Table of Contents
Vayu mandal Parvat aur Chattan
Atmosphere mountain and rock
वायुमंडल पर्वत और चट्टान
Vayu mandal Parvat aur Chattan
- भू-धरातल से ऊपर की ओर वायुमंडल की विभिन्न परतों का सही क्रम है :- क्षोभमंडल,समतापमण्डल, मध्यमण्डल,आयनमण्डल
- वायुमंडल की सबसे निचली परत कहलाती है :- मध्यमण्डल (मेसोस्फियर) ।
- बादल किस मंडल में अवतरित होता है? – समताप मंडल
- क्षोभमंडल, ओजोनमंडल, समताप मंडल और बढ़िमंडल में सबसे अधिक ओजोन कहाँ पाया जाता है?-ओजोन मंडल
- ‘आइसोबार’ रेखाएँ किन स्थानों को आपस में जोड़ती – बराबर दाब वाले
- बवण्डर क्या है? – अतिन्यून दाब केन्द्र
Vayu mandal Parvat aur Chattan
- ओजोन परत वायुमंडल के किस मंडल में पाया जाता है? –समताप मंडल
- विली-विली है :- उत्तर-पश्चिम ऑस्ट्रेलिया का उष्णकटि-बंधीय चक्रवात
- पृथ्वी के धरातल से ऊपर की ओर वायुमण्डल के विभिन्न स्तरों का सही अनुक्रम है : – क्षोभमंडल, समतापमंडल, मध्यमंडल, आयनमंडल
- ये बड़ी शक्ति और स्थिरता से बहती हैं, इनकी दिशा सामान्य तौर पर दक्षिणी गोलार्द्ध में उत्तर-पश्चिम से पूर्व की ओर होती हैं और मेघाच्छन्न आकाश, वर्षा और खराब मौसम इनके साथ सामान्य तौर पर संबंधित रहते हैं ये तथ्य किसके बारे में सही हैं? – ‘तूफानी चालीसा’ (Roaring Forties) के बारे में
- दीर्घ रेडियो तरंगें पृथ्वी की किस सतह से परावतर्तित होती हैं: – आयनमंडल
- उच्च दाबक्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली पवनें होती हैं:- व्यापारिक पवनें
- वायुमंडल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत – नाइट्रोजन
- टार्नेडो बहुत प्रबल उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात है जो उठते हैं : – कैरीबियन सागर में
- ओजोन पर्त अवस्थित है : –समताप मंडल में
Vayu mandal Parvat aur Chattan
- सही कथन है : – जलवाष्य निचले वायुमंडल की अति परिवर्ती गैस है, शीत कटिबंध उभय गोलार्डों में ध्रुवामवृत्त एवं ध्रुवों के बीच उपस्थित हैंऔर जेट वायुधाराएँ अत्यधिक ऊँचाई की हवाएँ हैं जो धरातलीय मौसमी दशाओं को प्रभावित करती हैं।
- वायुमंडल में दैनिक मौसम परिवर्तन किसके कारण होते हैं ?- क्षोभ मंडल
- ध्रुवीय क्षेत्रों में चलने वाली अति प्रबल एवं बर्फीली पवनों को कहा जाता है : – बर्फानी तूफान
- टॉरनेडो चक्रवात, बड़े मॉनसून का अचानक आ जाना, मॉनसूनी वीचि (सर्ज) और प्रति चक्रवात में से किससे मेल खाता है? –चक्रवात Vayu mandal Parvat aur Chattan
- मिटीरियोलॉजी अध्ययन है : – मौसम का
- मॉनसून (Winds) हवाएँ हैं : – स्थानीय पवन
- गरजने वाला चालीसा (रोरिंग फोर्टीज) क्या है? – पछुवा पवनें
- ‘साइरस’ का क्या आशय है?– एक उच्च बादल
- वायु के दिए गए आयतन (घन मीटर) में जलवाष्प की मात्रा (ग्राम) को कहा जाता है – विशिष्ट आर्द्रता
- वातावरण की परत जो रेडियो तरंगों को वापस पृथ्वी पर परावर्तित करती है : –आयन मंडल
- हवाई जहाज प्रायः ……. में उड़ते हैं :- समताप मण्डल
- पक्षाभ, स्तरी कपासी, वर्षास्तरी और कपासी मेघ में से सबसे ऊँचा मेघ कौन-सा है? – पक्षाभ मेघ
- क्षोभमंडल वायुमंडल का सबसे तप्त भाग है क्योंकि – यह पृथ्वी के पृष्ठ से तप्त हो जाता है
- पृथ्वी की सतह के ठीक भूमध्य रेखा के ऊपर लगभग 16 किमी. ऊँचाई तक और ध्रुवों के ऊपर 8 कि.मी. तक वायुमंडल जोन को क्या कहा जाता – क्षोभ मंडल
Vayu mandal Parvat aur Chattan
- पृथ्वी के वायु मण्डल का सर्वाधिक घनत्व कहाँ पर होता है ? : – क्षोभमंडल (ट्रोपोस्फियर)
- वायुमंडल की उस परत का नाम बताएँ, जिसमें मौसम की सभी परिघटनाएँ होती हैं ? – क्षोभमंडल
- ‘चक्रवात’ किस कारण से आता है ?- निम्न दाब
- वायु की क्षैतिज गति से होने वाले उष्मा के अंतरण को कहते हैं – चालन
- बादल वायुमंडल में तैरते हैं अपने – अल्प घनत्व के कारण
- धूम-कोहरा किसके संयोजन से बनता है? – धुआँ और कोहरा
- पृथ्वी से ऊपर के चार क्षेत्रों में से सबसे कम ऊँचाई किसकी है? – ट्रोपोस्फियर
- सही कथन है – प्रति 165 मीटर की चढ़ाई के साथ ताप में 1°C की कमी हो जाती है
- ला नीना, नीनो, मोडोकी, दक्षिण दोलन और एल नीनो में से कौन-सी घटना भूमंडलीय तापन से सम्बन्धित मानी जाती है? – नीनो मोडोकी Vayu mandal Parvat aur Chattan
- वायुमंडल में सबसे नीचे वाली परत है – क्षोभमंडल
- ओजोन महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह खतरनाक…. को अवशोषित कर लेते हैं : – पराबैंगनी विकिरण
- पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वायुमण्डलीय परत किस नाम से विदित है? – बहिर्मण्डल
- मेघों तथा उनसे सम्बद्ध मौसम घटना से मुक्त होता है। – समपातमंडल
- जेट वायुयान प्रायः उड़ते हैं। – मध्यमण्डल में
- आयनमंडल रेडियो तरंगों को पृथ्वी की ओर परावर्तित करता है जिसके फलस्वरूप हमारे लिए सम्भव होता है – बेतार संचार
- यदि पृथ्वी के वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड न हो, तो भूपृष्ठ का तापमान – वर्तमान से कम हो जाएगा
- किन पवनों को “प्रतिव्यापारिक पवन” कहा जाता – पश्चिमी पवन
- भूमंडलीय जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण है – वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में वृद्धि
- ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, जलवाष्प और कार्बन डाई ऑक्साइड में से किसके द्वारा, सूर्य तापन का एक भाग सोख लिया जाता है और पृथ्वी की विकरित ऊष्मा का संरक्षण भी किया जाता है ? – जल-वाष्प
- टायफून प्रायः आते हैं : – चीन और जापान के समुद्रों में Vayu mandal Parvat aur Chattan
- वायु के एक नियम आयतन (क्यूबिक मीटर) में जलवाष्प (गैसों) की मात्रा को क्या कहते हैं? – निरपेक्ष आर्द्रता
- पृथ्वी के वायुमंडल में कितनी ऊँचाई तक गैसों का आवरण है? – 200 किमी
- वायु में ऑक्सीजन का प्रतिशत लगभग कितना होता – 21%
- पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वातावरणीय परत को क्या कहते हैं? – बहिर्मंडल
- वातावरण की वह परत जो रेडियो तरंगों को परावर्तित करती है कौन सी है? –आयन मंडल
- चिनूक है : – उत्तरी अमेरिका में एक प्रकार की पवन
- पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वातावरणीय परत को क्या कहते हैं? –बहिर्मंडल
- ओजोन परत क्या अवशोषित करता है? – पराबैंगनी किरणें
- कौन-सी वातावरणीय गैसें ग्रीन हाउस गैसें होती – कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रस ऑक्साइड,जलवाष्य, मीथेन, क्लोरोफ्लोरोकार्बन Vayu mandal Parvat aur Chattan
- पादप गृह प्रभाव’ किसकी अत्यधिक मात्रा की ता उपस्थिति के कारण उत्पन्न होता है? – मीथेन
- पवनारेख क्या निरुपित करता है? – पवन प्रक्षोभ
- वायु में ऑक्सीजन का लगभग कितना प्रतिशत होता – 21%
- वायुमंडल में सर्वाधिक मात्रा में विद्यमान है। – नाइट्रोजन गैस
- ‘विलि-विलि’ का तात्पर्य है – ऑस्ट्रेलिया के पास का उष्ण प्रदेशीय चक्रवात
- वातावरण के ऊपरी भाग में ओजोन परत हमारी रक्षा करती है – अल्ट्रावॉयलेट किरणों से
- नीचे से ऊपर जाते हुए वायुमंडल में परतों का सही क्रम है – क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, आयनमण्डलऔर बहिर्मण्डल Vayu mandal Parvat aur Chattan
- उत्तरी गोलार्ध में दक्षिणावर्त हवाओं सहित उच्च दाब तंत्र है – एक प्रतिचक्रवात
- दक्षिण पश्चिम मॉनसून की अवधि के दौरान तमिलनाडु शुष्क रहता है – क्योंकि हवाएँ इस क्षेत्र में नहीं पहुँच पाती
- वायुमंडलीय दबाव को मापा जाता है – बैरोमीटर से
- बैरोमीटर का प्रयोग किया जाता है – वायुमंडलीय दाब मापने के लिए।
- ओजोन परत पाया जाता है – समताप मंडल में
- स्थाई पवनों का उदाहरण है – व्यापारिक पवनें
- बैरोमीटर में पारे का तल एकाएक गिरना प्रदर्शित करता है – तूफान का
- वायु की क्षैतिज गति से होने वाली ऊष्मा के अंतरण को कहते हैं – अभिवहन
- बादल वायुमंडल में तैरते हैं – अल्प घनत्व के कारण
- क्षोभमंडल की मोटाई बढ़ सकती है – गर्मी में
- सबसे हल्की गैस है – हाइड्रोजन
- एक ही समय गरजती धारा अनुभव करने वाली जगहों को जोड़ने वाली रेखाओं को कहा जाता है – आइसोब्रोन्ट
- पृथ्वी के वायुमंडल की परत रेडियो तरंगों को वापस पृथ्वी के पृष्ठ पर परावर्तित करती है – आयनमंडल
- वायुमंडल के वाह्यतम परत को कहा जाता है – एक्सोस्फियर
- वायुमंडल में चक्रवात को प्रदर्शित किया जाता है – चारों ओर उच्च दाब से घिरा केन्द्र में निम्न दाब
- समुद्र तल से ऊँचाई बढ़ने पर तापमान क्यों घटने लगता है – क्योंकि ऊपर के वायुमंडल पर पार्थिव विकिरग का क्रमशः कमअसर तथा ऊपर की वायुमंडल की कम सघनता के कारण
- ग्रीन-हाउस प्रभाव के कारण – पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है
- वायुदाब मापा जाता है – बैरोमीटर द्वारा Vayu mandal Parvat aur Chattan
- वायुमंडल में नाइट्रोजन की प्रतिशतता है – 78%
- पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वायुमंडल परत विदित है – बहिर्मंडल नाम से
- वातावरण में ओजोन परत का प्रभाव है – यह सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों को छानती है
पर्वत एवं चट्टान
Vayu mandal Parvat aur Chattan
- बेसाल्ट,ग्रेनाइट और ग्रेबो किस तरह के चट्टान है ? – आग्नेय चट्टान
- कायांतरित शैल है: -संगमरमर
- कोयला किस चट्टान में पाया जाता है? – कायांतरित चट्टान
- हिमालय, अरावली, नीलगिरी और सतपुड़ा में से सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला का चयन कीजिए : – अरावली
- तिब्बत के पठार की समुद्र तल से ऊँचाई है : – 4 किमी
- हिमालयी क्षेत्र की चट्टानें मुख्य रूप से हैं – प्लूटोनिक
- शिवालिक पहाड़ियाँ …………….. के बीच फैली हुई हैं। – पोतवार बेसिन एवं तिस्ता
- संगमरमर, कोयला, ग्रेनाइट और स्लेट में से कौन एक जैविक चट्टान है ? – कोयला
- पहाड़ की ऊँचाई से बर्फ पिघलने की क्रिया को कहते हैं? – ग्लेशियर
- विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर कहाँ स्थित है? – नेपाल
- यूरोप में आल्पस, उत्तरी अमेरिका में रॉकीज, दक्षिण अमेरिका में एण्डीज किसके उदाहरण हैं? – ब्लॉक पर्वत
- पृथ्वी के अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी……में पाये जाते हैं। – प्रशांत महासागर
- मखरैला (लेटेराइट) मिट्टी का विकास, किसका परिणाम होता है? – निथरन (लीचिंग)
- पश्चिम से पूर्व की ओर हिमालय का विस्तार कहाँ से कहाँ तक है? – सिंधु घाटी से लेकर दिहांग घाटी तक
- दोमट मृदा का रंग होता है : – पीत बभ्रु Vayu mandal Parvat aur Chattan
- निलंबी घाटी किसकी क्रिया द्वारा बनती है ? – हिमनद
- लैटेराइट मिट्टी उस क्षेत्र में पाई जाती है जिसमें: – उच्च तापमान और भारी वर्षा होती है
- बेसाल्टी लावा कहाँ पाया जाता है ? – दक्कन ट्रैप में
- लंबे घास वाली प्रेयरी वनस्पति के नीचे पैदा होने वाली मृदा को कहते हैं ? –च!जेम मृदा
- शेल (shale) का कायांतरण किस शैल में होता है? –स्लेट
- मार्बल किसका कायांतरित रूप है ?—चूना पत्थर
- डोलोमाइट है : – अवसादी शैल
- ग्रेनाइट किस प्रकार का शैल है? –आग्नेय Vayu mandal Parvat aur Chattan
- पठार की स्थलाकृति आदर्श है। – जलविद्युत् के उत्पादन के लिए
- सही कथन है :– मैग्मा में गैस होती है किंतु लावा में नहीं
- लोएस, बेसाल्ट, ग्रेनाइट में से कौन-सा एक अवसादी शैल का उदाहरण है ? – लोएस
- माइका शैलों के कौन-से एक युग्म में पाया जाता – शिस्ट – नाइस
- पर्वतीय स्लोपों (hill slopes) पर मृदा अपरदन को किस प्रकार नियंत्रित किया जा सकता है ? – सोपान-कृषि
- पैसिफिक रिंग ऑफ फायर’ का संबंध है: – ज्वालामुखी और भूकंपों के साथ
- निलंबी घाटी साधारण रूप में पाई जाती है – हिमनदित क्षेत्रों में
- पूर्व वर्तमान चट्टानों के ढीले और टूटे भागों से जिन चट्टानों का निर्माण होता है, उन्हें क्या कहते हैं? –अवसादी चट्टानें
- कौन-सी चट्टानें (शैल), प्राणियों के खोल (कवच) और अस्थि-कंकाल से बनती हैं ? – चूना-प्रस्तर (लाइमस्टोन)
- अपनति (एन्टीक्लाइन) तथा अभिनति (सिन्क्लाइन) साधारणतः कहाँ पाए जाते हैं? – भ्रंशित क्षेत्रों में
- नाइस और मैफिक, नाइस और शिस्ट, शिस्ट और मैफिक और शिस्ट और चॉक में से कौन-सा कायांतरित शैल है? – शिस्ट और चॉक Vayu mandal Parvat aur Chattan
- ऊँचे क्षेत्रों में लैटेराइट मृदा की रचना होती है – अम्लीय
- पर्वतों के उन प्राकृतिक अंतरालों को क्या कहा जाता है जो मार्ग बन जाते हैं? – दर्रा
- पेट्रोलॉजी किसका अध्ययन है ? – चट्टान
- गॉडविन ऑस्टिन है एक – शिखर
- गुरुशिखर क्या है? – अरावली का उच्चतम शिखर
- जब ग्रेनाइट की चट्टानों का कायांतरण होता है, तो वे किसमें परिवर्तित हो जाती हैं? – नीस
- भूकंप का संबंध सामान्यतया किससे होता है ? – फॉल्ट
- किस हिमालयी चोटी को सागरमाथा भी कहते हैं? – माउंट एवरेस्ट
- बलुई पत्थर किसमें रूपांतरित हो जाता है? – क्वार्ट्स
- माउंट एवरेस्ट कहाँ स्थित है? – नेपाल में
Vayu mandal Parvat aur Chattan
- कोयला पाया जाता है – कायांतरित चट्टानों में
- कायांतरित शैल की उत्पत्ति होती है। – आग्नेय एवं अवसादी शैल दोनों से
- लावा निकलता है – ज्वालामुखी से
- स्टेलैक्टाइट्स तथा स्टैलेगमाइट्स है । – गुफाओं में प्राप्त चूने के जमाव
- पृथ्वी के नीचे शैल स्तरों का अचानक टूटना परिणामित होता है – भूकम्पों में
- शैलें जिसमें कोयला एवं पेट्रोलियम पाया जाता है – अवसादी
- मैग्मा जो पृथ्वी के क्रस्ट की सपाटी तक पहुंचता है और उसे घट्ट करता है उसे कहते हैं – लावा
- चट्टान की अपने में से पानी को बह जाने देने की क्षमता को कहते हैं – Permeability
- विश्व का द्वितीय सर्वोच्च शिखर है – गॉडवीन ऑस्टिन
- ज्वालामुखी पर्वत ‘माउन्ट सेंट हेलेना’ स्थित है – संयुक्त राज्य अमेरिका में
- बलुआ पत्थर (Sand stone) है – एक तलहटी चट्टान
- तोरा-बोरा की पहाड़ियाँ स्थित हैं – अफगानिस्तान मे Vayu mandal Parvat aur Chattan
- टेक्टोनिक परतों के खिसकने के कारण होता है – भूकम्प, ज्वालामुखी उद्गार, सामुद्रिक खाँई का बनना
Read more:-5000+ most important questions for geography part – 2