (Brass) एलॉय है – ताम्र और जिंक का
- 5% जल वाले एथेनॉल को कहते हैं। – परिशोधित स्पिरिट
- मोमबत्ती मिश्रण होता है – पैराफिन मोम और स्टिऐरिक एसिड का
- मधुमक्खी पालन को कहते हैं । – ऐपिकल्चर
दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
READ MORE :- Gk top 100 important questions ssc special part – 3